ThePanelStation Survey Review Kya h Paise Kaise Kamaye

The Panel Station Online Survey Review India Survey Kare Or Online Paise Kaise kamaye Ghar Baithe In Hindi
The Panel Station Review kya hai Paise Kaise Kamaye


Online Survey करना अपने घर बैठे बैठे Paise कमाने का एक ऐसा आसान तरीका है जिसे कोई भी, कभी भी और कही से भी कर सकता है इसके बारे में हमने कई बार आपको इस Website पर बताया भी है 

लेकिन सर्वे से Paise कमाने के लिए आपको सही और Best Survey Website के बारे में पता होना चाहिए और में आपको ऐसी कई Survey Websites के बारे में बता चूका हूँ जो की Fake नही है और अपने सभी Users को Payment भी करती है ।

ऐसी ही एक और Survey Website है जिसका नाम The Panel Station है आज हम इसके बारे में बात करेंगे जो की एक और ऐसी Genuine Website है जिससे की आप Earning कर सकते है इसके बारे में Details से जानते है 


The Panel Station Survey Review In India Hindi 

ThePanelStation Survey मेरी Best Survey Website की List में Third no पर आती है जो की सभी Indian Users को Payment करती है जिसके Positive Review है और जो पूरी तरह से Trusted और Verified भी है जिसने बहुत से Users को Payment भी किया है ।

लेकिन इस Website के बहुत से Users Out of India से आते है ये दुसरे देशो में ज्यादा Famous है और India में बहुत कम लोग ही इसका इस्तेमाल करते है पर इससे India में भी Online Paise कमाये जा सकते है जिसमे आपको ज्यादा Time नही देना होता है ।

मेने भी इस सर्वे वेबसाइट से Payment लिया हुआ है जिसका Proof मेने नीचे दिया है पर अब में इसका ज्यादा इस्तेमाल नही करता हूँ क्योकि इस पर Point Expire हो जाते है और यहाँ Survey भी ज्यादा लम्बे होते है पर यहा से कमाई की जा सकती है 


The Panel Station Survey Kya Hai

The Panel Station भी दुसरे Survey Websites की तरह एक Online Survey Portal है जिसमे आप Survey करके Extra Income कर सकते हो । बस इसमें आपको Online Survey Complete करने होते है जिसके आपको कुछ Points मिलते है ।

और एक बार Min Point हो जाने पर आप उन्हें अपने Paytm Account में Redeem कर सकते हो । ये भी एक Genuine और Trust Worthy Website है जो अपने सभी Users को Pay करती है ।


Kaise Kam Karti Hai

ये Website भी और Online Survey Website की तरह ही काम करती है । Marketing Companies Online Survey करवाने के लिए Survey Websites को Pay करती है और जब हम Survey करते है तो Survey Website उसी Profit का कुछ हिस्सा हमारे साथ Share करती है । 

इससे उनको उनके Products और Services के बारे में जानकारी और Reviews मिल जाते है और हमारी कमाई हो जाती है दोनों का फायदा होता है 


Kyo Join Kare

अगर आप भी Survey करके Paise कमाना चाहते है तो आपको दूसरी वेबसाइट्स की तरह ये Website भी जरूर Join करना चाहिये क्योकि इसमें आप 10 मिनट का एक Survey करके 40-80 rs तक कमा सकते है 

इसमें आपको एक सर्वे कम्पलीट करने पर 500 से 1000 Points मिलते है जो की 50 से 100 रुपये के बराबर होते है ये Extra Income कमाने के लिए सही है और इसमें आपको ज्यादा Time भी नही लगता है ।


Kaise Join Kare

The Panel Station Review hindi

इस Website पर Register करने के लिए आप Google पर इसको Search करे या फिर यहाँ से  SignUp करे ।

अपनी Details Fill करे और Login करे ।

Login करने के बाद सबसे पहले अपना Profile Complete करे क्योंकी Profile Complete करने पर आपको कुछ Points मिलेंगे ।

और जितनी जल्दी आप Profile Complete करते है उतनी ही जल्दी और ज्यादा नये Survey आपके Email id पर Send कर दिए जाते है ।

उसके बाद बस आपको उन सर्वे को भर देना है जब आप उन्हें Complete कर लोगे तो आपको उसके कुछ Points मिलेंगे जिन्हें बाद में रुपयों में बदला जा सकेगा .


Paise Kaise Kamye

The Panel Station Se Paise Kaise kamaye

इस Website पर Register करने के बाद आपको नये Survey आने का Wait करना होगा और जब कोई नया Survey Available होगा तब आपको Email Id पर Link मिलेगा ।

आपको उस Link पर Click करके Survey Complete करना होगा।

जब आप Survey Complete कर लेंगे तो आपको उस Survey के कुछ Points मिलेंगे जो आपके Account में Add हो जायेंगे ।

एक सर्वे के आपको 400 से 1000 Points तक मिल सकते है और जब आपके टोटल Points 3000 हो जाये तब आप अपने Paytm Account में Redeem कर पायेंगे ।


Payment Kaise Le

The Panel Station Payment Proof Hindi

आपको इस Website से Payment लेने के लिए Min 3000 Points की जरूरत होगी । और जब आपके Account में 3000 Points हो जायेंगे तब आप उन्हें अपने Paytm Account में Transfer कर पाओगें ।

उसके लिये आपको अपने Panel Station Account में LogIn करना होगा और Points वाले Section में Redeem पर Click करना होगा।

लगभग 1 Month में आपको आपका Payment Transfer कर दिया जायेगा । जिसका Status आप अपने Account के Redeem में देख सकते है  ।

इस Website से Payment Transfer होने में 1 Month का Time लग जाता है तो आप Survey करना बन्द नही करे । और Payment मिलने का Wait करे ।

यहाँ आपको  3000 पॉइंट्स = 300 rs मिलते है । 


My Experience

The Panel Station एक Real और Genuine Website है जिससे मेने भी लगभग 1000 rs का Payment लिया हुआ है पर इसपे सर्वे लम्बे होते है और Payout भी थोडा कम है इसलिये में यहाँ कम काम करता हूँ इससे ज्यादा Payment आपको India Speaks और IPanel से मिल जाता  है ।

इसलिए में आपको सबसे पहले इन दोनों Website पर Register करने की Advice दूंगा और उसके बाद अगर आप चाहे तो इस Website पर भी  Register कर सकते हो जिससे की आप ज्यादा Earning कर सकते है 

क्योकि जितनी ज्यादा Websites पर आप Register करते है उतने ज्यादा Survey आपको मिलते है और जितने ज्यादा Survey आप करेंगे तो उतनी ज्यादा ही आपकी Income होगी वैसे भी किसी एक Survey Website से आप ज्यादा Earning नही कर सकते हो ।


Last Words

The Panel Station एक Trusted Website है जो की India में भी Pay करती है और इसके Review भी अच्छे है तो अगर आप Extra Paise कमाना चाहते हो तो आप इसे Join करके घर बैठे कमा सकते हो ।

Read More :-

Rate this article

Loading...

8 comments

  1. nice
    1. thanks
  2. thanks for information. kya payment direct bank account me transfer nahi karwa sakte
    1. Thanx Sonali For Visiting this blog...!!
      or ha aap isse direct Bank me Transfer nhi kar skte aap ko apne Paytm Account me hi lena hoga .
  3. This is best website for me
    1. Thanx For Visitng...Iske alva or bhi kyi best websites hai ..!!
  4. Sir kya Al hi email id se s
    number ko verify or skte h
    1. me Smja nhi kya Puchna Chahte ho..Pr Aap ek Email id se Ek hi Account bna skte ho or use kisi bhi Account me Redeem kar skte ho

© PaisaBlog. All rights reserved.