Rakuten Survey Review Kya h Paise Kaise Kamaye India

Rakuten Or Aip Online Survey Review India kya Hai Paise Kaise kamaye In Hindi
Rakuten Survey Review India Hindi

AIP  Survey या Rakuten Online Survey उन कुछ Survey Websites में से एक है जिस पर आप India में ऑनलाइन सर्वे करके आराम से कुछ Extra Money कमा सकते है और Online Survey क्या होता है कैसे काम करता है उसके बारे में आपको पहले बता चूका हूँ 

वैसे ये अपने घर बैठे बैठे पैसे कमाने का एक सबसे आसान तरीका है आप Online Survey करके कभी भी और कही से भी बहुत ही आसान तरीके से पैसे कमा सकते हो लेकिन उसके लिए आपको अच्छी और Best Trusted Survey Sites के बारे मे पता होना चाहिये 

क्योकि कुछ Survey Sites Fake भी होती है जो आपको कभी भी Pay नही करती है पर बहुत सी सच में आपको Pay करती है जैसे की IndiaSpeaks और GlobalTestMarket जिसके बारे में मेने पहले बताया है और ये मेरी  Favorite Survey Websites में से है इनसे मुझे Payment भी मिला है आप उनके बारे में पढ़ सकते हो । 

आज की इस Post में हम एक और नए Survey Portal के बारे मे बात करेंगे जो की एक और Real और Trust करने लायक Survey Website है और उससे मेने Payment लिया हुआ है पर इससे मुझे कितनी Income हुई है और क्या आपको इस पर Register करना चाहिए या नहीं इसके बारे में हम आगे इस Post में जानेगे 


Rakuten Insight Survey मेरा Experience 2020 

Rakuten Survey Payment Proof hindi india

पहले मेने इस Website पर Register किया और फिर इसके कुछ Survey करना शुरू किये सिर्फ ये देखने के लिए क्या सच में इससे कोई Earning होती भी है या फिर ये भी एक Fake सर्वे Portal है पर इससे मुझे सच में Payment मिला है जो की मुझे अपने Paytm Wallet में मिला । 

अब इसका मतलब है ये है की ये Website आपको सच में Pay करती है जिसका Proof मेने ऊपर दिया है जिसमे मुझे कुछ Survey करने पर 100 रुपये का Paytm Voucher मिला था जिसे मेने अपने Paytm Wallet में Add Money में जा कर Add किया था 

इससे में लगभग 500 रुपये के Paytm Voucher ले चूका हूँ तो आप इस Website पर विस्वास कर सकते है और इससे सच में Paise भी कमा सकते है लेकिन फिर भी में आपको इस Website पर Join नहीं करने की सलाह दूंगा क्योकि इस Website पर बहुत कम Survey आते है

आप एक महीने में इससे सिर्फ 100 से 300 रुपये तक ही कमा सकते है इससे ज्यादा आपको यहाँ से नहीं मिलता है पर इसका Survey का Pay Out बहुत अच्छा है आपको एक Survey करने पर 50 से 100 रुपये तक आसानी से मिल जाता है और इसका Min Pay Out भी बहुत कम है

आप इससे 100 रुपये होने पर अपने Paytm Account में आसानी से Transfer कर सकते है जो की मुझे इसका सबसे Best Point लगा और आपको इस Website पर ज्यादा Time देने की जरुरत भी नहीं है क्योकि कम समय देकर भी आप यहाँ से कुछ तो Earning कर लेंगे 

आइये अब इसके बारे में Details से जानते है 


Rakuten Survey Kya Hai

इसका पुराना नाम Aip Survey है और ये भी सभी दूसरे Survey Portal की तरह एक Online Survey Website है जो की आपको Online survey करने पर Rewards offer करती है ये Rewards Paytm Voucher और Shopping Voucher की Form में होते है । 

आप इस Website पर कुछ Survey Complete करके Free Gift Voucher और Paytm Cash जीत सकते है और आपको सभी Survey अपने Email पर प्राप्त होते है जहाँ से आप उन्हें Complete कर सकते है आप यहा Survey करके Points Earn करते है जिन्हे Online Shopping Voucher मे Redeem किया जाता है !


Kyo Join Kare

अगर आप Online Survey करके कुछ Extra Paise कमाना चाहते हो या फिर Free में Paytm Cash पाना चाहते हो तो आप ये Website Join कर सकते हो । ये आपको Shopping Voucher में भी Payment करती है जिसका Use आप Online Shopping में कर सकते हो या  फिर आप Paytm Voucher लेकर Free Recharge भी कर सकते हो 


Join kaise kare

  1. Rakuten Online Survey Join करने के लिये आप Website पर जाये |
  2. Sign up पर Click करे और अपनी Details Fill करे !
  3. आपका Registration हो चुका है आप अब Online Survey कर सकते हो !
  4.  सभी Survey आपको आपके Email पर प्राप्त होते है

Kaise Kam Karta Hai

यहाँ आपको कोई भी Online Survey करने के बाद कुछ Points मिलते है जो की 10 से लेकर 100 तक हो सकते है ये पॉइंट्स Survey की  Length पर Depend करते है की आपको कितने Points मिलेंगे । 

एक Survey कि Length 5 min से लेकर 20 min तक या ज्यादा भी हो सकती है और फिर आपको Points भी उसी हिसाब से मिलते है यहा  पर 1 Point का मतलब 1 रुपये होता है

जब आपके Account में  Min 100 points हो जाते है तो आप उन Points का इस्तेमाल करके Online Shopping Coupon खरीद सकते हो जिसका उपयोग Free मे Shopping करने के लिया किया जा सकता है या फिर आप उनसे Paytm Cash Voucher भी ले सकते हो । 


AIP Rakuten Survey Scam h ya Legit

Rakuten Survey Payment Proof india

ये एक Legit Website है जो आपको सच में Pay करती है और ये India में भी काम करती है जिसका Proof मेने ऊपर Post  किया है जिसमे मेने इससे 500 रुपये का Payment लिया हुआ है तो अगर आप Extra Paise  कमाना चाहते हो तो इसे Join कर सकते हो । 


Last Word

आप किसी भी Survey Website से कभी भी ज्यादा Paise तो नहीं कमा सकते है पर आप इनसे Pocket Money जितना तो Earn कर ही सकते है लेकिन अगर आप ज्यादा Paise कमाना चाहते हो तो आप को सिर्फ एक Online Survey पर Depend नहीं रहना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा Survey Website पर Survey करना चाहिए ।


Rate this article

Loading...
Contact At :- Easylifeidea@gmail.com Contact At :- Easylifeidea@gmail.com

4 comments

  1. Kya paytm mein bank account link hona jaroori hai ya half kyc se hi ho jaayaga?
    1. Thanx Shashan for Visitng.....Waise isme aapko Paytm ka Voucher milta hai jise aap half Kyc Wale Account m b add kar skte hai
  2. Rakuten insight survey se paytm account me Paisa transfer Karne ke baad paytm account me kaha dikhta hai?
    1. Hello...Isme Aapka Paisa Transfer Nhi Hota Hai Blki Aapko Email par ek Voucher Milta Hai Jise Aap Apne Paytm Account Me Add Money Par Jakr Add Kar Sakte Hai...For More Mail Me

© PaisaBlog. All rights reserved.