InternShala Se Ghar Baithe Part Time Job Kaise Paye

Internshala Review Kya hai | Part time job kaise paye | Free Internship | Work From Home Jobs
InternShala | Ghar Baithe Part Time Job Kaise Paye


InternShala.com एक ऐसा नाम है जो किसी भी Student के लिए बहुत काम का है क्योंकि इसकी मदद से आपको Ghar बैठे बैठे ही कई Big और Trusted Company में आपके Field से Related ही काम दिलवा दिया जाता है 

तो अगर आप अभी अभी College Pass हुए है और आपके पास कोई Experience नही है या फिर आप Internship करना चाहते है या कोई Skills सीखना चाहते है या Part Time Job की तलाश में है तो सच में दोस्तो ये Website आपके बहुत काम आ सकती है

क्योंकि इसकी मदद से आप आसानी से आपकी City में या फिर आस पास की City में Field से Related कोई भी Job Search कर सकते है और उन Jobs में Apply कर सकते है और आप चाहे तो उन Company में Training या Internship भी कर सकते है 

इसके आलावा अगर आप Home Based Jobs या अपने घर बैठे बैठे भी काम करना चाहते है तो भी आप इस Website पर आसानी से Search कर सकते है यहां आपको ऐसी कई Jobs मिल जाएंगी जिन्हे आप Part Time में पूरा कर सकते है 

InternShala क्या है कैसे काम करती है आप इस पर कोई भी Work From Home कैसे Search कर सकते है और इस Website से आप अपना Career कैसे बना सकते है ऐसे सभी Questions के बारे में हम इस Post में जानेंगे ।


InternShala Kya Hai

ये एक ऐसी Website है जहा पर आपको कई तरह की Companies में Internship या फिर Jobs Provide करवाई जाती है और आप यहां पर से Part Time या Full Time में काम करके Experience ले सकते है और साथ में Paise भी कमा सकते है ।

इस Portal पर आपको कई तरह की Jobs मिल जाती है जो 3 से 6 Month की हो सकती है इन Jobs का Payment जरूर कम होता है लेकिन आपको सिखने को बहुत कुछ मिलता है और आपके Free Time का  ही उपयोग हो जाता है ।

जो Students किसी Professional Field से है उनके लिए अच्छा Career बनाने में ये Website मदद कर सकती है क्योकि ये आपको Real Work Experience देती है ।

इसके आलावा आप यहाँ कई तरह के NGO से भी जुड़ सकते है और चाहो तो आपको यहाँ से Home Based Work भी मिल  जाता है जिसमे आपको घर बैठे ही Work Complete करना होता है ।


InternShala Kaise Kam Krti Hai

Internshala review hindi

ये Online Portal अलग अलग Companies से Contact करके उनकी Requirements के बारे में जानकरी हासिल करता है और फिर उनको Cities और Skills के हिसाब से अपनी Website पर Update करता है ।

इसमें अलग अलग Companies भी उनकी जरूरत के अनुसार Jobs को इस Portal पर Update करते है जिससे उनको कुछ समय के लिए Employee मिल जाते है और उनको Pay भी ज्यादा नही करना पड़ता ।

आप यहाँ Social Media Marketing , Data Entry , Survey Filling , Youtube Videos जैसे Small Jobs से लेकर HR , Managers Content Making जैसी Jobs पा सकते है ।

इस Website के जरिये अब तक कई Students Professional Work Experience ले चुके है जिससे उन्हें Big Company में Jobs के लिए Apply करने में भी मदद मिली है ।


InternShala Par Part Time Job Kaise Search Kare

अगर आप भी इसकी मदद से कोई Home Based या Part Time Jobs Search करना चाहते है तो सबसे पहले InternShala.Com पर जाये और Sign Up करे ।

उसके बाद अपना Profile बना ले जैसे आपकी Skills , Education , Work Details सभी भर दे और जब आपका Profile Complete हो जाये तो आप Job Search करना शुरू कर सकते है ।

आपको जिस City में Job चाहिए उस City का Name Search करे आपको वहाँ की सभी Jobs नज़र आएगी तो आप सिर्फ उनपे Apply करे जिन्हें आप करना चाहते है या आपके पास कोई उन Jobs की Skill है ।

हो सकता है की आप कोई ऐसे Small City से हो जिसका नाम Website पर ना हो तो आप पास की कोई Big City में या जहाँ आप Job करना चाहते है उसके बारे में Search कर सकते है ।

या फिर अगर आप Home Based Jobs करना चाहते है तो उसके लिए Search और Apply कर सकते है जिससे आपको कहि दूर नही जाना पड़े और घर बैठे ही आपकी Income हो जाये ।


InternShala Se Career Ko Fayda

internshala jaipur traing

ये वो PlatForm है जिसकी मदद से आपको आपके Field में काम करने का और सिखने का मोका मिलता है और वो भी कई Big और Famous Companies में ।

कई Students को तो ये ही Company उसी समय Job Offer भी दे देती है और अगर आप Full Time ना करके Part Time भी करते है तो आपको कमाई के साथ साथ सिखने को भी बहुत कुछ मिलता है ।

वैसे भी Career में कई Companies आपका Experience मांगती है जो आप InternShala की मदद से ले सकते है और अपने Career को Grow कर सकते है ।


Last Words

Internshala ना सिर्फ आपको Part Time या Home Based Jobs Provide करवाती है बल्कि साथ ही आपको अच्छी Companies में Experience भी दिलवाती है जिससे आप Extra Paise कमाने के साथ साथ अपने Career को भी Grow कर सकते है

तो अगर आप Free है तो आपको जरूर InternShala पर Try करना चाहिए या फिर किसी अपने को इसके बारे में जरूर बताना चाहिए जिससे उसका फायदा हो ।

Read More:-
  1. Freelance Work Kaise Shuru Kare Or Paise Kmaye Hindi
  2. IndiaSpeaks Review - Survey Karke Paytm Me Paise Kamaye
  3. The Panel Station Review - Free Paytm Cash Voucher Paye

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.