Online Shopping Cashback Kaise Paye In India

Online Shopping Par Extra Cashback kaise paye in hindi in india
Online Shopping Par Cashback Kaise Paye In India

[ Updated Dec ,2021 ]

आज के समय मे शायद ही कोई ऐसा हो जो की Online Shopping के बारे मे नही जानता हो क्योकि आज के इस Digital समय ने हमारे Shopping करने के तरिके को बिलकुल बदल दिया है। 

हमे चाहे कोई सामान खरीदना हो, Movie देखनी हो, Mobile Recharge करना हो, Food Order करना हो या और भी कोई काम हो अब सब के लिये हम Online ही Shopping करते है इनके अलावा Bill Payment, Bus या Train Ticket बुक और सब्जी खरीदने का काम भी अब Online ही किया जा रहा है 

मतलब अब आपको घर से बाहर निकलने की जरुरत नही है क्योकि आप अपने घर पर बैठे बैठे ही अपने Mobile Phone से सब कुछ Order कर सकते है इससे हमारा Time तो बचता है ही साथ में हमे कई तरह की Deals और Discount भी मिल जाते है जिससे की Shopping बाजार की तुलना में थोड़ी सस्ती हो जाती है 

पर क्या आप जानते है की इस तरह के सभी Discount ओर Coupon को Apply करने के बाद भी आप किसी भी तरह की Shopping पर और भी Discount ले सकते हो और ज्यादा पैसे Save कर सकते हो.........??

इसके लिये मेने Online Shopping पर Extra Discount पाने के कुछ Tips और Tricks पहले भी बताये है जिन्हें आप इस ब्लॉग पर देख सकते है इस Post में हम सभी तरह Shopping पर Cashback कैसे लेना है उसके बारे मे बात करेंगे 


Shopping Par Cash Back Kaise Paye

आजकल हम लगभग सभी तरह के काम Online ही करते है और उसका Payment भी Online ही कर देते है पर इससे हमें कोई फायदा नही होता है 

लेकिन अगर हम इसी काम के लिए एक Website का इस्तेमाल करते है और Payment करते है तो हमको Extra Discount मिल जाता है जो की Cash Back के रूप में होता है और ये आपको हर तरह की Shopping और Online Payment करने पर मिल जाता है 

उस Website का नाम CashKaro है यहा से आपको किसी भी तरह की Shopping करने पर कुछ ना कुछ Cash Back तो मिल ही जाता है जो की 1 से लेकर 10 % तक या फिर ज्यादा भी हो सकता है मेने यहा से अब तक लगभग 10000 रुपये का CashBack लिया है 

तो अगर आपने अभी तक इसका इस्तेमाल नहीं किया है तो आप इसे अभी Join कीजिये क्योकि इससे आप हर बार ज्यादा Paise बचा पाएंगे इसके बारे में Details निम्नलिखित है.........!!


Cashkaro Kya Hai

Cashkaro एक Cash Back Website है जो की India की Top Cash Back Websites मे से एक है ये आपको किसी भी Websites पर Shopping करने पर हर बार कुछ Extra Discount Offer करती है जो की Cashback की Form मे होता है और आपके Account में Add हो जाता है 

आप उस Cash Back को या तो अपने बैंक Account मे Transfer कर सकते हो या फिर उससे कोई सामान भी खरीद सकते हो  इसकी एक Android App भी है  


Kyo Join Kare

अगर आप Online Shopping करते हो तो आपको ये Website जरुर Join करनी चाहिये क्योकी Cash karo एक ऐसी Website है जो की लगभग सभी तरह की Online खरीददारी पर आपको Cashback Offer करती है। 

मतलब की अगर आप यहा पर Join करते हो तो आप हर बार Online Purchase करने पर ज्यादा पैसे बचा सकते हो फिर चाहे आपको कोई Mobile Recharge करना हो ,  Bill Pay करना हो या Ticket Book या और कुछ आप इसका Use करके लगभग सभी Shopping Sites पर Money Save कर सकते है


Kaise Join Kare

इस पर Register करने के लिए नीचे बताये गये Steps को Follow करे 

2)      उससे Cashkaro का Sign up Page खुलेगा
3)      उस पेज पर अपनी Details को fill करे
4)     अब आपका Account तैयार है और आप इसका Use कर सकते हो


Cashback Kaise Le

जब आप Cashkaro पर Register कर लो तो आपको बस करना ये है की जब भी आपको कुछ खरीदना हो तो इस Website पर Login करे और वहा पर Search करे उस Shopping Website के बारे मे या फिर उस Product के बारे मे जो आपको खरीदना है 

इससे आपको वहा कई तरह के Deals दिख जायेंगे तब आप उनमे से किसी भी Discount के Link पर Click करे इससे आप उस Particular Website पर आ जायेंगे फिर आप कुछ भी Purchase कर सकते हो और जब आप  Payment कर दोगे तो इससे जो भी Cash Back होगा वो आपके Account मे Add हो जायेगा !

जैसे की अगर आपको Paytm पर Recharge करना है तो आप cashkaro मे Login करो और वहा पर Paytm कूपन्स Search करो जिससे आप के पास बहुत सारे Coupan आ जायेंगे अब आप उनमे से जो आपको चाहिये या फिर जिस पर ज्यादा Discount मिल रहा हो वहाँ पर click करे

इससे आप Paytm की Website पर आ जायेगे अब आप वहा से Recharge कर सकते है और जब आप Payment  कर देंगे तो आपका Cash Back आपके Account मे Add हो जायेगा इसी तरह Amazon, Flipkart या दूसरी Site के लिए भी ऐसे ही इस्तेमाल करे 

Payment Kaise Transfer Kare

जब आपके Account मे Min 250 रुपये हो जाते है तो आप वो Balance अपने बैंक Account मे Transfer कर सकते हो या फिर आप उससे कोई भी Shopping Voucher खरीद सकते हो। 


My Experience

मेने ये Website 2018 मे Join की थी और तब से लेकर अब तक में इसका इस्तेमाल कर रहा हूँ इसके जरिये मे Shopping करने पर अब तक 10000 रूपये से भी ज्यादा की बचत कर चुका हूँ 

अभी कुछ दिनो पहले ही मेने एक दोस्त के लिये एक Laptop Order किया था और उस पर मेने 500 रुपये का CashBack लिया था और ऐसे ही एक Mobile Phone पर 200 रुपये बचाए थे ऐसे और भी बहुत से Example है जिन्हे आप Online Shopping करके paise कैसे कमाये पर Read कर सकते हो 

आप CashKaro का इस्तेमाल करके कुछ Paise भी कमा सकते है पर उसके लिए आपको बहुत ज्यादा Order करने होंगे तो आप इसके लिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी बोल सकते हो और उनके लिए भी आप ही Online सामान खरीद सकते हो 

इसकी सबसे अच्छी बात ये है की ये आपको सभी तरह की Shopping पर Cashback Offer करती है तो आप इसका इस्तेमाल कही भी कर सकते है तो में आपको ये Suggest जरुर करूंगा की यदि आप Online Shopping के दीवाने है और Purchase करते रहते है तो आप को Cashkaro जरुर Join करना चाहिये 

अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो Comment करे या फिर हमे Facebook पर Contact करे और ये Post Share करना ना भूले 

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.