Freelancing Kya H | घर बैठे काम करके Paise कमाए

Freelancing Meaning In Hindi | Freelancing Work Kya Hota H | Freelancing ka Matalab | Paise Kaise Kamaye | Freelance Part Time Jobs Ideas In India |
Freelancing Kya H  | घर बैठे पैसे कैसे कमाए

Freelancing आपने भी इसका नाम जरूर सुना होगा क्योंकि आज के Time में ये युवाओं के बीच बहुत Famous और Popular है साथ ही एक ऐसा Trusted तरीका है जो सच में काम करता है आप इससे घर पर बैठ बैठे ही काम करके Online Paise कमा सकते है 

Paise कमाने का जो ये तरीका है वो कोरोना के बाद से ज्यादा Popular हुआ है इसमें Basically होता ये है की आप खुद Online या Offline किसी से कोई Deal करते हो और उन्हें अपनी Service Offer करते हो जिसके बदले आपको Paise मिलते है 

इसमें आपको काम करने के लिए किसी Job या Company में जाने की जरूरत नही होती बल्कि घर से ही काम हो जाता है यहां पर आप ही अपने Boss होते हो जो की किसी Client के लिए काम करता है 

अभी पूरी दुनिया में ऐसे बहुत से लोग है जो सिर्फ Freelance Work करके ही पैसे कमा रहे है उनके पास कोई Job या Business नही है ऐसे लोग Online ही किसी Site से Project लेते है और उसे Complete करके Paise कमाते है ऐसी सभी Sites जिन पर ऐसे Jobs मिलते है उन्हे हम Freelancing Website कहते है 

ये Online Paise कमाने का एक Professional तरीका है जिस पर आप Believe कर सकते है अब Freelancing क्या होती है कैसे काम करती है इसके Benefits क्या है पैसे कैसे कमा सकते है Freelancer कैसे बन सकते है इन सबके बारे में हम इस Post में Details से जानेंगे

Freelancing Meaning In Hindi 

Freelancing का हिंदी में मतलब होता है की आप काम करने के लिए Free हो मतलब की आप किसी एक Company या Business के लिए काम नही करके बल्कि कई Company के लिए काम करते हो और वो भी अपने Time और Conditions के हिसाब से ।

इसमें आप किसी एक कंपनी के Employee नही होते बल्कि कई कंपनी से काम लेते हो और उन्हें Complete करके Paise कमाते हो इसमें जो Project आपको मिलता है आप उन्हें पूरा करते है आपका कोई Fixed Working Hours नही होता है आप जब चाहे जैसे चाहे और जो चाहे वो काम कर सकते हो  

Freelancing Kya Hoti Hai 

ये एक ऐसा Business है जिसमे आप किसी को अपनी कोई Services Offer करते हो और उसके लिए Charge करते है ये  Work From Home Jobs का एक Best तरीका है जो सबके लिए काम करता है खासकर Students और Housewife को इससे बहुत फायदा है 

वैसे तो ये काम किसी IT वाले या Software Engineer के लिए है पर अब कोई भी जैसे की आप या में भी इससे पैसे कमा सकते है बस आपको कोई ऐसी Skill आनी चाहिए जिसकी दुसरे को जरूरत हो और उसकी Market में Demand हो ।

जैसे की आपको Web Designing करना आता है तो कोई Company या Person आपको सिर्फ Web Designing का काम करने के लिए Hire करेगा और जब आप वो Work Complete कर लोगे तो आपको उस Project के लिए Payment मिल जायेगा जो आपके Account में आ जायेगा ।

इसमें कई तरह के Project और Small Work होते है जिसे कोई भी आराम से कर सकते है यहां आपको काम के हिसाब से Paise मिलते है आप जैसा काम करोगे वैसे Paise आपको मिलेंगे और जो लोग ऐसा काम करते है उन्हे हम Freelancer कहते है 

इस काम को करके के लिए जरूरी नहीं कि आपके पास Computer हो बल्कि ऐसे कई काम हैं जो आप अपने Mobile Phone के जरिए भी कर सकते हैं बस आपको काम करना आना चाहिए ।

Kaise Kam Karta Hai

कई बार Company को किसी Project को पूरा करने के लिए कुछ लोगो की जरूरत होती है जिन्हे वो Hire नही करना चाहते क्योंकि उन सबको Salary देने के लिए ज्यादा पैसे नही होते तो ऐसे में वो Freelancer Hire करती है जिसमे कंपनी को सिर्फ Project का ही पैसे देने होते है 

इसमें ये किसी Project को कई Freelancer के जरिये करवाते है और बाकी का काम खुद करते है इससे कंपनी को बहुत फायदा होता है 

इसमें कोई भी Freelancer वैसे ही Project लेता है जैसे Company Project लेती है फिर उसे अपने Employee से Complete करवाती है वैसे ही आप भी अलग - अलग Websites से Project लेते हो और उन्हें Complete करके देते हो जिसके लिए आपको Payment मिलता है ।

ऐसे ही कुछ Big Software Company भी Foreign से कई तरह के Projects लेती है और फिर उस काम को कई छोटी छोटी कंपनी को देकर उनसे Complete करवाती है और अच्छा Profit कमाती है 

Freelancing Jobs In India 

Freelancing में कई तरह के Work आते है जिसमे IT से Related लगभग सभी तरह के Jobs आपको मिल जाते है जिनमे Web Design, Coding , Web Developer,Digital Marketing , Graphics Designer और Content writing बहुत ज्यादा Popular है 

इसके आलावा आप Social Media Manager, Logo Design , Data EntryOnline Survey , Photo Shop, Youtube , Virtual Assistant जैसे और दूसरे कई तरह के Jobs कर सकते है और उसके लिए अपने According Charge कर सकते है 

बाकी ज्यादा Details के लिए 11 Best Freelancing Jobs In India  वाली हमारी Post देख सकते है 

Freelancing Shuru Kaise Kare

अगर आप ये काम शुरु करना चाहते है तो सबसे पहले आप किसी भी  Freelancing Website पर जाकर अपना Account बनाना ले और उसके बाद उस पर अपना एक Profile भी बना ले ।

अब उस Profile में आप अपनी Details और Skills के बारे में लिखे साथ ही किए हुए सभी Projects Work और Experience के बारे में भी लिखे आप चाहे तो अपने किए हुए Projects का Link भी दे सकते है जिससे की आपको ज्यादा Projects मिलने में Help मिलेगी ।

अगर आप नए है तो अपने Skills के अनुसार कोई Sample Work बना कर उसे Upload करे जिससे कि Client को पता चल सके की आप किस तरह के Project करते हो और किस तरह से कर सकते हो 

जब आपका Profile Complete हो जाए तो अब आप उस Website पर अपने Field से Related कोई Projects और Work Search कर सकते है या हो सकता है की कोई Company आपका Profile देखकर आपको Hire कर ले ।

बाकी ज्यादा Information के लिए Freelancing की शुरुआत  कैसे करे वाली Post को जरूर देखे जिससे आपको Details में इसका Idea हो जायेगा की कैसे शुरुआत करनी है 

Freelancing Paise Kaise Kmaye

जब हम कोई Job या Business करते है तो उसमे हमे कई तरह के Work और Projects को Complete करना होता है जिसके लिए हमे कंपनी की तरफ से Salary मिलती है वैसे ही हम Freelancing में कोई Project या Work को पूरा करते है तो हमे यहाँ से Earning होती है

इसलिए इसमें Paise कमाने के लिए आपके पास कोई Skill होनी चाहिए और फिर उस skill से Related Jobs को करके आप इससे Paise कमा सकते हो इसमें Earning आपके काम पर Depend करती है 

ये तरीका Real Work की तरह ही काम करता है बस आप इसमें किसी Technology की मदद लेते है जिससे आपको Project Work अपने Ghar पर ही मिल जाते है 

Top 5 Freelancing Websites 

वैसे तो Freelancing Work लेने के लिए बहुत Websites है जिन मे से किस पर भी आप Register कर सकते हो और काम कर सकते हो या फिर सीधे ही किसी Company से भी Contact कर सकते है और उनसे भी Projects लिए जा सकते है 

लेकिन अभी शुरुआत करने के लिए आप नीचे बताई Websites में किसी एक पर भी अपना Profile बना ले और उसे समझना शुरू करे कुछ दिनों में आपको समझ आ जायेगा काम कैसे करना है जो भी Site में आपको बता रहा हूं ये वो Website है जो मुझे ज्यादा ज्यादा सही लगती है इन पर आसानी से Projects मिल जाते है

1  Fiverr
2  Guru
3  UpWork
Work
5  Freelancer.in

और दूसरे Website के बारे में जानने के लिए आप Top 10 Website Freelancing Jobs के लिए Visit करे ।

Kitne Paise Kma Sakte Hai

आप Freelancing से 500 रुपए भी कमा सकते है और 5000 भी या फिर इससे भी ज्यादा वो सब आपके Projects और आपकी Skills पर Depend करता है की आप कितने पैसे कमा पाते है 

साथ ही ये भी जरूरी है कि आपको कितना Experience है और आपने कितने Project किए है ज्यादा Experience मतलब ज्यादा पैसे । 

अगर देखा जाये तो इससे ऐसे लोग जो Technology Field से हो और जिनको Programming की Knowledge हो वो ही ज्यादा Earning करते है क्योकि इस Field में आपको बहुत Projects मिल जाते है जिन पर आपकी Earning अच्छी हो जाती है

में ऐसे कुछ लोगो को जानता हूं जो की इससे Lakho रुपए महीने भी कमा रहे है और कुछ हजारों भी बाकी सब आपकी Skills और Knowledge पर है अगर आप Technology Field से हो तो आप ज्यादा Earning कर सकते हो और अगर किसी दूसरे Field से हो तो भी आपको बहुत Projects मिल जायँगे लेकिन Income उतनी ज्यादा नही होगी ।

पर यदि किसी Projects को करने के साथ साथ आप अपने Skills को भी Improve कर ले तो आपको ज्यादा Projects मिलेंगे और फिर ज्यादा Income भी होगी ।

Freelancing के लाभ

  • आप दुनिया के किसी भी हिस्से से काम कर सकते हैं।
  • Mobile से भी काम कर सकते है 
  • Payment सीधे आपके Bank में आता है 
  • आप अपने Boss खुद होते हो ।
  • आपकी रुचि के आधार पर ग्राहक को चुन सकते हैं।
  • आप अपनी Price खुद Choose करते हो 
  • काम की कोई Boundation नहीं होती।
  • Free में खुद का Business शुरू हो जाता है 
  • आप दूसरी  Passive Income भी कर सकते हो ।

Freelancing के नुकसान

  • यहां आपकी Income Fixed नही होती 
  • आपको दूसरे लाभ जैसे Pension, Insurance या और कोई Gift नही मिलते 
  • आपके Connection बहुत कम बनते है 
  • आपका कही बाहर निकलना या घूमना नही होता 
  • Job का भरोसा नही होता

Last Words

उम्मीद है इस Post को पढ़ने के बाद आपको Freelancing क्या है और इससे Paise कैसे कमा सकते है ये तो समझ आ गया होगा अब इस काम को आप Part Time में कर सकते है या फिर Full Time करके अपना Career भी इसमें बना सकते है 

आपको Online ऐसे बहुत से Jobs मिल जायेंगे जो की Freelancing के जरिये किया जा सकता है तो मेरी सलाह ये है की आप किसी एक Skill को सीखे और इस पर काम करना शुरू करे इससे आपकी Income भी होगी और साथ में सिखने को भी बहुत कुछ मिलेगा ।

अगर आपको Freelancing से Related कुछ भी पूछना हो या कोई समस्या हो तो आप Comment कर सकते है या फिर हमे Facebook पर Contact कर सकते है 

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.