Freelancing के बारे में आज सबसे ज्यादा बात हो रही है क्योंकि ये एक ऐसा Trusted Method है जिससे कोई भी अपने घर से Online Projects करके Paise कमा सकते है ये काम किसी Students और HouseWife के लिए सबसे अच्छा है
आज का Youth इसका सबसे ज्यादा फायदा ले रहा है और इसे एक Successful Career की तरह अपना रहा है अब जिन लोगो को ये पता नही है की Freelancing Kya hai है तो इसके बारे में हम पहले बात कर चुके है आप वो वाली Post देख सकते है
वो Post लिखने के बाद बहुत से लोगो को इसके बारे में पता तो चला पर ये समझ नही आया की इसको शुरू कैसे करना है कौनसी Website पर Sign Up करना है अपना Profile कैसे बनाना है और किन-किन बातो ध्यान रखना है Freelancing Job कैसे लेनी है और सही Project कैसे Search करना है
ऐसी बहुत सी बातें है जो एक Freelancer को जानना जरूरी है क्योकि सही शुरुआत ही आपको इस Field में Success दिला सकती है और ऐसी ही कुछ Tricks मेने इस Post में Share की है जो आपकी मदद करेगी
Freelancing Ka Matalab
Freelancing का मतलब है Free होकर काम करना मतलब की आप अपने अनुसार जब चाहो जैसे चाहो काम कर सकते हो आप पर कोई काम का Pressure नही होता आप इसे अपने घर बैठे बैठे कर सकते हो या फिर कही Vacation पर हो तब कर सकते हो ।
इसमें आपको काम करने की आजादी मिल जाती है इसे आप Part Time में भी कर सकते है और Full Time Career भी बना सकते है या इससे आपका एक Passive Income Source भी बन जाता है
Freelancing Shuru Kaise Kare
अगर आप Freelancing शुरू करना चाहते है तो आपको बता दूं कि अब ये आसान काम नही है क्योंकि इसमें Competition बहुत ज्यादा हो चूका है बहुत से लोग Freelancer बन कर काम कर रहे है तो आपको शुरुआत में बहुत मेहनत करनी पड़ेगी
और हो सकता है की आपको शुरू में कोई भी Project नही मिले पर अगर आपने कुछ Project Complete कर लिए तो आपके पास इतना ज्यादा काम होगा की फिर आपको कोई Job करने की जरुरत ही नही होगी बल्कि आप खुद दुसरो को काम पर रख लोगे ।
इसलिए शुरुआत करना जरुर थोड़ा मुश्किल लगेगा पर Paise कमाने है तो कोशिश भी करनी पड़ेगी और अगर आप मेरी बताए गए तरीके से काम करोगे तो आपको कोई Jobs या Project भी मिल जायेगा आइए अब उन तरीको की बात करते है जो फ्रीलांसिंग शुरू करने में आपके काम आयेंगे
Field या Skills Select करे
सबसे पहला काम जो आपको करना है वो है की आप कोई एक Field या Niche Select कर ले और ये वो Field होना चाहिए जिसमे आपकी अच्छी Knowledge हो और आपको काम करना अच्छे से आता हो ये आपकी Skill के अनुसार हो सकता हैं
अब यदि आपने पहले भी अपने Field में कोई Project किया हुआ होगा तो आपको नया Project मिलने में ज्यादा Problem नही आयेगी और कोई भी काम हो जल्दी मिलेगा इसलिए ऐसा Filed चुने जो जिसमे आप अच्छे से Project कर सके ।
जैसे अगर आप Web Designing या Data Entry या Blogging को Select करते है तो आपको इनके बारे में पता होना चाहिये की कैसे काम करना है अब Best Freelancing Jobs कौन कौन सी है जो अभी Demand है उसके बारे में हमारी Post पर देख सकते है
इस बात का ध्यान रखे की आप वही Field Select करे जिसके बारे में आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो क्योकि सही Field का Selection ही आपको ज्यादा Projects दिलवा सकता है
Working Price Ya Project Price
जब आप अपना Field Decide कर ले तो उसके बाद उसमे आने वाले Projects और उनकी Price भी Decide कर ले जैसे आप कोन- कोन से Projects करोगे और उसके लिए कितना Charge करोगे ।
किसी भी Project की Price या कीमत तय करने के से पहले किसी दूसरे Freelancer की Price भी देख सकते है की वो ऐसे Project करने के लिए कितने Charge ले रहा है और फिर आप Decide कर सकते है ।
ध्यान रखे शुरुआत में आप किसी भी काम के लिए ज्यादा Price नही रखे जिससे आपको Projects मिलने में दिक्कत ना हो शुरू में Price बहुत कम ही रखे और जब आपको Projects मिलने लग जाये तब आप कीमत बडा सकते है
Freelancing Website Par Register Kare
आपने अपना Field Select कर लिया और Charge भी Decide कर लिए तो अब जरूरी है की आपको कोई भी Work कैसे मिलेगा तो इसके लिए आपको Freelancing Website पर Register करना होगा और उन पर Profile बनाना होगा ।
किसी भी Site पर अपना Account बनाने के लिए आप उस Website पर जाये और Sign Up करे वहां पूछी गयी Details को भरे और अपना एक अच्छा सा Profile बनाए ।
शुरू में किसी एक Website पर ही Register करे और समझे की काम कैसे करना है फिर जब आपको समझ आ जाए तो आप ज्यादा Projects लेने के लिए 2 से 3 Website पर भी Sign Up कर सकते है और उन पर आपके Field से Related सभी Projects के बारे में देख सकते है
PortFolio Ya Profile कैसे Bnaye
जब आप किसी Freelancing Site पर अपना Account बनाते हो तो आपको वहा पर अपना एक Profile बनाना होता है जिसमे आपको अपने बारे में अपनी Skills के बारे में और Projects जो आपने किये है उनके बारे में बताना होता है
इसके अलावा कुछ और Details जैसे की आपको कितना Experience है आपने कितने Project को पूरा किया है आप कब से इस Field में काम कर रहे है आपको काम की कितनी जानकारी है Charges क्या है ये सब आप बता सकते है इससे आपको फायदा होता हैं
आप इन सभी Details को अच्छे से भरे क्योंकि जब कोई आपको नया Projects देता है तो वो आपके पुराने Work और उसको मिले Review को देखकर ही देता है इसलिए अगर आपने कोई Projects किये है तो उन्हें जरूर लिखे और उसका Link भी दे सकते हैं
अगर आप नये है और आपने कुछ भी Work नही किया है तो पहले आप अपने काम के कुछ Sample Work बना ले और उनके बारे में लिखे या किसी के लिए Free Project करे जिससे की कोई Client आपका काम देख सके और समझ सके
आपका Profile अच्छे से Updated होना चाहिए क्योंकि ध्यान रहे कि जो दिखता है वही बिकता है इसलिए जितना अच्छा आपका Profile दिखेगा उतना ज्यादा आपको काम मिलेगा
जब आप उपर बताये हुए इन Steps को Complete कर लेते है तो उसके बाद आता है सबसे मुश्किल काम जो है की आप अपना पहला Project कैसे ले या फिर आपको कोई काम कैसे मिलेगा तो इसके लिए आप 2 तरीको का इस्तेमाल कर सकते है
- Online Freelancing Sites पर
- Offline अपने Network से
Freelance Sites Jobs Kaise Paye
अब तक आपने जो भी किया उसमे सबसे मुश्किल और जरूरी Task यही है की आप किसी Freelancing Site पर कोई Job या Project कैसे पाए क्योकि एक तो Competition बहुत है और दूसरा Experienced लोगो को ही काम ज्यादा मिलता है
पर यदि आपका Profile सही से Updated है और आपने सभी जरूरी Details भरे है तो आपको काम मिलने के Chances हो जाते है Client आपका Profile देखकर खुद आपको Contact करता है या किसी किसी Site पर आपको Project के लिए Bid भी लगानी होती है
इसके लिए आप अपने Account में Login करे फिर आपको वहां पर बहुत से Fields दिखेंगे तो उसमे आप अपना Niche Select करे इससे आपको आपके Filed के सभी Jobs दिख जायेंगे जो उस Site पर है फिर आप उनमें से जो Project सही लगे उसके बारे में देखे की क्या Demand है क्या काम है
आप उस Project का Description एक बार जरूर ध्यान से देखे और फिर उसके लिए Bid लगा दे ( Bid वो कीमत होती है जिस पर आप Client को काम करके देते है ) अगर Client को आपकी Price कम लगती है और उसे आपका Profile और Review पसंद आते है तो आपको वो Project जरुर मिलेगा ।
फिर आप उसे Complete कर सकते है और Submit कर सकते है एक बार जब आपका काम Client की तरफ से Approve हो जाता है तो Payment आपके Account में Transfer कर दिया जाता है
Offline अपने Networks से
जरूरी नही है की आप Online ही कोई Projects ले आप अपने किसी Friend या Relatives की मदद से या Refer And Earn तरीके से या फिर अपने City में सीधे किसी Company को Contact करके भी Projects ले सकते है
मेरी नज़र में सबसे Best तरीका भी यही है की आप अपने पहले Project के लिए अपने Network या Friend Circle में ही कोशिश करे इससे आपको पहला Project तो बहुत आराम से मिल जायेगा हो सकता है की आपकी ज्यादा Earning नही हो पर शुरुआत हो जाएगी
इसलिए कोशिश करे की आप अपने आस पास City में अपने Field की सभी Company और Friends या Relatives से अच्छा Contact बनाये रखे जिससे आपको Projects मिलने में Help मिलेगी और आप चाहो तो उनको अपने काम के बारे में बता सकते हो जिससे अगर कोई भी Work उनके पास आता है तो वो आपको मिल जायेगा ।
Freelance Best Platform
आप नीचे बताई हुई किसी भी Website पर Register कर सकते है और इस काम की शुरुआत कर सकते है
- Guru
- Fiverr
- Freelancer
- Peopleperhour
- UpWork
Freelancing kha Se Sikhe
अगर आप इसे सीखना चाहते है तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको Skills सीखनी है और ये वही होती है जिसमे आप कोई काम करते है मतलब की इसका ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे आप इसे सीखे सके
बल्कि Freelancing तो एक सिर्फ तरीका है बाकी इसमें भी काम वही होता है और वैसे ही होता है जैसे की आप किसी Job पर या Company में काम करते है बस फर्क ये है कि वहां पर आपको Salary मिलती है और आप दूसरे के लिए काम करते है और यहां आप अपने Boss खुद होते है
बाकी किसी Skills सीखने के लिए आप कोशिश कर सकते है और इसके लिए आप Course कर सकते है कोई Certificate कर सकते है या किसी Company में InternShip कर सकते है या फिर Youtube और Google से Free में भी सिख सकते है ये आपके उपर है की आप कैसे सीखना चाहते है
Kin Bato ka Dhyan Rakhe
- सबसे पहले तो किसी भी Website पर Sign Up करने में बाद अपना Profile Complete जरूर करे
- हो सके तो अपना असली Profile Photo ही लगाये जिससे की लोगो को आप पर Believe हो ।
- फिर Skill चुनते समय सही Skill चुने जो आपको अच्छे से आती हो क्योंकि हो सकता है इसमें आपको Test देना भी पड़ जाये |
- Charges ज्यादा नहीं रखे।
- Client से बहुत अच्छे तरीके से बात करे और उसे विस्वास दिलाये की आप उसके काम को अच्छे तरीके से कर सकते है
Last Word
उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की आपको Freelancing की शुरुआत कैसे करनी है और इसमें Jobs कैसे Search करनी है बाकी आपको बता दूं कि ये एक Professional Method है जिसे लगभग सभी Company इस्तेमाल करती है
इसलिए अगर आप एक सही शुरुआत करो और थोड़ी मेहनत करो तो इससे अपनी Job से ज्यादा Earning कर सकते हो तो अगर आप कुछ नये Projects या कोई Home Based Job Search कर रहे हो तो आपको एक बार Freelancing जरूर Try करना चाहिए ।
अब इसके Relates कोई Problem हो या कोई परेशानी हो तो आप नीचे Comment कर सकते है