Part Time में Online पैसे कैसे कमाए 19 Best Ideas

Part Time Jobs | Paise Kaise Kamaye Hindi | Free Time Earning Ideas | Side Job Income Ideas | Ghar Baithe Paise kamane ke Tarike
Part Time Online Paise Kaise Kamaye Best Ideas

आजकल हर कोई पैसे कमाने के अलग अलग तरीके ढूंढते रहता है ताकि वो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके और ऐसा इसलिए है क्योंकि हम सबको एक अच्छी Life चाहिए होती है और बिना पैसे के वो संभव नहीं है ।


नौकरी या Business भी हम ज्यादा नही कर सकते क्योंकि उतना Time नही मिलता पर कभी कभी हमारे पास कुछ ऐसा Free Time जरूर होता है जब हमारे पास करने को कुछ नही होता खासकर किसी Students और House wife के पास ।

वो ज्यादातर Free रहते है तो ऐसे में पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है Part Time Jobs । ऐसे काम जो घर बैठे आराम से किया जा सके और जिनमे आपको ज्यादा Time देने की जरूरत ना हो ।

ऐसे Jobs आपको Free समय में कुछ Income कमा के दे सकते है और कभी कभी तो Part Time Work से आपकी इतनी ज्यादा कमाई होना शुरू हो जाती है की आप अपना पूरा खर्चा इससे निकल सकते है 

इनकी सबसे खास बात है की आप इन्हे कभी भी कर सकते है इसमें Time की दिक्कत नही होती है आज के इस Post में हम ऐसे ही कुछ Ideas के बारे में बात करेंगे जिनसे आप Part Time में काम करके पैसे कमा सके आइए अब इनके बारे में Details से जानते है 

Part Time Jobs Online पैसे कैसे कमाए Top Ideas

Extra Time में Online Paise कमाने के बहुत से Ideas है जिनसे आप Earning कर सकते हो पर कुछ तरीको में आपको सीखना होता है और किसी तरीके में Invest करना होता है और किसी में थोड़ा Time देना होता है सबका अलग अलग तरीका है 

तो कुछ ऐसे Jobs जो अभी Trending में है और लोग जिनसे पैसे कमा रहे है उनमें कुछ के बारे में मेने नीचे बताया है इनमे से जो भी आपको समझ में आए आप उससे शुरूआत कर सकते है और इसमें कोई Help चाहिए तो आप हमे Facebook Group पर Message कर सकते है 

Online Survey करना

Online Survey करना घर बैठे Paise कमाने का एक सबसे Best और आसान तरीका है जिसमे आपको ना तो कुछ सीखने की जरूरत होती है और ना ही ज्यादा मेहनत करने की और ना ही कुछ Invest करना होता है बस आपको एक Mobile चाहिए Internet के साथ और आप काम शुरू कर सकते हो ।

इसमें आपको कुछ Website पर Register करना होता है और सर्वे करने है ये सर्वे कुछ सवाल होते है जिनके जवाब आपको देने होते है ये सवाल किसी Product या Service को लेकर होते है किसी एक Survey को पूरा करने में आपको सिर्फ 15-20 Min लगते है इससे आप Daily के 100 से 500 रुपए तक आराम से कमा सकते हो ।

अगर आप इन Survey पर थोड़ी ज्यादा मेहनत करो तो आप इनसे महीने के 10 हजार तक आराम से कमा सकते हो वो भी रोज का सिर्फ 2 घंटे काम करके अब इसके बारे में ज्यादा Details से जानने के लिए आप Online सर्वे से पैसे कैसे कमाए वाली post देख सकते है इससे आपको इन Jobs के बारे में Idea लग जायेगा 

Micro Task Website

Micro Task कुछ ऐसे काम होते है जिनमे आपको Short Job करनी होती है जैसे किसी का Facebook Page like करना , किसी Post का Review करना , किसी Website को Visit करना Online Survey करना , Videos देखना ।

ये सब Micro Jobs होते है जिनसे आपको पैसे मिलते है ये काम शुरू में बहुत Famous थे लेकिन अब इनका तरीका थोड़ा बदल गया है इनसे अब भी आप पैसे कमा सकते है पर में इन पर विस्वास कम करता हूं क्योंकि ये Time Wasting होते है 

आप इन Jobs को करके पैसे तो कमा सकते है पर इनमे ना तो कोई खास कमाई होती है और ना आपको कुछ सीखने को मिलता है ऐसे Small Jobs Task के लिए आप SwagBucks , Mturk , Fiver जैसी Website पर देख सकते है । 

इन पर आपको Video Watch , Survey Complete , Online Search , Shopping , Refer Friend और Games खेलने के Points मिलते है जिन्हें आप Gift Card या Paypal में Redeem कर सकते हो ।

Refer एंड Earn या MLM

आपने अपने किसी ना किसी दोस्त को App या Website का Link जरूर Share किया होगा या हो सकता है किसी ने आपको Share किया हो और उसे Join करके कुछ पैसे भी कमाए हो ।

हम सब ने ऐसा कुछ किया है और इस तरीके से कुछ पैसे भी कमाए है पर वो बहुत ही छोटे Level पर लेकिन कुछ लोगो ने इस Method से लाखो रुपए कमाए है और आज भी कमा रहे है 

इसको हम Multi Level Marketing भी कह सकते है जो की आज के Time में एक बहुत बड़ा Business है और जितनी भी Branded और अच्छी Company है वो सब अपने Users बढ़ाने के लिये इस तरीके का इस्तेमाल करती है

कई Bloggers, Youtubers और Social Media Influencer भी इस एक तरीके से लाखो रुपए हर महीने कमा रहे है अगर इस तरीके को सही से इस्तेमाल किया जाए तो आप भी आराम से इतना खर्चा तो निकाल सकते हो की कोई Job ना करनी पड़े ।

तो अगर आप Network Marketing में अच्छे हो या फिर आपका Friend Circle अच्छा है तो आपको एक बार ये तरीका जरूर Try करना चाहिये इससे आप किसी Android Apps या Website के link Social Media पर Share करके Paise कमा सकते हो ।

बाकी इसके बारे में और ज्यादा Details से आप Refer And Earn से पैसे कैसे कमाए वाली Post पर पढ़ सकते हो ।

Blog शुरू करे

Blog आज के Time में Online Paise कमाने का सबसे एक अच्छा Medium बन गया है जो की Youth के बीच Popular भी है इसके लिए बहुत से लोग Jobs छोड़कर अपना Career इसमें बना रहे है और लाखो रुपए कमा रहे है 

इसने कई लोगो को रोजगार दिया है और बहुत से लोग आज इनसे जुड़े हुए है इससे आप Passive Income भी कमा सकते है वैसे तो Blog कोई भी Website ही होती है जिस पर कोई भी किसी Topic पर अपने विचार लिखता है या फिर अपने Experience Share करता है ।

पैसे कमाने के इस तरीके को Blogging के नाम से जानते है इस काम को सही से करने के लिए आपको बहुत कुछ सीखना होता है लेकिन इससे जुड़े कई काम आप आराम से कर सकते है इसके बारे में ज्यादा Details के लिए आप Google पर Search कर सकते है 

Youtube चैनल शुरू करे

आपने Youtube के बारे में सुना और देखा होगा की कैसे कई लोग इससे भी पैसे कमा रहे है और वो भी उतने जितने आप किसी Job में नही कमा सकते इसमें तो अब लोग अपना Career भी बनाने लग गए है 

इसमें काम में आपको ज्यादा कुछ Invest करने की जरूरत भी नही होती और ना ही ज्यादा कुछ खास सीखना होता है बस आपके पास कोई ऐसी Skills या Hobby होनी चाहिए जो आप लोगो को सिखा सके या लोगो को उसकी जरूरत हो और अच्छे Videos बनाना आना चाहिए ।

फिर आप भी इससे लाखो रुपए हर महीने आराम से कमा पाएंगे आप किसी भी Topic पर जैसे Funny Videos , Study Related या Product Review या Movie पर Videos बना सकते हो ।

अगर आपको Videos बनाना नही आता तो आप इससे जुड़े Skills जैसे Video Editing, Graphics वो सब सिख सकते हो और इनके लिए काम करके पैसे कमा सकते हो और ये सब आप Part Time में आराम से कर सकते है ।

अगर आप अपना Channel शुरू करना चाहते है तो आप हमारी Post Youtube Channel से पैसे कैसे कमाए देख सकते है इससे आपको जानकारी मिल जाएगी और यदि कोई मदद चाहिए तो आप हमे हमारे Group में Message कर सकते है ।

Freelancing करे

आप घर बैठे बैठे Freelancing के जरिये काम करके भी Paise कमा सकते है और इस तरीके से आप सभी Professional Work से लेकर Normal Jobs तक कर सकते है इसके लिए आपको कुछ Online Websites जैसे Odesk , Freelance , Fiver etc पर जाना होता है और फिर वहां से आप Task या Project ले सकते है ।

किसी भी Project को पूरा करके उसी Website पर जमा करना होता है इससे पैसे आपके Account में आ जाते है ये Task Website Design से लेकर SEO , Content Writing और Marketing related या फिर Graphics कुछ भी जो आपके Field से हो सकते है ये सब काम आप Easily Complete कर सकते हो ।

अभी काम करने का ये तरीका बहुत ही Trending है कई बड़ी कंपनी भी इसके जरिए India से बाहर से काम करवा रही है और अमेरिका से भी कई Project आज इसके जरिए India में मिल रहे है और इसे भी आप Part Time में या फिर Full Time में कर सकते है ।

इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप Freelancing क्या है कैसे शुरू करे वाली Post पर जाकर पढ़ सकते है 

Affiliate Marketing

आज का जमाना ही Online Shopping का है और इसमें भी आप काम करके पैसे कमा सकते है इसमें आपको ऐसे Products जिनकी अच्छी Demand है उनके लिंक Social Media पर या अपने Network में  शेयर करने होते है 

फिर जब कोई आपके Link से कुछ Purchase करता है तो आपको उसका Commission मिलता है जो 4 से 10 % तक हो सकता है और ये तरीका अच्छा काम करता है बस आपके पास एक अच्छा NetWork होना चाहिए ।

इस तरीके से मेने भी पैसे कमाए है और यकीन मानिए अगर आप इस काम को सीखने पर ध्यान देते हो और अच्छे तरीके से कर लेते हो तो आप इससे एक अच्छी Income बना सकते हो ज्यादा नही अगर आप अपने आस पास के लोगो के बीच भी Product Share करोगे तो भी कुछ तो निकाल ही लोगे ।

अब इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप Affiliate Marketing क्या है वाली पोस्ट देख सकते है 

Share Market 

अभी Recently ये तरीका बहुत ही Trend में है बहुत से लोग Share Market से अच्छी Earning कर रहे है हालांकि इसके लिए आपको पहले Paise Invest करने होते है पर अगर सही तरीके से सीख के ये काम किया जाए तो आप इससे लाखो रुपए कमा सकते है ।

HouseWife के लिए ये एक Better Option हो सकता है क्योंकि उनको Finance की अच्छी समझ होती है शुरुआत आप किसी IPO में Invest करके कर सकते है फिर धीरे धीरे Company के शेयर खरीद सकते है पर इस काम को करने से पहले आपको बहुत कुछ सीखना होगा

इस काम को करने में Risk भी बहुत है क्योंकि इसमें आपका Loss भी हो सकता है पर सही तरीके से करने पर ये Loss बहुत कम हो जाता है और आपकी अच्छी Income हो जाती है ।

Content Writer बने

अगर आप Writing में अच्छे हो तो आप Content Writer बन सकते हो और Article लिख कर पैसे कमा सकते हो इसमे आपको किसी Topic पर लिखना होता है जिसके बारे में आपको अच्छी Knowledge होनी चाहिए ।

आज कल हर किसी को जैसे Blog, Websites और Social Media के लिए Content की जरूरत होती है तो वो इसके लिए Writers को Hire करते है मेने खुद ने कुछ Writers Hire किए थे इसमें आपको एक Article लिखने पर 200 से 1000 रुपए तक मिल जाते है ।

आप अपने Free Time में किसी Website, Content Company के लिए या फिर Local News Paper के लिए भी लिख सकते हो आपको ये जॉब Freelance Website जैसे Odesk, Fiverr पर मिल जायेगी या आप किसी Website के लिए Online भी लिख सकते  हो ।

शुरुआत में काम मिलने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है पर एक बार अगर आपको थोड़ा Experience हो गया तो फिर कभी आपको काम की कोई कमी नही होगी और Payment भी बढ़िया मिल जायेगा ।

Social Media Manager बने

आप लोगो के Social Media Account को Manage करके भी पैसे कमा सकते है ऐसी कई Company, Firms, Shopping Websites और Politician है जो उनके Social Media Account Manage करने के लिए बहुत से लोगो को Hire करते है 

इसमें आपको उनके Facebook Pages , Youtube Channel या Twitter Account Manage करने होते है जिन्हें आप अपने Ghar से कर सकते है इसमें एक Account के आप 5 से 10 हजार Charge कर सकते है 

बस आपको इतना सा करना होता है की उनके Account पर Post डालना Images डालना या Reply करना ये सब काम होते है जो हम खुद भी अपने लिए करते है और आराम से हो जाता है 

Social Media Influencer 

अगर आप किसी भी Social Media पर Active रहते है और अच्छी Post बना सकते है आपके कुछ Followers भी है तो इससे भी आप अच्छी Earning कर सकते हो । 

क्योंकि कई ऐसे Websites और कंपनियां है जो आपको एक Link Share करने या Promotion करने के 1000 रुपए या उससे ज्यादा भी दे सकते है लेकिन आपके पास Followers होने चाहिए ।

अगर आप थोड़ी सी मेहनत करके किसी भी Social Media Website पर Followers बढ़ा लो तो आप भी Influencer बन सकते हो या फिर 
आप Facebook Pages  बेचकर या उनसे Affiliate Marketing के जरिये भी Paise कमा सकते है 

Online Tution पढ़ाए

अगर आप Study में अच्छे हो तो आप Online Tuition भी ले सकते हो इसमें आप किसी School, College का कोई Subject या फिर कोई Skill भी Online सीखा सकते हो या फिर कोई Course बना सकते हो

ऐसी कई Websites है जो आपको Online Class लेने के लिए Pay करती है जिसमे आप अपने Subject के According क्लास ले सकते हो या कोई Course बनाकर Online बेच सकते हो इसमें Payment भी अच्छा मिल जाता है ।

Graphics Designer 

अगर आपको अच्छे Design बनाना जैसे Wallpaper , Image Editing ये सब आता है तो आप Graphics Design करके भी पैसे कमा सकते है क्योंकि अभी जितना ज्यादा इस्तेमाल Social Media का हो रहा है उससे Graphics की Demand भी बढ़ी है 

कई Bloggers, Politician और Product को अपने Social Media Account के लिए अच्छे Design चाहिए होते है जिसके लिए वो Designers Hire करते है ये काम भी Online हो जाता है 

इसके लिए आप Canva, Adobe Photoshop जैसे Tools काम में ले सकते है या इनके बारे में सीख सकते है शुरू में पैसा थोड़ा कम मिलता है पर एक बार Experience होने पर आपकी अच्छी Income हो जाती है

Data Entry

अगर आपको Computer चलाना आता है तो आप Data Entry का काम करके भी पैसे कमा सकते है इसमें आपको कोई Excel File बनाना, PDF बनाना, Online Data Submit करना, Hindi से English या English से हिंदी बनाना , Assignment बनाना, Hindi में Files लिखना आदि सब काम करने होते है 

ये सब काम आपको Online या Offline दोनो जगह मिल जाते है सभी Offices चाहे Govt हो या Private, कोचिंग, School, Colleges सब में इनकी Demand रहती है अब इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप 
हमारी Post Data Entry क्या है पढ़ सकते है ।

PhotoGraphy करना

अगर आपको Photo खींचने का शौक है तो आप ये काम भी Part Time में कर सकते है आपने देखा भी होगा आजकल इनकी Demand हर छोटे बड़े Programme में होती है Pre Wedding, Post Wedding जैसे कई नए तरीके आ गए है जिनसे फोटोग्राफर की कमाई बढ़ी है 

Birthday, Anniversary तो हर रोज का काम हो गया जहां बहुत से लोग Photo वालो को बुलाते है पर अगर आप ये काम नही करना चाहते तो आप इस काम को Hobby के अनुसार भी कर सकते है 

जैसे अगर आप कही घूमने जाते है तो वहां के या फिर अपने आस पास की जगह के ही अच्छे Photos ले सकते है और ली गई इन Photos से भी Paise कमा सकते हो क्योंकि ऐसी कई Websites है जो इन Photos के लिए आपको Paise Offer करते है 

आप इन Sites पर Photos को Sell कर सकते हो लेकिन उसके लिए आपकी Photos अच्छी Quality की होनी चाहिए और कुछ Uniq हो तो ज्यादा पैसे मिल जाते है इसके अलावा आप इन Photos को किसी भी Social Media पर Share करके एक Page बनाकर उससे भी पैसे कमा सकते है बस आप में अच्छी Photos लेने की Skill हो।

Domain बेचना खरीदना

जैसे हम किसी प्रॉपर्टी या कोई सामान को सस्ते में खरीद कर और महंगे बेच कर पैसे कमाते है वैसे ही आप Domain को खरीद और बेच कर पैसे कमा सकते है और इस काम में इतना पैसा है की कोई सोच भी नही सकता एक अच्छा Domain आपको लाखो करोड़ों रुपए दिलवा सकता है 

कई बड़े लोग आज भी इनमे Invest करते है और अच्छे पैसे कमाते है इस काम को करने के लिए आपको अच्छे Domain की समझ होनी चाहिए की कौनसा सही रहेगा और कौनसा अभी Trend में है अब इसमें आप paise Invest करते है तो थोड़ा Loss होने का Risk भी रहता है क्योंकि अगर आपका Domain नही बिका तो उसका नुकसान आपको होता है 

पर वो इतना ज्यादा नही होता की आप झेल नही पाओ बाकी अगर 10 में से एक Domain भी बिका तो पूरा नुकसान आपका बराबर हो जाता है इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप Domain क्या है पैसे कैसे कमाए वाली post पढ़ सकते है 

Online सामान बेचना 

ये कोई खास Method तो नही है लेकिन Try किया जा सकता है आप अपने आस पास का कोई Famous सामान जो सस्ता मिल जाता हो या फिर Demand में हो उसे Online किसी भी Site पर बेच सकते हो ।

इसके अलावा आप कोई HandMade सामान बनाकर भी उसे बेच सकते हो या फिर कही बाहर से सस्ते में सामान लाकर उसे Whatsapp के जरिए आपके आस पड़ोस में बेचा जा सकता है बहुत से लोग ऐसा कर रहे है खास कर औरते ।

वो अपने आस पास की औरतों को Sarees, चूड़े, कपड़े और Make Up का सामान बेच कर पैसे कमा रही है इसमें उनका खर्चा निकल जाता है और कहीं जाना भी नही होता अपनी मर्जी से काम कर सकते है ।

Skills या Hobby बेचकर 

आप अपनी ऐसी Skills और Hobby को बेचकर भी पैसे कमा सकते है जिसकी Demand हो जैसे कोचिंग पढ़ाना, Mehandi Designs बना, Dance सिखाना, ब्लाउज सिलना, अचार बनाना , Make Up करना और भी बहुत से ऐसे काम है जो आप कर सकते है 

आजकल हर चीज से पैसे कमाया जा सकता है बस आपको सही Skills का पता हो और उसे इस्तेमाल करना आता हो ।

Online Shopping करके

अगर आपको Shopping करना अच्छा लगता है तो ये Method आपके लिए है आप Shopping करके भी Paise कमा सकते हो लेकिन इसमें आपको Best Deals और Discounted का ध्यान रखना होता है 

इसमें बस इतना करना है की जब भी आपको अच्छी Deal या Discount पर कोई Products मिले तो उसे Purchase कर लो और बाद में अपने Friends या किसी Relatives को थोड़ा Profit में Sale कर दो इससे आप अच्छी Income Generate कर सकते हो । 

अभी कई दुकानदार भी इस काम को कर रहे है वो Online Sell से कोई अच्छा Product बहुत ही कम कीमत पर खरीद लेते है और फिर उसे बेच देते है इससे Double Profit मिल जाता है बाकी ज्यादा Discount लेने के लिए आप Cash Karo का भी इस्तेमाल कर सकते हो ।

इसमें भी आपको कुछ फायदा हो जाता है और ज्यादा Details से जानने के लिए आप Online Shopping से Paise kaise कमाये वाली Post पढ़ सकते है ।

[[ अगर आप के पास कोई Facebook Page या Twitter Account या फिर Instagram Account या कोई WhatsApp Groups हो जिस पर Followers हो और आप उसे Sell करना चाहते हो या फिर उससे Paise कमाना चाहते हो तो आप हमे Contact कर सकते हो । ]]

Last Words 

अगर देखा जाए तो ऐसा कोई काम जो आप कर रहे है या जिसकी आपको जानकारी है आप उसे Part Time में भी कर सकते है या फिर कोई भी Skill को सिखा जा सकते है और फिर काम शुरू किया जा सकता है 

जो तरीके मेने आपको बताए है वो सभी अभी Trending में है और कई लोग इनका इस्तेमाल कर भी रहे है अगर इनमे आपको कोई Problem आती है या आपकी कुछ Query है तो आप हमे Contact कर सकते है ।

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.