Facebook Video और Reels से पैसे कैसे कमाए Best तरीका

Facebook Par Video Upload Karke Paise Kaise Kamaye
Facebook Par Video Upload Karke Paise Kaise Kamaye

अभी इस समय लोग Videos देखना ज्यादा पसंद कर रहे है इसलिए आप भी किसी भी Topic पर कोई Video या Reels बनाकर और उन्हें अपने Facebook Account पर Upload करके अच्छे पैसे कमा सकते है 

अब Facebook क्या है कैसे काम करता है ये तो आपको पता ही होगा तो हम इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करेंगे लेकिन आपको इतना जरूर बता दूं की आप इसका इस्तेमाल Time Pass के साथ साथ अब Paise कमाने के लिए भी कर सकते है 

अब वैसे तो Facebook से Paise कमाने के बहुत से तरीके है पर अभी इस समय Videos और Reels का Trend है तो हम इस Post में सिर्फ Videos और Reels बनाकर पैसे कैसे कमाए इस बारे में ही बात करेंगे 

आप जो भी Video या Reels बनाएंगे उन्हें आप फेसबुक के अलावा भी दूसरे किसी Social Media Account पर भी डाल सकते है उससे भी आपकी कमाई होगी अब क्योंकि ज्यादातर लोग Facebook का इस्तेमाल करते है इसलिए हम इससे Paise कमाने के बारे में बात करेंगे 

बाकी सबका तरीका लगभग एक जैसा ही है तो आप इसी तरीके को कही भी इस्तेमाल कर सकते है आइए अब Details से Facebook Video और Reels बनाकर आप पैसे कैसे कमा सकते है इसके बारे में जानते है 

Facebook Video और Reels से पैसे कैसे कमाए 2024

अभी हाल ही में आपने Notice किया होगा की Facebook पर पहले से ज्यादा Videos और Reels Upload होने लग गए है जिनमे Funny Videos से लेकर Movie Scenes, Songs , Motivation Videos भी आपको मिल जाएंगे ।

लगभग सभी Pages और लोग Videos Post कर रहे है अगर आप एक बार अपना Fb Account देखने बैठ जाओ तो इतने Reels और Videos आ जाते है की देखते ही देखते कब Time निकल जाता है आपको पता ही नही चलता ।

ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि कोई भी Video और Reels बहुत ही जल्दी Viral हो जाती है जिससे उस Page पर Traffic भी बहुत आता है इससे उनकी Income होती है और ये सब हुआ है Facebook की नई Video Monetization Policy के कारण ।

जिसमे अब आप Facebook पर Videos और Reels Upload करके और उन्हें Monetize करके Paise कमा सकते है जैसे आप Youtube पर Video Upload करके Paise कमाते है वैसे ही फेसबुक भी अब आपको Paise देता है इसलिए कई लोग अब इस पर Videos बनाने लग गए है 

अगर आप भी Videos और Reels बनाने में अच्छे है तो आप भी इससे पैसे कमा सकते है आइए अब इसके बारे में Details से जानते है 

Facebook Reels क्या है

अगर आपने InstaGram या Tik Tok चलाया हो तो आपको इनके बारे में जरूर पता होगा ये एक तरह के Short Video होते है जो की लगभग 1 से 2 मिनट लंबे हो सकते है ये अभी हाल ही में ज्यादा Popular हुए है 

इस तरह के Videos में Dance, Songs, Prank या फिर कोई Tips कुछ भी हो सकता है इस तरह के विडियोज में कम समय में कोई सूचना मिल जाती है इसलिए इन्हे हर कोई पसंद करता है इन Videos को आप अपने Account पर Share कर सकते है इन्हे बनाने के कई Tools भी आपको मिल जाएंगे ।

Video Monetization क्या है

ये आपके द्वारा Uploaded Videos से Paise कमाने की Facebook की एक Policy है जिसमे जब कोई भी आपके Video को चलाएगा तो उसको पहले कुछ Ads Show होंगे और उसके बाद ही Video शुरू होगा इस Ads से ही आपकी Income होगी 

लेकिन इसके लिए आपको कुछ Guidelines का पालन करना होगा जो की आपको Monetization Policy पर मिल जायेगी अब अगर आप इन Conditions को पूरा कर पाएंगे तो आपको भी पैसे मिलने लग जायेंगे ये बिल्कुल Youtube की तरह है 

Reels से पैसे कैसे कमाए

Facebook Reels और Video से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जो मेने नीचे बताए है अगर आपको Video बनाना आता है तो आपको इस काम में कोई दिक्कत नही होगी पर अगर नही आता है तो पहले आप Youtube पर सिख ले फिर इस काम को शुरू करे ।

Facebook Page :

  • सबसे पहले तो अपना एक Facebook Page बनाए जिसका एक अच्छा सा नाम रखे और उस पर Details भरे ।
  • अब इस पर Content, Videos और Reels डालना शुरू करे ।
  • इस Page पर लगातार Post डालते रहे और दूसरे Group, लोगो के बीच Share करते रहे ।
  • क्योंकि आपके Page पर कम से कम 10,000 Likes होने चाहिए तभी आपकी income शुरू होगी 
  • फिर जब आपके Page पर 10,000 Likes हो जाए तो अब आप अपने Page से Paise कमाने के लिए Taiyar हो 
  • अब आपको Facebook की Monetization Policy के लिए Apply करना है ।

Video बनाना :-

  • Facebook पर Video Upload करने से पहले उसे Edit जरूर करे जैसे की Youtube पर करते है 
  • Video में अपने Page का नाम या Logo जरूर लगाये जिससे की आपकी Post को ज्यादा Likes और Shares मिले 
  • आप Special Effect और Sounds का भी इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपकी Post Viral हो और ज्यादा Views मिले 
  • कोशिश करे Videos Professional लगे।
  • Video Upload करते समय उसके Title, Thumbnail और Image का भी ध्यान रखे 
  • Video की Quality भी अच्छी होनी चाहिए 
  • ये Videos आपको Fb Page से ही Upload करने है 

Monetize करना :-

  • जब आपके Page पर 10 हजार से ज्यादा Likes हो जाए तो अब आप Monetization के लिए Eligible हो ।
  • अब आपको Video Creators के लिए Apply करना है जिसका Link आपको Facebook Page पर दिख जाता है जब आप Eligible हो जाते हो ।
  • आपको Page के Video वाले Section में जाना है और Apply कर देना है या फिर आप अलग से जाकर भी Apply कर सकते हो 
  • जिसके लिए आपको Website पर जाना होगा जिसका लिंक है 
  • https://www.facebook.com/creators/join/
  • इस पर जाकर LogIn करे और Register कर दे ।
  • अब अगर आप Video Monetization के लिए Eligible होंगे तो आपका Account Approve हो जायेगा 
  • जब Account Approve हो जाता है तो Videos पर Ads आना शुरू हो जाता है इससे आपकी कमाई भी शुरू हो जाती है 

Payment कैसे ले

जब आपके Account में कम से कम 100 Dollar हो जायेंगे तब आप Facebook से अपना Payment ले सकते है इसके लिए आपको अपना Bank Account देना होगा या फिर आप Gift Voucher के जरिए भी अपना Payment ले सकते है 

अब ये फेसबुक है तो Trust है इसलिए यहां से Paise Transfer करने में आपको कोई दिक्कत नही होगी इतना तो मुझे विस्वास है बस आपको सही तरीके से काम करना है 

Reels से कितने पैसे कमा सकते है

अब आप इन Videos और Reels से कितने पैसे कमा सकते है ये तो आपके Page पर Depend करता है क्योंकि जितने ज्यादा लोग आपके Videos को देखेंगे उतनी ज्यादा ही आपकी Earning होगी ।

इसके अलावा जितने ज्यादा लोग आपके Page को Likes और Shares करेंगे उतने ज्यादा ही आपके Videos पर Views भी आएंगे और जितने ज्यादा Views आयेंगे उतने Ads दिखेंगे और जितने ज्यादा Ads होंगे 
उतनी ज्यादा ही Earning होगी ।

बाकी आपको कोई भी Video सिर्फ एक बार बनाना है उसके बाद आप एक Video को Youtube, Instagram, Twitter सब पर Post कर सकते है और उन सब से Earning कर सकते है यहां होने वाली कमाई लाखो रुपए हर महीने तक हो सकती है 

फिर एक बार यदि आपके Page पर Traffic आने लग गया तो आपको पैसे कमाने के कई दूसरे तरीके भी मिल जाते है जिनसे आपकी कमाई बढ़ जाती है पैसे कमाने के ये दूसरे तरीके मेने आपको नीचे बताए है 

पैसे कमाने के दूसरे तरीके

कई बार आपका Page फेसबुक से Monetize नही होता क्योंकि उनकी Policy का चक्कर पड़ जाता है तो ऐसे में आप दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है या फिर अगर आपको ज्यादा कमाई करनी हो तो भी आप इन तरीकों को काम में ले सकते है 

Affiliate Marketing 

ये बहुत ही शानदार तरीका है बस आपको अपने Page पर Products के Link Share करने है फिर जब कोई उस Link पर Click करके कुछ भी सामान खरीदता है तो आपको Commission मिलता है इसके लिए आप उस Product के Review विडियोज बना सकते है 

इसमें आपको आराम से 5 से 10 % का कमीशन मिल जाता है किसी किसी Product पर तो 50 % तक कमीशन मिलता है ये बहुत ही बढ़िया तरीका है और ज्यादा मेहनत भी नही है इसके बारे में Affiliate Marketing क्या है वाली Post पर देख सकते है 

Brand Promotion 

जब आपके Page पर Traffic आने लगता है तो कई Brand आपको Contact करते है ताकि आप उनके Products और Service को अपने Followers के बीच Share करे और आप उनसे इसके लिए Charge कर सकते है 

लगभग सभी Celebraty और Channels वाले इस तरीके से अच्छा पैसे कमा लेते है इसमें आपको Deal करना आना चाहिए कुछ Brand तो एक Post के लाखो रुपए तक देते है बाकी सब आप पर Depend करता है 

Refer And Earn

अपने Page से पैसे कमाने के ये भी एक बढ़िया तरीका है इसमें आप किसी Product या App पर लोगो को Refer करके पैसे कमा सकते है और ये तरीका बहुत ही बढ़िया काम करता है ज्यादा मेहनत भी नही है इसके बारे में ज्यादा Detais से आप Refer and Earn वाली Post पर पढ़ सकते हो

Paid Promotion 

ये भी एक तरीका है जिसमे आप किसी दूसरे Page या Blog का Link अपने Page पर लगा सकते है और उनसे इसके लिए Charge कर सकते है इससे आपको Month का अच्छा Amount मिल जाता है इसके अलावा किसी Product का Paid Review कर सकते है 

Blog पर Traffic 

आप अपने Blog या Website पर Traffic भेजकर भी Earning कर सकते है हालांकि इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होती है पर ये तरीका भी बढ़िया काम करता है 

Reels से ज्यादा पैसे कैसे कमाए

ज्यादा पैसे कमाने के लिए जरूरी है की आपके Page और Videos थोड़े Popular हो और इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होता है जो है
  • आप लगातार Post करते रहे क्योंकि जितना ज्यादा आप Post करोगे उतने ज्यादा Chances है की ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Page को Visit करेंगे ।
  • कोशिश करे की Quality Content ही Post करे क्योंकि तभी ज्यादा लोग आपके जुड़ पाएंगे वरना ज्यादा दिन नहीं कर पाओगे।
  • Trending Topics पर Video जरूर बनाए जिससे वो जल्दी से जल्दी Viral हो सके ।
  • Popluar Hashtags का इस्तेमाल अपने Vidoes Post करते समय जरूर करे जिससे ज्यादा लोग उन्हें देख पाए ।
  • दूसरे Creators के साथ मिल के काम करे इससे आपको और भी ज्यादा Followers मिल पाएंगे 
  • ज्यादा से ज्यादा लोगो से जुड़े और लोगो के Comment का जवाब दे इससे लोग आपसे जुड़ाव महसूस करेंगे ।
  • लोगो से Question पूछे उन्हें Gift दे इससे लोगो के बीच आपकी Popularity बनी रहेगी ।
  • आप अपना खुद का Content ही डाले किसी और के वीडियो नही डाले वरना आपका Account बंद भी हो सकता है 
  • यहां सफल होने में थोड़ा Time भी लग जाता है तो आप मेहनत करते रहे हिम्मत ना हरे ।

Last Words

Video और Reels बनाकर पैसे कमाना अभी बहुत ही Best Idea है चाहे आप कोई भी Social Media का इस्तेमाल करे ये तरीका सब पर काम करेगा और फिर Facebook तो Trusted Website है इसमें कोई Fraud होने की Tension नही है 

तो अगर आप Video बनाने में या Editing में अच्छे है और आपके पास एक Popular Page है तो आप Video Monetization Policy से अपने Page पर Video Post कर के Paise कमा सकते है 

इसके बारे में कुछ पूछना हो तो आप नीचे Comment कर सकते है या हमे Facebook पर Contact कर सकते है जिसका Link नीचे है 

Rate this article

Loading...

28 comments

  1. Thanks sir
    1. Welcome Buddy ...Visit again
  2. Join karna hai sir
    1. Kya Join Karna hai Tumko...???
  3. Kya mai Facebook video download krke YouTube pr upload kr sakta hoon
    1. kar To Sakte ho ...Pr Kuch Videos Me Copy Write ka Issue Aa Skta hai or phir Tumhara Channel Delete Ho Skta hai...To Nahi Karo To Accha Hai
  4. Thanka sir knowladgeble information
    1. Welcome Bhai..Share Jarur Karna
  5. बिल्कुल सही
  6. सही जानकारी
    1. Shukriya Sir...Share Jarur Kare
  7. Kya koi bhi video upload kar sakte h
    1. Koi Bhi Kya...Legal Video Hona Chahiye Or Tumhara Khud Ka Ho To Jyada Acha Hai
  8. Sir Facebook me agar hm YouTube ke video upload kre to
    1. Yar Tum Khud EK Blogger Ho To Pta Hoga Ki CopyWrite Pr Earning Nahi Hoti...Baki Entertainment ke Liye Kar sakte ho !
  9. Jankari ke liye dhanyawad
  10. sir fb me copyright kitne second ka hota hai videos me kuch edit kiya jaaye toh koi copyright isshu hoga kya
    1. iska muje confirm nhi hai pr edited videos se aap income nhi kar paoge
    2. Kisi bhi copyright content ko 15 se 16 second maximum use kiya ja sakta hai
    3. Thanks For this info
  11. Facebook me post karne ke liye videos kanha se upload kare
    1. Khud ke video bnaye ...jyada jankari ke liye Facebook group join kare
  12. Sir agar me utube se karaoke song download karke apni voice me song edit karke facebook page par ya instagram par daalo to kya mujhe earning hogi.plz help me ..
    1. agr Follower ho jayenge to jrur income hogi
  13. kya bina page banaye creat reel me short video uplad karke paisa kama sakta hu.
    1. mere hisab se shyad nahi aapko page ki jrurat to paregi
  14. Kisi bhi film ya serial ya video song ke video me se 9 minutes ya usse kam ya jayada ke video ko upload kare to kaya earning hogi please tell me in 1 minutes
    1. Traffic aane PR aapki Income Shuru ho jayegi

© PaisaBlog. All rights reserved.