Data Entry Jobs क्या है कैसे Search करे Best Websites

Data Entry Jobs Kya Hai । Search Kaise Kare । Kam Kaise Paye । Hindi Data Entry Jobs Near Me। Part Time Work From Home Job । Best Websites Hindi Data
Data Entry Jobs Kya Hai Paise Kaise Kmaye India


Online Data Entry Jobs एक ऐसा काम है जो Internet पर बहुत ज्यादा Search किया जाता है और ऐसी Jobs अक्सर आपको अपने आस पास ही City में आसानी से मिल भी जाती है ऐसी किसी भी Jobs से आप Ghar Baithe ही आसानी से Paise कमा सकते है।

इसमें आपको किसी File या Docunment से Related काम करना होता है जिसके लिए आपको ज्यादा कुछ सीखने की जरूरत नहीं होती बस Computer चलाना आना चाहिए शायद इसलिए इस तरह की Jobs की Demand हमेशा रहती है 

लेकिन कई बार इन Data Entry Jobs के कारण बहुत से लोग Fraud का भी शिकार हो जाते है और Scam में फँस जाते है जिससे उनका Time Waste तो होता ही है साथ ही Paise का भी नुकसान होता है क्योंकि ऐसी Jobs लेने के लिए वो कुछ ना कुछ Charge दे देते है जो नही देना चाहिए 

अब ऐसे किसी Scam और Fake Data Entry Jobs से आप कैसे बच सकते है सही Data Entry Jobs कैसे ले सकते है और उन्हें कैसे कर
सकते है ऐसे Work से Paise कैसे कमाये इन सभी सवालो के बारे में हम इस Post में Details से बात करेंगे।

Data Entry Jobs क्या है 

Data Entry का सीधा मतलब है किसी Hard Copy या लिखित File को Digital Form में बदलना या उसे Online करना ।

अभी India Digital हो रहा है और जैसे जैसे सब कुछ Digital होगा तो सभी तरह का Data Online आयेगा और इस काम के लिए कुछ लोग भी चाहिए होंगे इसलिए Govt और Private Sector में इन Jobs की बहुत Demand है ।

इसमें आपको Data से Related काम करना होता है जैसे कोई Word File बनाना , किसी का Accounts बनाना, School Papers , Notes या Excel Sheet बनाना , Translation करना , Papers बनाना , Online Details भरना ।

यह काम आप Computer या Mobile के माध्यम से कर सकते हैं और घर बैठे ही Paise कमा सकते है इस तरह के Work में ज्यादा Time नही देना होता और आप दिन में 2-4 hrs काम करके भी 10000 से 15000 रुपए तक हर महीना आसानी से कमा सकते है 

किसी Students और Housewives के लिए तो ऐसी Jobs फायदेमंद रहती है क्योकि उनके पास दिन में करने को ज्यादा कुछ नही होता तो वो  ये काम करके Part Time में Money Earn कर सकते है ।

Data Entry Jobs योग्यता

वैसे तो इन Jobs को करने के लिए आपको कुछ Qualification नही चाहिए लेकिन फिर भी अगर सही तरीके से काम करना है तो आप में कम से कम ये वाली योग्यता तो होनी चाहिए 
  • आप कम से कम 12 वीं पास हो ।
  • आपकी Typing Speed अच्छी हो ।
  • आपके पास Computer या Mobile हो जिसमे Internet हो ।
  • आपको Basic Computer की जानकारी हो ।
  • हो सके तो कुछ Softwares जैसे MS Office खासकर Excel और Word की Knowledge हो।
  • भाषा और Grammer की जानकारी हो ।

Data Entry Jobs कैसे Search करे

वैसे इस तरह के Jobs बहुत सारे है क्योंकि सभी तरह का Data Online हो रहा है तो Files बनाने, Notes बनाने, Data Manage करने और उन्हें Online करने के लिए लगभग हर Company में चाहे वो Govt हो या फिर Private या फिर कोई Business हर जगह लोग चाहिए होते है 

तो ऐसे में आपको इस तरह की Jobs हर जगह नजर आ जायेगी लेकिन फिर भी आप Data Entry Jobs को Search करने के लिए नीचे बताए तरीके का इस्तेमाल कर सकते है 

# Online
# Offline

Online Data Entry Jobs

किसी भी तरह के Data Entry के Projects Online लेने का सबसे बढ़िया तरीका है Freelancing Websites । 

क्योंकि ऐसी किसी भी Sites पर बहुत से लोग जुड़े होते है जिससे आपको जरूरत से ज्यादा Work मिल जाता है और ये सब Trusted होती है तो आपके साथ इन पर कोई Scam होने के Chance भी बहुत कम होते है 

इसमें आप कुछ ऐसी Websites पर Register करते है जो Freelance Work Provide करवाती है आप ऐसी किसी भी Website पर अपना Profile बनाकर शुरुआत कर सकते है कुछ Famous Websites में Freelance , Guru, Fiverr आती है ज्यादा जानकारी के लिए आप Freelancing शुरू कैसे करे वाली Post देख सकते है 

Freelancing के जरिए आप कई तरह के Data Entry के Projects ले सकते है जिनमे Ebook बनाने से लेकर , Excel Sheet , Captcha Filling , PDF Files, Presentation जैसे Work कर सकते है 

आप Online कुछ Big Companies की Website पर जाकर उनसे Contact कर सकते है या फिर Social Media के जरिये भी बहुत सारे Projects ले सकते है शुरू में थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन आपको कोई ना कोई काम मिल जायेगा 

Offline Data Entry Work

अपने आस पास Data Entry का काम Search करने की लिए आप इस तरिके का इस्तेमाल कर सकते है इसमें आपको अपने City में या आस पास किसी School, Colleges, Coaching या Private Companies से Contact करना होता है ।

क्योकि इनके पास हमेशा कुछ ना कुछ Computer Work होता है जैसे Students के Records बनाना , Papers या Notes बनाना । तो ऐसे में आपको Data Entry के Projects मिल सकते है जिसे आप घर से या फिर इनके Office से कर सकते है। 

आप चाहो तो किसी Govt Office में Contact करके भी Projects ले सकते है क्योंकि यहां भी बहुत सी Files को Manage करना होता है और अधिकारी से वो काम नही होता तो आप वो काम कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके Network अच्छे होने चाहिए 

Data Entry Jobs Best Tips

ऐसी किसी भी Jobs को शुरू करने से पहले कुछ बातें है जिन पर आपको ध्यान देना चाहिए जिससे आपके साथ Scam ना हो 
  • इस तरह की Jobs में Fraud बहुत होता है तो किसी Trusted Website से ही Projects ले।
  • इस तरह के Work के लेने के लिए कभी भी किसी को Paise नही दे और कम से कम पहले तो ना ही दे ।
  • शुरुआत में ही पूरा Work ना करे थोड़ा बहुत करे और फिर जब आपको Payment मिल जाये तो ही आगे काम करे ।
  • शुरु में कम और छोटे Work ले और उसे Complete करे फिर Experience होने के बाद ज्यादा Projects ले सकते है 
ऐसी किसी भी Jobs में Fraud होने का Chance भी ज्यादा होता है और कुछ लोग इन Jobs के चक्कर में अपना Time और Paise भी गवा देते है तो ऐसी किसी भी जॉब्स को करने से पहले आप अच्छी तरह से Check जरूर कर ले की वो कोई Fraud नही है ।

Last Words

Data Entry Jobs में Career बनाने की उम्मीद कम है लेकिन आप इस काम को Part Time में कर सकते है या फिर आप ऐसी Jobs दुसरो को Provide करवाकर खुद का एक Data Entry Business शुरू कर सकते है और लोग कर भी रहे है 

तो उम्मीद है कि आपको Data Entry Jobs क्या है इसके बारे में समझ आ गया होगा अब अगर इससे Related आपका कोई सवाल है तो आप नीचे Comment कर सकते है 

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.