TeleGram App क्या होती है इस पर Channel कैसे बनाते है और आप इसका इस्तेमाल करके Extra Paise कैसे कमा सकते है इसके बारे में हम अपनी पिछली Post में जान चुके है
अब इस Post में हम ऐसे कुछ Best तरीको के बारे में Details से जानगे जिनका इस्तेमाल करके कोई भी अपने TeleGram Channel से आसानी से घर बैठे बैठे Earning कर सकता है
TeleGram Channel Se Paise Kaise Kamaye
TeleGram App अभी Recently Launch हुई उन कुछ App में से एक है जो बहुत ही जल्दी Popular हो चुकी है इसके Users भी लगातार बढ़ रहे है
इसकी सबसे खास बात ये है की इस App के अब तक जितने भी Users है उन सब में ऐसे लोग ज्यादा है जो इसका इस्तेमाल करके Extra Paise कमाना चाहते है और बहुत से लोग तो Paise कमा भी रहे है आप भी इसका इस्तेमाल Paise कमाने के लिए कर सकते है
TeleGram App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो इसके बारे में जानना होगा जो आप Telegram क्या है वाली Post पढ़कर जान सकते है फिर अपना एक Channel बनाना होगा उसके बाद उसे थोडा Popular करना होगा । मतलब आपको कुछ Subscriber बढ़ाने होंगे ।
फिर जब आपका Channel कुछ Popular हो जाये तब आप इससे Income Generate कर सकते है अपने TeleGram Channel से Paise कमाने के लिए आप नीचे दिए गए तरीको में से किसी भी तरिके का इस्तेमाल कर सकते है
Link Shortner
ये सबसे आसान तरीका है जिसमे आपको Share किये गए सभी Links को चाहे वो किसी भी Website के हो या फिर Youtube के या फिर किसी भी Apps के सभी को Link Shortner से Short करके ही Share करना है ।
जिससे जब कोई इन Links को Click करेगा तो उसे एक Ad दिखेगा और जब कोई इस Ad को देखेगा तो इससे आपको Paise मिलेगे । आप इस तरह हर 1000 Click पर लगभग 100 से 300 रुपये तक कमा सकते है ।
याने की अगर आपके पास 1000 लोग है जो हर रोज़ एक Click तो करते ही है तो आप महीने का 3000 से लेकर 10000 तक इससे कमा सकते है ज्यादा Click मतलब ज्यादा कमाई की जा सकती है ।
Affiliate Marketing
ये थोडा Difficult तरीका है क्योकि इसमें कुछ Advanced Skill की जरूरत होती है जिसे आप धीरे धीरे ही सिख सकते है लेकिन अगर आप सीख गए तो आप इससे Passive Income भी कर पाएंगे ।
इसमें आपको किसी भी Shopping Websites के कुछ Products को अपने Channel पर बेचने होते है और जब कोई उसे खरीदता है तो आपको Commission मिलता है इस तरिके के बारे में आप ज्यादा Affiliate Marketing क्या है वाली Post पढ़कर जान सकते है
Refer And Earn
ये मेरा सबसे Favourite तरीका है जिसका इस्तेमाल में भी खुद करता हूँ इससे आप बहुत कम समय में ही ज्यादा से ज्यादा Earning कर सकते है
इसमें आपको अपने Dosto और Relatives या फिर किसी को भी किसी App या Websites पर Join करवाना होता है और जब वो उस App को Join कर लेता है तो आपको इससे Paise मिलते है
इससे होने वाली Earning Apps के Offers और आप कितने लोगों को Register करवा सकते है इस पर Depend करती है इसके बारे में आप Refer And Earn वाली post में पढ़ सकते है
Offers and Deals
इसमें आपको काफी मेहनत करनी होती है क्योकि इसके लिए आपको नये नये Offers और Deals के बारे में पता होना चाहिए ।
जिससे की आप उन Offers और Deals का इस्तेमाल करके Paise कमा सके या उन Deals को अपने Users को कुछ बेच सके या फिर उन्हें वो Deals Offer कर सके ।
जैसे आप किसी का भी Recharge कर सकते है या Bill Pay कर सकते है या CashKaro से किसी के लिए Shopping भी कर सकते है और उससे Payment ले सकते है और जब आप किसी Offer से Recharge करेंगे तो आपको भी तो CashBack मिलेगा ।
Reselling Products
आप यहाँ Reselling भी कर सकते है मतलब कोई भी Product को कम Price में खरीदकर उसे अपने Commission के साथ सही कीमत पर बेच सकते है
या फिर आप Meesho जैसी किसी App का इस्तेमाल भी कर सकते है जिन पर ऐसे बहुत से Product मिल जायेंगे और उन Products को भी बेच सकते है
Paid Promotions
ये इस तरह के Channels से Paise कमाने का एक अच्छा तरीका है इसे Free का Paisa भी बोल सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास Users की संख्या ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए
अगर आपके पास 5000 से ज्यादा Users है तो आप किसी के लिए Paid Promotion कर सकते है इसके लिए आप किसी Blog या Website Owner से बात कर सकते है या Youtube के Videos के लिए भी Paid Promotion कर सकते है
इसका सबसे अच्छा तरीका Freelancing का है जिस पर आपको इस तरह के कई Work Offer मिल जायेंगे या फिर ऐसा कोई Channel आपके पास है तो आप हमे Contact कर सकते है इसमें हम आपकी मदद करेंगे ।
Selling Channel
हलाकि ये तरीका में कभी भी किसी को Recommend नही करूँगा क्योकि इसमें आपकी मेहनत लगती है लेकिन फिर भी आप अगर आप चाहे तो अपना Channel किसी को बेच सकते है
ऐसे कई लोग है जो इन Channel को खरीदना चाहते है और वो इसके अच्छे Price भी देने को तैयार है आप ऐसे लोगों से हमारे जरिये भी Contact कर सकते है
या फिर आपके ऐसे लोग Facebook Groups पर भी मिल जायेंगे जो इस तरह के Channel खरीदना चाहेंगे आप उन्हें वहाँ से Contact कर सकते है
Social Media Marketing
आप इस तरह के Channels के जरिये Social Media Marketing करके भी Paise कमा सकते है ये आप खुद के लिए भी कर सकते है या फिर किसी Software Company के लिए या किसी Brand के लिए । एक बार आपका Channel Popular होने के बाद आपको ऐसे Project खुद मिलने लग जायेंगे ।
Freelancing
आप Freelancing के जरिये इससे Related कई Projects Online ले सकते है जो आपको बहुत आसानी से मिल जायेंगे और आप उन्हें घर बैठे बैठे ही Complete करके Extra Paise कमा सकते है
My Method
ऊपर दिए हुए सभी तरिके सही है जो सच में काम करते है आप किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन मे तो आपको यही सलाह दूंगा की आप किसी भी एक Method पर Depend नही रहे आप उन सभी तरीको का इस्तेमाल करे और हो सके तो उनको Mix कर दे ।
जैसे आप Refer App के offers Share करते है तो उनको Link Short करके ही Share करे जिससे आपको Link Short , Refer And Earn दोनों से Earning होगा । इसी तरह Affiliate Offers क भी आप Short करके Share कर सकते है
या फिर कोई Paid Promotion के Link भी Short करके ही Share करे तो आपको ज्यादा फायदा होगा । और साथ में Freelancing के Projects , Paid Promotion भी करते रहे । इससे आप इस तरह के Channels से ज्यादा से ज्यादा कमाई कर पाएंगे ।
Last Words
TeleGram Channel Part Time में घर बैठे Paise कमाने का एक अच्छा Method है जिसे कोई भी Student या House Wife आसानी से इस्तेमाल कर सकती है ।
अगर आप भी इससे Related कोई Advise देना चाहे तो नीचे Comment कर सकते है और आप अपने Channel का नाम हमारे Facebook Page पर Share कर सकते है जिससे आपको Users बढ़ाने में मदद मिलेगी ।
अगर post अच्छी लगी हो तो इसे अपने Channel या Facebook पर Share जरूर कीजियेगा ।
Read More:-