ShowAround Review । Local Guide Bankar Paise Kmaye

ShowAround Website Review। Local Tourist Guide Bankar Paise Kaise Kamaye। Part Time Local Tourist Guide App । Local Guide ।Tourist Guide Earn Money ।

ShowAround Review Local Guide Bankar Paise Kmaye

क्या आपको घूमने फिरने का शौक है ............??? या फिर आप ऐसी किसी City से है जहां पर बहुत से Tourist घूमने आते है या फिर आपको अपने Area और आस पास के Famous Places की अच्छी जानकारी है अगर ऐसा है तो आप अपने Free Time में एक Local Tourist Guide बनकर Extra Paise कमा सकते है

इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नही है बस आपको ShowAround Website पर जाना है और वहां पर अपना एक अच्छा सा Profile बनाना है और फिर आपके पास अपने Area में Tourist Guide बनकर लोगो को घुमाने के लिए बहुत से Offer आएंगे जिसमे आप किसी को अपने City या आस पास घुमाकर Per Hours अच्छी Earning कर पाएंगे ।

इससे आप को भी बहुत सी जगह घूमने का मौका मिलेगा साथ ही नए नए लोगो से भी मिलना होगा और Part Time में Paise भी कमा पाओगे 

अब ये ShowAround क्या है ये कैसे Work करता है आप इस पर कैसे Register कर सकते है और इससे Paise कैसे कमा सकते है इस सबके बारे में हम Details से इस Post में जानेंगे ।

Part Time Local Tourist Guide Bnakr Paise Kaise Kmaye

जब भी हम कही पर घूमने जाते है तो हमारे सामने ये Problem रहती है की हम वहाँ पर जाकर क्या देखे , कोनसा Place कहाँ पर है क्या ज्यादा Famous है कैसे जाया जा सकता है कोनसा खाना Famous है कोनसी Hotels ज्यादा अच्छी है ।

हालांकि आजकल Technology की मदद से ये सब काम बहुत आसान हो जाता हैं पर फिर भी इससे उतना पता नही चलता मतलब की किसी Area में क्या देखना ज्यादा सही है ये कोई Map नही बता सकता बस वहां का कोई Local ही बता सकता है जो वहां का निवासी हो उसी को उस जगह के बारे में ज्यादा मालूम होगा ।

तो इसी Concept पर ShowAround Website काम करती है इसमें पहले तो आपको इस पर Register करके अपना Account बनाना होता है और फिर जब कोई Toursit आपको Hire करता है तो उसे अपने Area में घूमाना होता है इससे आपको Per Hours के हिसाब से 200 से 1000 रूपये तक आराम से मिल सकते है जो की इस पर Depend करता है की आप कितना Charge करते है ।

ये काम आप चाहो तो आप Part Time में या फिर Full Time में भी कर सकते है और इससे आप एक Passive Income Source बना सकते है ।

ShowAround Kya Hai

ShowAround kya hai hindi

ShowAround एक ऐसा International Portal है जो किसी भी Country के Tourist को वहां के किसी Local Guide से Connect करता है इस पर आपको लगभग सभी देशो और Famous शहरो के Local Guides मिल जायेंगे 

यदि आप भी कभी India से बाहर या India में कही घूमने जाओ तो आप भी इस Website के जरिये आप वहाँ के Local Guides से Contact कर सकते है जो आपको ना सिर्फ उस शहर के Famous और Best Place के बारे में जानकारी देगा बल्कि आपको शहर भी घुमायेगा और वो भी एक सही और Budget Price पर ।

इस Website की एक Android App भी है जो आपके लिए इस्तेमाल ज्यादा आसान बनाती है इससे आप अपने Mobile से भी आसानी से इस पर काम कर सकते है ।

Kaise Kam Krta Hai

जैसे ही आप ShowAround के Home Page पर जायेंगे तो वहां पर आपको एक Search Tool दिखेगा जिसमे आपको उस City का नाम Search करना है जहाँ पर आप घूमने जाना चाहते है तो जब आप वहां पर Search करेंगे तो आपको उस City के सभी Local Guides की List मिल जायेगी

जिसमे सभी Guides के Profile होंगे और साथ में उनके Per Hours Charges भी दिख जायेगा इसके अलावा उनके Photos और Contact Details भी आपको मिल जायेगी 

जैसे अगर आप Jaipur Search करते हो तो आपको नीचे दी गयी Photo के अनुसार सभी के Profile नज़र आएंगे 

showaround jaipur hindi


अब यहाँ पर सभी Guides के Charges, Profile और Photos भी दी हुई है और बाकी Information भी आपको इस पर मिल जायेगी जिससे की आप अपने Budget और सुविधा के अनुसार किसी से भी Contact कर सकते है 

और अगर आप भी ये काम करना चाहते है तो आपको भी ऐसे ही अपना एक Profile इस पर बनाना होगा और अपने Charge , Photos जैसी Details देनी होगी 

ReGister Kaise Kare

इस पर Register करने के लिए आपको पहले तो ShowAround के Home Page पर जाना होगा और वहां पर आपको Sign Up As A Local का Option दिखेगा इस पर आपको Click करना है और फिर आप अपने Facebook या Gmail किसी भी Account से Connect करके अपना Profile बना सकते है

आपको यहाँ पर पूछी गयी Details के साथ साथ आपके Per Hours Charges भी लिखने होंगे और ध्यान रहे की आपके Profile पर आपकी Contact Details और कुछ अच्छे Photos भी होने चाहिए जिससे की आपका Profile सबसे ज्यादा अच्छा दिखे ।

कोशिस करे की शुरुआत में आप अपने Charges ज्यादा नही रखे इससे हो सकता है की आपको ज्यादा Offers मिलें और फिर बाद में आप अपने  Charges कभी भी बढ़ा सकते है ।

Paise Kaise Kmaye

इस Website के जरिये आप तभी Paise कमा सकते है जब कोई टूरिस्ट आपसे Contact करता है आपको Hire करता है और उसे आपका काम पसंद आता है इस काम में Paise बहुत है क्योंकि आपको Charges के अलावा भी दूसरा Commission मिल जाता है 

तो इसलिए अगर आप ऐसे किसी शहर में है जहाँ पर Tourist बहुत ज्यादा आते है तो आपको इस पर जरूर Register करना चाहिए इससे आपको 
जरूर कोई न कोई Offer तो मिलेगा ही बस आपका Profile और Price सही हो ।

तो आप इस पर अपना एक Profile बनाये और भूल जाये क्योकि जब भी कोई आपको Contact करेगा तो आपके पास Message आ जायेगा फिर अगर आप Free हो तो आप काम कर सकते है और नहीं तो आप मना भी कर सकते है वो आप पर Depend करता है 

इस काम की सबसे अच्छी बात ये है की कोई भी Tourist आपको Cash में ही Pay करता है मतलब Paise सीधे आप को ही मिलते है किसी और को नही मिलते और इसके जरिये आप Per Hours 200 से लेकर 1000 रूपये तक आराम से कमा सकते है मतलब महीने में आप अच्छी Earning कर सकते है 

इसके साथ ही अगर आप Google Local Guide पर भी Join कर लो और जिन Places और जगह पर आप किसी Tourist को घूमाते हो सिर्फ उनके Photo और Reviews को इस पर Post करो तो आप Google से भी Extra Rewards ले सकते है मतलब की आपका ज्यादा फायदा हो सकता है ।

Last Words

ShowAround एक Popular PlatForm है जो आपको अपने City को घूमने और नये नये लोगो से मिलने का मौका देता है और साथ ही आप इस PlatForm के जरिये आसानी से Part Time Work करके  कुछ Extra Paise भी कमा सकते है 

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.