Online Survey Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
आज हम सभी Online Paisa कमाना तो चाहते है पर समझ नही आता की शुरुआत कैसे करे । क्योकि Online Paise Kamane के बहुत से तरीके है जिनमे से कुछ ही सही है लेकिन ज्यादातर Fraud और Time Wasting है
इसलिये Online Paise कमाने की शुरुआत करने से पहले ये जरुरी है की आप एक सही और आसान तरीके का इस्तेमाल करे जिससे की आप की भी Earning होना शुरू हो जाये ।
आज की Post मे मै आपको Ghar Baithe Online Paise कमाने का एक सबसे Best और आसान तरीका बताऊंगा जो की सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है जिसमे आपको कुछ Invest भी नही करना होता है और आप आसानी से 3000 रुपये या ज्यादा भी हर महीने कमा सकते हो।
इस Method का नाम है Online Survey जिससे आप Internet से Simple तरिके से Extra Paise कमा सकते है और वो भी अपने घर बैठे बैठे बिना कुछ Paise Invest करे । आइये इसके बारे में जानते है
Part Time Online Survey Karke Paise Kamaye Hindi
आप में से बहुत लोगों ने Online Survey का नाम सुना ही होगा और हो सकता है की आप में से कुछ ने Try भी किया हो क्योकि जो लोग अभी Online Paise कमा रहे है उनमे से ज्यादातर लोगो ने इसकी शुरुआत Online Survey कर के ही की है ।
फिर बाद में कोई दूसरा Method Follow किया है आप भी Online Survey करके हर महीने लगभग 3000 रुपये तक कमा सकते हो या फिर इससे ज्यादा भी और अपनी Online Income की शुरुआत कर सकते है
मेने भी Online पैसे कमाने की शुरुआत कुछ Survey करके ही की थी और उस Time में रोज़ का 1 hr Survey करके महीने में लगभग 1000 से 2000 रुपये तक कमा लेता था पर अब तो में कभी कभी ही Survey करता हु क्योकि PaisaBlog पर काम करने कारण ज्यादा Time नही मिलता है
वैसे तो Paise कमाने के कई तरिके है जिन्हें में आपके साथ Share करता रहूंगा पर अगर आप Online Paise Kamane की शुरुआत कर रहे है तो उसके लिए में आपको यही Advise दूंगा की आप Online Survey से ही शुरू करे क्योकि ये एक Best तरीका है ।
Online Survey Kya Hai
Online Survey एक Platform होता है जहाँ पर विभिन्न Marketing Company आप से किसी Product या Service को लेकर आपके Review पूछती है मतलब उनके बारे में आपकी राय ली जाती है जिससे की वो उन्हें ज्यादा सही बना सके ।
जब आप कोई Survey करते हो तो इसमें कुछ Daily Life Question होते है और फिर किसी Product या Service के बारे में सुझाव । जैसे आप कोनसी Website से Shopping करते है कोनसी App का इस्तेमाल Payment करने में करते है
या फिर आपको Mobile कोनसा पसंद है , Android App कोनसी सही है बस ऐसे ही सवाल होते है जिनका जवाब आपको देना होता है । इन्ही सवालो को Marketing Company कुछ Online Websites के जरिये पूछती है जिन्हें हम Online Survey कहते है और इन्हीं Survey को Complete करने पर हमे Pay करती है ।
Shuruat Kaise Kare
अगर आप India मै Online Survey से Paise कमाना चाहते हो तो आपको Genuine Survey Websites के बारे में पता होना जरुरी है । क्योकि यहाँ ऐसी बहुत सी Websites है जो Fake है और आपको Pay नही करती है जिनमे सिर्फ आपका Time Waste ही होगा कोई कमाई नहीं होगी ।
लेकिन में आपको जो Website बताऊंगा वो सब सच में Pay करती है और India मे रहने वालो के लिये Best भी है ऐसा इसलिए क्योकि वो सब मेने खुद ने Try की है और उनसे Payment भी लिया है इनके आलावा कुछ ऐसी भी वेबसइट थी जो Fake थी और उनसे मुझे कोई Payment नहीं मिला ।
पर में आपको सिर्फ वो ही Websites बताऊंगा जिनसे आप सच में कोई Payment ले सके और Paise कमा सके उनके बारे में हम आगे इस Post में जानेगे।
पर में आपको सिर्फ वो ही Websites बताऊंगा जिनसे आप सच में कोई Payment ले सके और Paise कमा सके उनके बारे में हम आगे इस Post में जानेगे।
Kaise Kam Krta hai
जब किसी Marketing कंपनी को कोई Survey करवाना होता है तो वो Survey Websites के पास जाते है और उन्हें Users Review के लिये Pay करती है फिर वो Survey Company हमे वो Survey भेजती है जिन्हे Complete करने पर कुछ Profit हमारे साथ Share करती है ।
Online Survey Se Paise Kaise Kamate Hai
इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ Survey Websites पर Register करना होगा और अपना एक Profile बनाना होगा । जिससे जब भी कोई नया Survey आयेगा तो वो आपको आपके E Mail id पर भेजा जायेगा । फिर आप उस पर Click करके वो Survey Fill कर सकते है
और जब आप Survey Complete कर लेते हो तो उसका Payment आपके Account में Add कर दिया जाता है जिसे आप कभी भी अपने Bank Account में Transfer कर सकते हो ।
Survey Se Aap Kitna Kma Sakte hai
याद रखे की Online Survey करके आप कभी भी ज्यादा Earning नही कर सकते हो ये सिर्फ Part Time Paise कमाने का एक तरीके है क्योकि किसी भी एक Website पर कुछ सर्वे ही आते है जिनसे आप 400 या 500 से ज्यादा कभी नही कमा सकते।
लेकिन अगर ज्यादा Website पर Register कर लो तो आपको ज्यादा Survey मिलेंगे जिससे ज्यादा Paise कमा सकते हो । इसलिये अगर इस Method से आप थोडा ज्यादा Earning करना चाहते हो तो आपको कम से कम 4 या 5 Websites तो Join करनी ही चाहिए ।
जिससे की आप 1000 -1500 तक कमा सको। आप इससे ज्यादा भी Website पर Sign Up कर सकते है लेकिन याद रखे जो Website आप Join करो वो Genuine ही हो Fake नही हो वरना आपकी मेहनत बेकार हो जायगी ।
Online Survey Best Websites
Online Survey वाली Website की List वैसे तो बहुत लंबी है पर जिन पर मेने Register किया हुआ है और सच में Payment लिया है ऐसी कुछ ही Websites है इनमे से भी जो मुझे सही भी लगी वो निचे है
ये सिर्फ कुछ सर्वे Websites है इसके आलावा और भी है आप इनके बारे में OnlineSurvey वाले Section में देख सकते है और जो आपको सही लगे उसे Join कर सकते है
Online Survey Karna Kyo Shi hai
में हमेशा सभी को Extra Income कमाने के लिए Online Survey करने की ही सलाह देता हु और वो इसलिए क्योकि इसमें आपको कुछ Invest नही करना होता है और इसे आप कभी भी कहि से भी Complete कर सकते है इन्हे आप अपने Free Time में कर सकते है या कही जाते समय और तो और आप Movie देखते समय भी कर सकते है इन्हे आप अपने Mobile से भी कर सकते है और Computer से भी ।
My Review
Online Survey पैसे कमाने का वो Simple तरीका है जिससे आप Part Time Income कर सकते हो पर इससे आप ज्यादा Paise कमाने की उम्मीद नही रख सकते और यदि आप Online Paise कमाने में शुरुआत कर रहे हो तो इससे अच्छा रास्ता कोई भी नही है
Online Survey की सबसे अच्छी बात ये है की इससे आप Without किसी Investment के Paise कमा सकते हो जिसके लिए आपको Daily 1 hr या और भी कम समय ही देना होता है इसलिए में तो Recommend करूँगा की आपको Online Survey जरूर करना चाहिये ।
Read More :-
Aisi website jisme gk ke answer deker paise kamaye ja sake
ReplyDeletePlese
Check Other Post
DeleteHame bhi paisa kamana hai
ReplyDeleteTo Survey Krna Shuru Kro...!!!!!
Delete