Freelancing पैसे कमाने का एक Genuine और Trusted Working तरीका है जो अभी अभी कोरोना के बाद से बहुत ज्यादा Popular हुआ है इसमें आप अपने घर से ही काम करके Paise कमा सकते है
इसमें आप Online और Offline दोनों तरीको से ही काम कर सकते है ये किसी दूसरे Paise कमाने के तरीको की तरह नही है जिनमे से ज्यादातर Scams और Fraud होते है और कुछ ही Real में Work करते है
ये एक सही और Professional तरीका है जिस पर आप Believe कर सकते है ऐसा इसलिए क्योकि World में ऐसे कई लोग है जो सिर्फ Freelance Work ही कर रहे है और इसी से पैसे कमा रहे है उनके पास कोई Real Job या फिर कोई Business नही है
ऐसे लोग Online ही Internet या फिर Company से Project लेते है और उसे अपने घर से करके ही पैसे कमाते है और जिन Sites पर ऐसे Online Jobs मिलते है उन्हें हम Freelancing Website कहते है
अब Freelancing क्या होती है कैसे काम करती है इसके Benefits क्या है इससे पैसे कैसे कमा सकते है आप Freelancer कैसे बन सकते है इन सबके बारे में हम इस Post में Details से जानेंगे
Freelancing Meaning In Hindi
Freelancing का मतलब होता है किसी एक Company या Business के लिए काम नही करके कई Company के लिए काम करना
मतलब की इसमें आप किसी एक कंपनी के Employee नही होते हो बल्कि Free होकर कई कंपनी से काम लेते हो और उन्हें Complete करके उन Projects के बदले Paise कमाते हो इसमें आपका कोई Working Hours नही होता है आप जब चाहे जैसे चाहे और जो चाहे वो काम कर सकते हो
Freelancing Kya Hai
ये एक Work From Jobs का सबसे Best तरीका है जिसमे आप पर काम का कोई Pressure नही होता है और आप अपनी सुविधा अनुसार काम कर सकते हो
वैसे तो ये किसी IT Company या Software Engineer के लिए है पर अब इससे कोई भी जैसे की आप या में भी आराम से अपने घर से काम करके पैसे कमा सकते है पर उसके लिए आपको कोई ऐसी Skill आनी चाहिए जिसकी दुसरे को जरूरत हो या उसकी फिर उसकी Demand हो
जैसे आपको Web Designing करना आता है और आप किसी Freelance Website पर Register हो तो आपको कोई Company या Person सिर्फ Web Designing के लिए Hire करेगा और जब आप वो Work Complete कर लोगे तो आपको Company उस Project के लिए Pay करेगी ।
इसमें और भी कई तरह के Project और Small Work भी होते है जिसे आप या में या फिर और भी कोई आराम से कर सकता है और जब कोई इन Jobs को Complete करता है तो उन्हें उसी के हिसाब से Paise भी मिलते है ऐसे लोगो को हम Freelancer कहते है
Kaise Kam Karta Hai
कई बार Company को किसी Project को पूरा करने के लिए कई लोगो की जरूरत होती है पर वो उनको Hire नही करना चाहते क्योकि उनको सबको Salary देने के लिए पैसे नही होते है तो ऐसे में वो Freelancer Hire करती है जिसमे कंपनी को सिर्फ Project या काम का ही पैसे देने होते है
और ऐसे ये किसी एक Project या काम को कई Freelancer के जरिये करवाते है इससे कंपनी का भी बहुत फायदा होता है और Freelancer का भी
इसमें आप मतलब Freelancer ही किसी Company की तरह काम करता है जैसे कोई Company Project लेती है और अपने Employee से Complete करवाती है वैसे ही Freelancing में आप अलग - अलग Websites से अलग - अलग Project लेते हो और उन्हें Complete करके वापिस देते हो जिसके लिए आपको Payment मिलता है ।
कुछ Big Software Company भी ऐसे ही Foreign से कई तरह के Projects लेती है और फिर उनको कई छोटी कंपनी को देकर उनसे Complete करवाती है और Profit कमाती है
Freelancing Jobs In India
Freelancing में कई तरह के Work या Jobs आते है जिसमे IT से Related लगभग सभी तरह के Jobs जैसे Web Design , Web Developer , Coding , Seo बहुत ज्यादा Popular है
इसके आलावा आप Content Writing , Social Media , Transcription , Logo Design , Data Entry , Online Survey , Photo Shop, Youtube , Virtual Assistant जैसे और भी कई तरह की Online Jobs कर सकते है और उसके लिए अपने According Charge कर सकते है ।
इस तरह की जॉब्स Students , House Wife के लिए ज्यादा Better होती है क्योकि उन्हें कही नही जाना होता और उनकी Ghar बैठे बैठे ही Earning भी हो जाती है ।
Shuru Kaise Kare
अगर आप शुरुआत करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले किसी Freelancing Website पर Register करना जरूरी है उसके लिए आपको किसी Famous Website पर जाकर Sign Up करके अपना Profile बनाना होगा ।
फिर उसके बाद आप अपने Profile पर किये गए सभी Projects Work , Skills के बारे में लिखे और अपने Projects का Online Link भी दे सकते है जिससे आपको ज्यादा Projects मिलने में Help मिलेगी ।
अगर आप नए है तो खुद ही कोई Sample Work बना कर Upload करे जिससे Client को पता चल सके की आप किस तरह के Project और किस तरह से कर सकते हो
Profile Complete करने के बाद आप Website पर अपने Field से Related कोई Projects या Work भी Search कर सकते है या फिर हो सकता है की कोई Company आपका Profile देखकर आपको Hire कर ले ।
Paise Kaise Kmaye
जब हम कोई Job या Business करते है तो उसमे हमे कई तरह के Work या Projects को Complete करना होता है जिसके लिए हमे हमारी कंपनी से Salary मिलती है
वैसे ही जब हम Freelancing में कोई Project या Work को पूरा करते है तो हमे यहाँ से Earning होती है इसलिए इसमें Paise कमाने के लिए आपको कोई Skill की जानकरी होनी चाहिए फिर उस skill से Related Jobs को करके तुम इससे Paise कमा सकते हो
जितनी ज्यादा Earning करना चाहते हो उतने ज्यादा ही Projects लेने होंगे जिसे आप किसी भी Freelance Website पर Register करके या फिर अपने आस पास Company से Contact करके ले सकते है
ये Method एक Real Work की तरह ही है जिसमे हमें Technology की मदद से Project Work अपने Ghar पर ही मिल जाते है जिनको Complete करने में हम Paise कमा सकते है
Top 5 Best Websites India
Freelancing Projects के लिए कई Websites है जिनमे से आप किसी पर भी Register करके Online Work कर सकते हो या फिर किसी Company से Contact करके भी Projects लिए जा सकते है
शुरुआत के लिए आप नीचे दी हुई Websites पर अपना Profile बना सकते है ये Website मुझे सबसे ज्यादा सही लगी है क्योकि Simple है और इन पर आसानी से Projects भी मिल जाते है ।
1 Fiverr
2 Guru
3 UpWork
4 Elance
5 Freelancer.in
और ज्यादा Website के लिए Top 10 Website Freelancing Jobs के लिए Visit करे ।
Kitne Paise Kma Sakte Hai
आपको Freelancing से 1 Hr के 5000 भी मिल सकते है और 500 भी ।
ये आपके Projects पर Depend करता है और साथ ही आपकी Skills क्या है आपको कितना Experience है आप कोनसे , कैसे और कितने Projects Complete करते है ।
वैसे अगर देखा जाये तो एक Technology Field वाला जिसे Programming की Knowledge हो तो वो ज्यादा Earning करेगा क्योकि इस Field में आपको ज्यादा Projects Works मिल जाते है जिन पर आपकी Earning भी अच्छी हो जाती है
तो अगर आप Technology Field से हो तो आप ज्यादा Earning कर सकते हो लेकिन अगर आप किसी दूसरे Field से भी हो तो भी आपको बहुत Projects मिल जायँगे लेकिन Income उतनी ज्यादा नही होगी ।
फिर भी आप Projects के साथ अपने Skills Set Improve करते रहना जिससे और ज्यादा Projects ले सको और आपकी ज्यादा से ज्यादा Income हो ।
Benefits Kya Hai
Freelancing से कई तरह के फायदे है सबसे बड़ा फायदा तो आप देख ही रहे होंगे जहा कोरोना के कारण सभी Jobs और Business बंद है वही Freelancer अभी भी घर पर बैठ कर काम कर रहे है
कई IT कंपनियों ने तो अपने Employee को घर से काम करने को बोल दिया है इससे उनके Resources जैसे Light Bill , Rent , Furniture की बचत हो जाती है और हमको Travelling नही करनी होती जिससे की हमारा Time भी बचता है और Paise भी
आप Freelancing को किसी भी दुसरे Jobs के साथ भी कर सकते है या फिर आप इसे Holidays को भी पूरा कर सकते हो जिससे आपकी Passive Income हो जाती है और आपको दुसरा Earning Source मिल जाता है
Last Words
Freelancing अपने घर बैठे बैठे काम करके Paise कमाने का एक अच्छा तरीका है जिसे आप Part Time भी कर सकते है या फिर इसे Professionally करके इसमें अपना Career भी बना सकते है
Online ऐसे बहुत से Jobs भी Available है जिन्हें Freelancing के जरिये किया जा सकता है तो मेरी सलाह तो ये ही है की आप किसी एक Skill को सीखे और इस पर काम करना शुरू करे क्योकि इससे आपकी Extra Income तो होगी लेकिन साथ में सिखने को बहुत कुछ मिलेगा जो आपके Jobs में काम आएगा ।
Read More:-