Instagram उन कुछ Social Media Platform में से एक है जिसका इस्तेमाल Chatting करने और Photo शेयर करने के अलावा Online पैसे कमाने के लिए भी किया जाता है
बहुत से Celebraty और Film Star तो इससे पहले से ही पैसे कमा ही रहे थे पर अब दूसरे लोग भी इससे पैसे कमाने लग गए है आपने Priya Prakash का नाम तो सुना ही होगा जो अपनी एक Aankh मारने वाले Video से बहुत Popular हुई थी
उसने भी Instagram पर अपने Viral Video से Followers बढ़ाए और फिर इससे पैसे कमाए और ऐसा भी सुना था की उसने किसी Brand की कोई एक Post करने के लिए 8 Lakh रुपए लिए थे ऐसे ही विराट कोहली भी है वो इससे ज्यादा Charge करते है किसी Post के ।
ऐसे और भी कई Bollywood और Hollywood Celebrity है जो Instagram पर लगातार Active बने रहते है फिर Followers बढ़ाकर Post और Promotion के लिए Paise Charge करते है इनके अलावा अब दूसरे लोग भी पैसे कमाने लग गए है
आपने देखा भी होगा की अभी बहुत से नए Influencer आ गए है जिनमे लड़किया ज्यादा है जो की Dance, Prank और Double Meaning Jokes Types के Videos बनाते है वो सब इसलिए ताकि जल्दी Viral हो जाए और उनकी भी Earnings हो सके ।
तो अब अगर आपका Instagram पर Account है और आप उसे सिर्फ Photos या Video शेयर करने के लिए इस्तेमाल करते हो या आपको Videos बनाना पसंद है तो आप Online Paise कमा सकते है या फिर आप नया Account बना कर भी शुरुआत कर सकते हो
में इस Post में आपको बताऊंगा की Instagram क्या होता है और आप इससे Online Paise कमा सकते है तो अब Post शुरु करते है
InstaGram से पैसे कैसे कमाए बेहतरीन तरीके
Instagram भी Facebook की तरह एक Popular Social Media Network Website है जिसका इस्तेमाल Photos शेयर करने के लिए किया जाता है । ये भी Facebook की तरह Famous हो गया है और इसके Users की संख्या भी लगातार बढ़ रही है ।
Instagram को ज्यादातर Bollywood और Hollywood Celebrity या किसी एक फील्ड के Popular लोग ज्यादा इस्तेमाल करते है । और अपनी Life की Photos शेयर करके Followers के साथ Touch में रहते है ।
इस Social Channel का इस्तेमाल ज्यादातर Photos शेयर करने के लिए ही होता है । आप भी इसका इस्तेमाल करके और अपनी Photos शेयर करके Social World में एक Celebrity बन सकते हो ।
Instagram Kyo Istemaal Kare
अगर आप एक Social Media Lover है या फिर आपको Selfies लेने का शौक है या Travelling करना पसंद हो या Body Building करना या PhotoGraphy ।
ऐसा कोई भी काम जिसमे आप Photos ले सकते हो तो और वो Better Quality की हो जो आपके Work को बताती हो तो आपको InstaGram पर जरूर Sign Up करना चाहिए क्योकि इसके इस्तेमाल से आप एक Social Celebrity बन सकते हो और Online Paise भी कमा सकते हो ।
आप दूसरी Photos और Videos जैसे Funny Meme , Jokes Photos भी Post कर सकते हो ।
Instagram Pe Account Kaise Bnaye
किसी भी Website की तरह आप Instagram की Website पर जाकर भी Sign Up करे और अपनी Details सही Fill कर दे । और Account बनाने के बाद Profile Complete करे और Friends को या किसी को भी Follow करना शुरू करे।
आप अपने Facebook Account से भी Sign Up कर सकते है और अपने InstaGram Account से Attach कर सकते हो और दोनों साथ में इस्तेमाल कर सकते हो ।
InstaGram पर Followers कैसे बढ़ाएं
जब आप का Instagram Account बन जाये तो इसमें आपको अपने Followers की संख्या बढ़ानी है जितने ज्यादा Followers उतनी ज्यादा आपकी Earning होती है ।
Followers की संख्या आप Instagram Account पर Active रहकर और लगातार Photos शेयर करके बढ़ा सकते है ।
ये Photos किसी भी फील्ड जैसे Funny jokes या Travelling या कोई भी Famous Places या Food की हो सकती है आप Funny Memes भी शेयर कर सकते है आपको Daily अपने Instagram Account पर Photos शेयर करनी होगी जिससे आपके Followers बढ़ेंगे ।
और आप दूसरे Users को Follow करके भी अपने Followers बढ़ा सकते है जब आपके पास followers की संख्या 5000 या ज्यादा हो जाये तो आप नीचे दिए गए Methods का इस्तेमाल करके Paise कमा सकते है ।
Paise कैसे कमाए
कोई भी अपने InstaGram Account से Paise तभी कमा सकता है जब उसके Followers की संख्या बहुत ज्यादा हो लेकिन अगर आपके 5000 के आस पास भी है तो आप कुछ Best Methods Follow करके Paise कमा सकते है वो Methods है
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing वो तरीका है जिससे लोग Social Media जैसे Facebook , Whats app पर Products के Link शेयर करके Paise कमा रहे है ।
इस Method में आप किसी भी Shopping Portal जैसे Amazon , Paytm Mall पर Register करके उनके Products के Link अपने Friends के साथ Share करते है |
अगर कोई आपके Link से कुछ खरीदता है तो आपको Commission मिलता है आप अपने InstaGram Account पर भी Affiliate Link Share करके Paise कमा सकते है |
Refer And Earn
Instagram से Paise कमाने के ये सबसे Easy Method है इसमें आपको अपने Friends को या Followers को किसी Website पर Sign Up करवाना है जो आपको अपने Friends को Refer करने पर Paise दे सके । और ऐसी कई Websites है उनमे Swagbucks, Paytm , SnapDeal और IndiaSpeak या Cashkaro भी है । आप कोई भी Website या Android App का इस्तेमाल कर सकते है ।
Sponsored Link Share
आप अपने Account पर Sponsored Link भी Share कर सकते है जैसे किसी Brand का promotion या किसी Blog की link शेयर करना या किसी Company का Promotion करना । और उसके लिए आपको Company पैसे देती है । इसके लिए आप 1000 Rs Per Post या ज्यादा भी charge कर सकते है ।
Photo Sale
अगर आप Photo Graphy में अच्छे हो तो आप अपनी Photos भी Online बेचकर Paise कमा सकते हो । ऐसी कई Website है जो Original Photos के लिए आपको Paise देती है । जिस पर आप अपनी Photos Sell कर सकते हो । या फिर कुछ लोग InstaGram से आपकी Photos भी खरीद सकते है ।
Blog Par Traffic Bhej Kar
आप अपने Blog पर Traffic भेजकर Google Adsense से Paise कमा सकते है । या फिर किसी और के Blog पर भी Traffic भेज सकते है और उसके लिए आप Charge कर सकते है । आप अपने Account पर इस Website को भी Share कर सकते हो |
Instagram Account KO Sell Karke
अगर आप के पास अच्छे Followers है तो आप अपना Instagram Account बेच सकते हो और आपको अपने Account के लिये Payment भी बढ़िया मिल जायेगा । Account बेचने लिए आप Fb Groups पर Contact कर सकते है ।
Kitne Paise Kama Skate Ho
आप Instagram पर कितने Paise कमा पाते हो ये तो आपकी मेंहनत और आपके Followers पर Depend करता है अगर Followers की संख्या ज्यादा है और आप ऊपर वाले Methods का इस्तेमाल करते हो तो आप Lakho रुपये Month आसानी से कमा सकते है
कुछ ऐसे भी लोग है जो एक Post शेयर करने की ही Lakho रूपये Charge करते है और Month में 10 Lakh से ज्यादा Earn करते है तो अब आप सोच लो की आप कितना कमा सकते है ।
Instagram Account Par Mera Experience
मेने भी Instagram पर अपना Account बनाया है जिस पर Refer And Earn Method का इस्तेमाल करके Paise भी कमाये है लेकिन में अब इसका इस्तेमाल अपनी Website पर और Dosto की Websites पर भी Traffic भेजने में करता हूँ । जिसके लिए Charge करता हु अगर आपके पास भी कोई Instagram Account है जिस पर Followers 50K के आस पास है तो आप मुझे Contact कर सकते है ।
Smart Tip
Instagram से Money Earn करना Facebook से Paise कमाने से ज्यादा Easy है अगर आपके पास अच्छे Engaging Followers हो गए तो यकीन मानियेगा आप Lakho रूपये तो अपने Instagram Account से सिर्फ Link Share करके ही कमा लेंगे । और उसके अलावा Sponsered Post और Affiliate Marketing से आपकी कितनी Earning होगी आप अंदाज़ा नही लगा सकते ।
मेरी Advise यही है की आप को Try तो करना चाहिए क्योकि क्या पता कौनसा तरीका काम कर जायें | और Post को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे