Top 5 Websites Online Survey Se Paise Kamaye [ Payment Proof ]

Top 5 online Survey Websites India Survey Karke Paise Kaise Kamaye With Payment Proof

Top 5 Websites Online Survey Se Paise Kamaye [ Payment Proof ]

[ Updated Dec,2021 ]

Online Survey करके पैसे कमाना हमेशा से मेरा सबसे Favorite तरीका रहा है क्योकि ये एक ऐसा काम है जिसे कोई भी व्यक्ति कभी भी और कही से भी आराम से कर सकता है ।

Survey से पैसे कमाने के बारे में कुछ Post मेने पहले भी लिखी है जिनमे मेने बताया है Online Survey क्या होता है कैसे काम करता है और ऐसी कोन कोन सी Websites है जो आपको सच में Paise देती है और कोनसी Fake Websites है 

आप उन सबके बारे में Online Survey वाले Section जाकर पढ़ सकते है जिससे की आपको ये Idea लग जाये की Survey Jobs क्या होती है  इन्हें कैसे करते है और इनसे आपकी कमाई कैसे होती है

आज की इस Post में में आपको ऐसी Best 5 Survey Websites के बारे में बताऊंगा जो Trusted है ये सभी India में Famous है और में भी इनका इस्तेमाल करता हूँ साथ ही में आपको इनका Payment Proof भी दूंगा ।


Online Survey से पैसे कमाने की Top 5  Websites India

मेंने कई तरह की Survey Websites पर Join किया हुआ है ये देखने के लिए की कोन कोन सी Websites है जिससे सच में कोई Earning होती है और कोन कोन सी ऐसी Websites है जो की Fake है जिनसे हमे कुछ नही मिलता ।

वैसे इनमे अधिकतर तो Fake ही होती है जिनसे की कुछ नही मिलता और Time Waste होता है सिर्फ कुछ ही ऐसी Websites होती है जिनसे की सच में कोई Reward मिला होता है उन्ही के बारे में ही में आपको PaisaBlog पर बताता हूँ ।

इनमे से भी कुछ ऐसी Websites होती है जो आपको बहुत कम पैसे देती है और कुछ ऐसी भी होती है जिनसे आप कम समय में ही ज्यादा कमाई कर सकते है ।

तो आज हम ऐसी ही 5 Best Survey Website के बारे में जानेंगे जो मेरी भी Favorite है और में भी इनका इस्तेमाल करता हूँ आप भी इनसे कम समय में अच्छी Earning कर सकते है

वो 5 Best Survey Websites है.........!!


IndiaSpeaks

ये मेरी सबसे Favorite और पहली Survey Website है जिससे की में अभी तक जुड़ा हुआ हूँ और इस पर काम करके Payment भी ले रहा हूँ  इसे आपको भी जरूर Join करना चाहिए ।

ये एक Indian Survey Portal है जो की बहुत ज्यादा Popular है और इससे कई Users जुड़े हुए है यहाँ आपको एक Survey करने पर 50 से लेकर 200 तक Points मिलते है और 1 Point पर 1 रुपया मिलता है

एक महीने में 10 से 20 Survey तो आराम से मिल जाते है मतलब की आप महीने में 500 से लेकर 1000 रुपये तक कमा सकते है और पैसे अपने Paytm Wallet में Transfer कर सकते है

यहाँ से ज्यादा पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपना Profile पूरा Complete करना चाहिए क्योकि उसके बिना आपको ज्यादा Survey नही मिलेंगे और फिर ये भी जरूरी है की आप यहाँ सभी Survey को Qualify भी करे।

इसका एक Negative Point भी है वो ये है की यहाँ से आपको Paise Transfer होने में कम से कम 2 महीने लग जाते है मतलब की आप अभी Payment Request करोगे तो 2-3 महीने बाद पैसे आपके Paytm Account में आएंगे 

इससे मे लगभग 5000 रुपये के आस पास कमा चूका हूँ जिसका Payment Proof मेने नीचे Post किया है इसके बारे में आप ज्यादा India Speaks Survey Review वाली Post पर पढ़ सकते है


IndiaSpeaks Online Survey Payment Proof



LifePointPanel

ये मेरी Second Favorite Website है जो की एक International Survey पोर्टल है और इससे ना सिर्फ India में बल्कि दूसरे देशो के भी कई Users पैसे कमा रहे है ।

इसमें भी आपको 50 से लेकर 300 तक Points के सर्वे आते है लेकिन यहाँ पर महीने में 5 से 10 Survey ही आते है और कभी कभी तो वो भी नही आते तो आप इससे 300 रूपये तक ही पैसे कमा सकते है ।

यहाँ से आप Payment को Paypal के जरिये ले सकते है या फिर आप Amazon Gift Voucher भी खरीद सकते है 300 रुपये के Gift Coupon के लिए आपको कम से 350 Points चाहिए ।

यहाँ से 7 दिनों के अंदर आपके Paise Transfer हो जाते है इसके बारे में आप LifePointPanel Review वाले Post में पढ़ सकते है इसका Payment Proof मेने नीचे Post किया है

Lifepoint Panel Survey Payment Proof



Ipanel Online

ये भी एक अच्छी Survey Portal है लेकिन इसमें बहुत ही कम Survey आते है और कम से कम 1000 रुपये होने पर ही आप यहाँ से Paise अपने Bank Account में Transfer कर सकते है

यहाँ पर एक Survey करने पर 20 से लेकर 300 तक Points मिलते है और 1000 Points होने पर आप उन्हें अपने Bank में Transfer कर सकते है इसके आलावा आप यहाँ से Gift जैसे I Phone , Camera, I pad भी खरीद सकते है 

यहाँ आपको Login करने पर और Comment करने पर भी 1-1 Point मिलता है मतलब आप रोज़ इस पर Login करे और Comment करे तो आपको महीने में 60 Point या 60 रुपये तो मिल जाते है

इसके आलावा यहाँ पर कुछ Lucky Draw भी चलते रहते है जिससे भी कभी कभी आपको Extra Points मिल सकते है मतलब ज्यादा नही तो महीने में 300 Point या 300 रुपये तक आप यहाँ से कमा  सकते है।

इसके बारे में आप I panel Online Review वाली Post पर पढ़ सकते है और इसका Payment Proof नीचे Post किया है

Ipanel Online Payment Proof


Opinion Word

यहाँ से आप को कोई Paise तो नही मिलते है पर आपको यहाँ Gift Reward मिलते है जो की Flipkart , Big Bazar , Bata जैसी Websites पर Online Shopping के लिए होते है

यहाँ भी आपको एक सर्वे पर 20 से लेकर 200 तक Points मिल जाते है और 500 Points होने पर आप कोई भी Gift Card खरीद सकते है जिससे Shopping की जा सकती है ।

यहाँ पर आपको कुछ अच्छे Survey मिल जाते है जिनके Points ज्यादा होते है पर उन्हें Qualify करना थोड़ा मुश्किल  होता है इसके बारे में आप Opinion World वाली Post पर पढ़ सकते है ।

Opinion Word Survey Payment Proof



The Panel Station

ये भी एक अच्छी Survey Websites है जिससे की 300 से 400 रुपये हर महिने आराम से कमाए जा सकते है और उन्हें अपने Paytm Wallet में लिया जा सकता है

पर यहाँ पर Survey थोड़े कम आते है और उन्हें Complete करने में समय भी ज्यादा लगता है इसके आलावा यहाँ पर आपके Points Expire भी हो जाते है जो की इसका एक Negative Point है

मेने इससे भी Payment लिया हुआ है पर अब मेने इस पर अपना Account Delete कर दिया है लेकिन आप चाहो तो इस पर Register कर सकते है क्योकि ये भी एक Genuine Survey Portal है

आप इसके बारे में details से Panel Station Review वाली Post में पढ़ सकते है जहाँ इसका Payment Proof भी मेने Post किया है ।



वैसे में ये बता दूँ की आप इन Online Survey से ज्यादा Income नही कर सकते है ये सिर्फ Part Time में कुछ Paise कमाने के लिए या फिर  Extra Earning करने के लिए ही Best है ।

और इसके लिए भी आपको कम से 10 से 15 Websites पर तो Survey करने ही चाहिए तभी आपको यहाँ कुछ खास फायदा मिल सकता है वरना आपको ज्यादा Profit भी नही होगा ।

इसलिए अगर आप ज्यादा Income करना चाहते है तो आप इन Survey Websites पर Depend ना रहे लेकिन अगर आप  Student है और कुछ Pocket Money कमाना चाहते है तो ये आपकी मदद कर सकती है ।

क्योकि इसमें आपको ज्यादा समय नही देना होता है रोज़ के 30 मिनट भी आपको महीने में 1000 से 2000 रुपये तक Extra पैसे कमाने में मदद कर सकती है जिससे की कम से कम आप Shopping तो कर सकते है ।


Last Words

अपने Free Time में आप कुछ Survey करके Extra पैसे कमा सकते है और ये काम आप अपने Mobile से भी घर बैठे बैठे कर सकते है ।

इसके लिए सबसे पहले आप इन Top 5 Online Survey Website से शुरुआत कर सकते है जो की Trusted और Genuine Websites है और आपको सच में Payment करती है ।

ज्यादा जानकारी के लिए Comment करे और Share जरूर करे ।

Read More:-

Rate this article

Loading...

2 comments

  1. aapne abhi tak google adsense ka apply nahi kiya hai
    1. hmm..Shi Kha..I Am Working On It...Thanks For Visiting ..!!!

© PaisaBlog. All rights reserved.