Swiggy , Zomato और Food Panda के बाद अब Paytm ने भी Online Food Order का Business शुरू कर दिया है और ये वो Industry है जो बहुत कम समय में ही ज्यादा Popular और Profitable हो गयी है।
Online Food Order Business में सबसे ज्यादा फायदा तो महिलाओ को है इससे वो अपने घर बैठे ही Free समय में आसानी से कुछ Extra Paise कमा सकती है
और साथ ही Food Professional और Restaurant को भी इसने Earning करने का एक बढ़िया Option दिया है जिससे वो कम समय में ज्यादा Customers तक पहुच सकते है और अब पहले की तरह ना तो जगह की Problem और ना ही Staff की ।
अगर आप भी उन लोगो में से है जो अच्छा खाना बना सकते है या फिर कोई Special Recipy आपको बनानी आती है तो आपको भी अपना Online Food Business शुरू करना चाहिए और Paise कमाना चाहिए ।
Swiggy, Zomato और Foodpanda पर Food Business शुरू करने के लिए लिए निचे दिए गए Steps को Follow कर सकते है
Food Or Khana Bechkar Paise Kaise Kmaye In India
हमारे यहाँ India में अक्सर कुछ महिलाओ के हाथ में जादू होता है जिससे वो किसी खास Recipy या Dish को इतना Tasty बनाती है की आप बस खाते रह जाते हो ।
अगर ऐसे ही किसी Dish को आप भी बनाना जानते हो या फिर किसी को जानते हो जो अच्छा खाना बना सके तो आप भी Online Food बेचकर अच्छे Paise और Name दोनों कमा सकते है ।
और ये काम आप अपने Free Time में आसानी से कर सकते है जिसके लिए आपको ना तो ज्यादा जगह और ना ही ज्यादा Investment की जरूरत है ।
अगर आप चाहो तो इस Business के लिए अपने घर की महिलाओ की Help भी ले सकते है और वैसे ये एक Growing और Demanding Business है क्योकि जो Youth और Working People घर से बाहर रहते है अक्सर उन्हें Tasty खाने की जरूरत होती है तो आप उन्हें अपना Customer बनाकर आसानी से Profit कमा सकते है ।
अब इस Business को शुरू कैसे करना है तो उसके लिए आपको इन Steps को Follow करना है. .....!!
1 Basic Taiyari
सबसे पहले तो आपको ये देखना है की आप किस नाम से अपना Business शुरू करेंगे जिससे आपका Customer के बीच एक Brand बन सके ।
फिर आपको अपना Menu Card तैयार करना है जो की कोई Single Dish या Variety भी हो सकती है आप Cake , Sbjee , Tiffin Service , Snakes , Deserts कुछ भी बना सकते है ।
फिर आपको आपका Supporting Staff देखना है जैसे की इस काम में आपकी Help कोन कोन करने वाला है और कहा पर Food बनाया जायेगा और क्या सामान चाहिये , Price क्या रहेगी ।
2 Online Food Delivery Website Par Register
जब आपकी Basic तैयारी हो जाये और आप Orders के लिए Ready हो तो फिर आपको किसी भी Food Website जैसे Swiggy , Zomato या Food Panda पर Register करना होगा जिसके लिए आप Online Food Website का Review पढ़ सकते है
किसी भी Website का Registration Process Same ही है तो आपको Food Websites पर जाकर Account अपने Restaurant के नाम से बनाना है और उस पर अपनी Basic Details जैसे नाम , Menu , Price , Opening Hours , Address Update करने है ।
Details Update करने के बाद अब आप Orders के लिए तैयार है और आप 2 और ज्यादा Websites पर भी Register कर सकते है जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा Orders मिल सके ।
3 Final Account Process Complete
जब आपका Account Ready हो जायेगा तो आपको कुछ Details दी जाएँगी जैसे Price से Related , Delivery Charges , Websites का Profit ये सब Confirm करने के बाद अब आप अपने पहले Order के लिए तैयार है ।
4 First Order Prepare krna
जब आप अपने पहले Order के लिए तैयार हो तो आपको Registered App पर अपनी Timing On करना है और Orders Check करना है जैसे ही कोई आपकी Dish Order करता है तो आपको उसका Notification मिलेगा ।
फिर आपको वो Dish 20 से 30 Minute में Ready करनी है तो उसके लिए आप Basic Taiyari पहले ही कर ले ।
जब Dish तैयार हो जायेगी तो Delivery Boy आपके घर पर आएगा और आपसे वो Order लेगा जिसका Payment आपके Account में Delivery करने के बाद Add हो जायेगा ।
5 Food Business Se Kitna Paise Kma Sakte Hai
वैसे तो इस से Earning आपकी Food Quality और Demand पर Depend करती है लेकिन आप चाहो तो इस Business से Normally Free Time में 1000 रुपये तक और Full टाइम में 3000 या और भी ज्यादा Daily आसानी से कमा सकते है ।
6 Case Study Food Business
ये एक Real Example है जहाँ में रहता हु वहाँ मेने एक Tiffin Service वाले को ये Method Suggest किया था ।
तो जहाँ वो पहले Normally 40 से 50 Tiffin एक दिन में Deliver करता था और उसे Deliver करने में Problem आती थी लेकिन Online Food Website पर Register करने के बाद उसे Daily के 90 से 100 Order मिलने लगे है क्योकि मेरे Area में Students ज्यादा है ।
इससे उसे एक अच्छी Income Generate होने लगी है और उसे अब Food Delivery करने की भी Problem नही है क्योकि ये काम Food Apps करती है ।
उसने अपना Staff भी बढ़ा लिया है और Tiffin Service के साथ साथ Deserts , Snacks भी बेचना शुरू कर दिया है वो अपनी Wife के साथ मिलकर ये Business कर रहा है ।
Last Words
Online Food Order Websites ने महिलाओं के साथ साथ पुरुष को भी Free या Full Time में Business करके Paise कमाने का एक अच्छा Option दिया है ।
जो की Without किसी Investment है और अपने घर बैठे आसानी से किया जा सकता है तो अगर आप भी खाना बनाने में Interest रखते हो तो इस Business में शुरुआत कर सकते हो ।
Read More :-