Freelancing के बारे में हम पहले भी बात कर चुके है इन्हें हम Home Based Jobs या Work From Home या Ghar Baithe काम भी कह सकते है
इस तरह की Jobs और काम पहले भी Popular थे पर बहुत कम लोग ही इन्हें कर रहे थे लेकिन जब से Corona आया है तब से Freelancing की Demand बहुत ज्यादा हो गयी है
कई Company भी अब घर से ही काम करवा रही है क्योकि एक तो इसमें आपको कही नही जाना होता तो Safe है और दूसरा घर से काम करने पर कई तरह के खर्चे जैसे Office Rent , Travel , Light bill आदि भी बच जाते है
इसके आलावा और कई लोग जो IT मतलब की Software Field से है वो भी अब Freelancing पर ही Shift हो रहे है और अपने घर से ही काम करना चाह रहे है
अगर आप भी उनमें से है जो घर से काम करना चाहते है या फिर Part Time में कुछ Income करना चाहते है तो आप को भी Freelancing जरूर शुरू करनी चाहिए ।
आप इसकी शुरुआत कैसे कर सकते है इसके बारे में हम पहले बात कर चुके है आज हम ऐसे 11 Best और आसान Jobs के बारे में बात करेंगे जिससे की आप भी एक Freelancer बन सके
Top Freelancing Jobs In India
वैसे तो Freelancing एक ऐसा Job है जिसे शुरू करने के लिए आपको Technology की बढ़िया जानकारी होनी चाहिए और Related कोई Skill पर काम करना भी आना चाहिए
पर इसका मतलब ये बिलकुल नही है की अगर आप Technical Back Ground से नही है तो इसमें काम नही कर सकते आप यहा पर अपनी Hobby से Related भी किसी Job पर काम कर सकते हो
और ऐसी कई Jobs है जिन्हें अगर आप किसी Freelancing Site पर जाकर देखोगे तो सोचोगे की यार ये तो में बहुत आराम से कर सकता हूँ ऐसी ही कुछ Jobs के बारे में मेने नीचे बताया है
3 सबसे ज्यादा Popular Jobs
Content Writer
Content का मतलब है जो अभी आप पढ़ रहे है या फिर कोई भी Video जो आप देखते है या फिर कोई News या Image ये सब भी Content में ही आते है
Digital World में बिना Content कुछ हो ही नही सकता और इसमें भी अब Hindi पढ़ने वालो की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है तो फिर Hindi Websites की Demand भी तो बढ़ेंगी
और जैसे - जैसे Hindi Websites की Demand बढेगी वैसे वैसे ही उनके लिए Content लिखने वालो की मांग भी होगी और सिर्फ Hindi ही नही बल्कि और भी दूसरी भाषा जैसे पंजाबी , मराठी , तमिल , तेलुगु में भी काम किया जा सकता है
आप English में भी काम कर सकते है या और कोई भी भाषा जो आपको बहुत अच्छे से आती है आप उसमे Content लिख सकते है और एक Content Writer बन सकते है
अगर आपकी कोई भी 2-3 भाषा पर Command है तो आपको यहाँ पर और भी ज्यादा काम मिल सकता है और याद रहे की जितना ज्यादा काम उतनी ज्यादा ही Earning होगी ।
इस तरह की Jobs में जो काम आप कर सकते है वो है
- Article Writing ( अखबार या पत्रिका के लिए )
- Blog Writing ( खुद का या दूसरे का )
- E Book Writing
- Notes Writing ( Coaching के लिए )
- Question Writing ( Schools के लिए )
इसके आलावा Resume , CV , Essay या College Assignment , Product Review या Product Description ऐसा बहुत कुछ है जो की एक Content Writer ही लिखता है
और तो और सभी नेताओ के भाषण , Movie की Script , Serials नाटक या कविता , गाने इन सबको भी लिखने वाले Content Writer ही होते है आप भी इनमे से जो आपको आसान लगता है उससे शुरू कर सकते है
अगर आप ये काम करना चाहते है तो आप हमे Contact कर सकते है शायद हम आपकी कुछ मदद कर पाये
Data Entry
इसके बारे में आपने जरूर सुना होगा क्योकि जब भी कोई Freelancing की बात करता है तो उसके दिमाग में सबसे पहले Data Entry का ही काम आता है
इसमें Excel Sheet , Question Paper , Notes बनाना या फिर Ms Word की Files तैयार करना या PDF Document बनाना , Captcha Entry करना, किसी File की Soft Copy बनाना जैसे कई काम आते है
ऐसा समझ लो की Computer की दुनिया बगैर इस Data Entry के हो ही नही सकती क्योकि जो भी आपको Online मिलता है वो Data का ही Format है इसके बारे में आप और Detail से Data Entry Jobs क्या है पर पढ़ सकते है
लेकिन ध्यान रहे की इस काम बहुत ज्यादा Demand है इसलिए सबसे ज्यादा Fraud और Scams भी इसी में होते है कई फर्जी Websites आपसे Data Entry का काम दिलाने के बहाने Paise भी मांग लेती है
तो ऐसे किसी भी Paise मांगने वाली Company से बचकर ही रहे और सिर्फ Genuine Website पर ही काम करे और वो भी बिना किसी को कोई Paise दिए ।
Social Media Manager
जब से Jio आया है तब से Social Media के Users बहुत ज्यादा बढ़ गए है और अब भी बढ़ रहे है इस कारण कई Brands और Company भी Marketing के लिए खुद को Social Media पर ला रही है
जब इतनी Company और Brands Social मीडिया पर आएंगे तो फिर उन्हें Support के लिए कुछ ऐसे लोगो की भी जरूरत होगी जो उनके लिए Account को Manage कर सके
इसके लिए वो Social Media Manager को Hire करते है इनक काम Facebook , Twitter से लेकर TeleGram , WhatsApp, InstaGram और YouTube जैसे Social मीडिया पर उन Brands के लिए कई काम करना होता है
जैसे की उनके Pages , Groups या Channels पर कोई Post डालना , Comment का Reply करना या Images Post करते रहना ,Data Collect करना , Question का जवाब देना
यहाँ तक की कई Bloggers, Youtubers और Celebrity भी सोशल मीडिया Manager को Hire करते है ताकि वो उनकी Promotion और Marketing कर सके ।
इस Job का बहुत बढ़िया Scope भी है बस आपको सभी Social Media और उनके Tools की अच्छी जानकारी होनी चाहिए
3 सबसे आसान Jobs
Translation
ये एक बहुत आसान Job है इसमें आपको किसी Content को किसी एक Format से दूसरे Form में या किसी एक भाषा से किसी दूसरी भाषा में बदलना होता है
जैसे English to Hindi या Hindi to English ऐसे ही कोई भी दूसरी भाषा में इसके आलावा Video To Audio , MS Word to PDF ।
तो अगर आपको 2-3 भाषा आती है और Microsoft Software पर काम करना भी आता है तो आप ये काम आराम से कर सकते है
Proof Reading
जब भी कोई Document या File किसी एक भाषा से दूसरी भाषा में बदला जाता है या फिर कुछ नया Content बनाया जाता है तो उसमे कुछ गलतियां होने की सम्भावना होती है
ये गलतियां Grammar , भाषा , मात्रा की या फिर सही Format और Paragraph की या सही Font Size की या सही Heading की किसी की भी हो सकती है
ऐसी गलतियों को ढूँढने और उन्हें सही करने के लिए Proof Reader की जरूरत होती है जिनका काम किसी भी Content को कई बार पढ़कर ऐसी सभी गलतियों को सही करना होता है
इस काम को करने के लिए आपको किसी भाषा को और उस भाषा के Grammar की बहुत अच्छी जानकारी होनी चाहिये तभी आप ऐसी गलतियों को सही कर पायेंगे ।
Social Media Influencers
आपने Tik - Tok का नाम तो सुना ही होगा या फिर InstaGram , Youtube से किसी के Lakho रूपये कमाने के बारे में भी सुना होगा ये सब Social Media Influencers होते है
ये ऐसे लोग होते है जिनके किसी Social Media पर कई Followers होते है इनका काम किसी भी Brand या Company की Promotion करना होता है और अपने Followers की बीच उनके Links या Post को Share करना होता है
आप भी किसी सोशल मिडिया पर कोई Page , Group या Channel बनाकर अपने Followers को बढ़ा सकते है और जब आपके भी हजारो में Followers हो जाये तो फिर बाद में ये काम शुरू कर सकते है
आपको बस अपने Followers को बढ़ाने पर ध्यान देना है बाकि Brands और Company आपसे खुद ही Promotion के लिए Contact कर लेंगी
और अगर आपके पास ऐसा कुछ है और ये काम करना चाहते है तो आप हमे भी Contact कर सकते है
3 Skill वाले Jobs
Video Editing
अगर आपको Videos बनाना पसन्द है तो आप Video Editor बन सकते है इसके लिए आपको Video Editing Software के बारे में पता होना चाहिए
इसमें आपको YouTube से लेकर और भी कई तरह के Videos जैसे की Movies , Serials , Ads , Product Review या Video Course को बनाने या फिर उनमे Editing का काम मिल सकता है
जिसमे आपको Thumbnail बनाना , Special Effect डालना , Animation और Sound Effect लगाना , नाम डालना जैसी बहुत सारे काम करने होते है
Logo Design
अगर आपको Logo बनाना पसन्द है तो आप एक Logo Designer भी बन सकते है लेकीन इसके लिए आपको Image Editing Software की जानकारी होनी चाहिए
जब भी कोई नई कंपनी शुरू होती है तो उनको अपने लिए एक logo की जरूरत होती है जो की उनका Brand Name दर्शाता है इसलिए सब एक Unique और नया Design चाहते है
इसलिए इसके लिए उनका Budget भी बहुत ज्यादा होता है तो आप महीने में सिर्फ कुछ Logo बनाकर ही अच्छे Paise कमा सकते है
Digital Marketing
ये अभी का सबसे Trending और Hot Job है और मेरा सबसे Favorite भी है इसका Future में भी बहुत ज्यादा Scope है आप आराम से इसमें अपना Career बना सकते है
पर इसके लिए आपको बहुत कुछ सीखना होता है जिसे सिर्फ और सिर्फ Practice और काम करके ही सीखा जा सकता है यहाँ जितना ज्यादा आप काम करोगे उतना ही ज्यादा आप सिख पाओगे
इस Job में आपको SEO , Key Word Research, Facebook और Google Ads , Link Building , Social Media Marketing , Search Engine Marketing जैसे कई Field की जानकारी होनी चाहिए
सबसे ज्यादा Earning वाले Jobs
Graphics Design
अगर आपको Images , Photos पसन्द है और आप एक बढ़िया Graphics बना सकते हो तो आपको Graphics Designer जरूर Try करना चाहिए
क्योकि एक तो ये High Paying Job है जिसमें कम समय में भी ज्यादा Paise कमाये जा सकते है और दूसरा इसमें काम की भी कोई कमी नही है क्योकि Social Media पर भी Post करने के लिए भी इनकी जरूरत होती है
एक Graphics Designer को हमेशा Creative सोच वाला होना चाहिए जो की Photoshop , Canva जैसे Tools का बढ़िया इस्तेमाल कर सके और बढ़िया Photo तैयार कर सके
इस Job में आप Cover Photo, Wall Papers, Meme, Info Graphics , Thumbnail, Product Cover आदि को Design कर सकते है साथ में Phone Cover , Pumplates, Banners, T Shirts Design और Posters बनाना जैसे काम भी इसी में आते है
Information Tech
अगर आपको Freelancing में ज्यादा से ज्यादा Paise कमाने है तो आपको इस Field में जरूर काम करना चाहिए क्योकि इसमें ना तो काम की कोई कमी है और ना ही Paise देने वालो की
पर इसमें काम करने के लिए आपको बहूत कुछ सीखना भी होगा और आपके पास Experience भी होना चाहिए तभी आप ऐसे काम को कर पाएंगे
इस तरह की Jobs में Web Design , Web Developer , WordPress , Coding , App Developer , Block Chain , IOT जैसे High Field आते है जिनकी बहुत Demand रहती है
इसमें जितना ज्यादा आप Project करेंगे उतना ही ज्यादा आपको Experience मिलेगा और फिर इससे आप ज्यादा Earning भी कर पाओगे
Others Jobs
ऊपर बताई हुई सभी Jobs के आलावा भी कुछ और ऐसी Jobs है जो की Freelancing की तरह ही की जा सकती है पर वो Online उतनी ज्यादा Popular नही है पर आप इन Jobs को भी अपने घर से बैठे बैठे ही कर सकते है ऐसी Jobs में जो Best है वो है
Consultant
आप एक Consultant मतलब की सलाह देने वाला बन सकते है इसमें आपको किसी भी Field की जानकरी होनी चाहिए और आप उस Filed में लोगो की Problem Solve कर सकते हो
जैसे की आप Financial Advisor , Medical Advisor , Technology या Start Up Advisor , Career Advisor या Legal Advisor या और भी बहुत Option ऐसे है जिसमे लोग Consultant की सलाह लेते है
तो अगर आपको किसी ऐसे Field की जानकारी है तो आप Consultant बनकर इसके लिए Charge कर सकते है ये काम वैसे ही है जैसे कोई Doctor घर पर मरीज को देखता है
Finance Expert
इसमें आप ITR Return , Mutual Fund , Bills Generate , Stocks जैसी बहुत सारी Service को अपने घर बैठे बैठे ही किसी Local Area में भी Provide कर सकते है ।
Virtual Assistant
जैसे कोई Secretary या Assistant होता है जिसका काम आपके काम में आपको Help करने का होता है वैसे ही Virtual Assistant भी होता है जो छोटे छोटे काम में आपकी मदद करता है
जैसे किसी Email का Reply करना, Team को Manage करना , Research करना , Staff को Hire करना , Tickets Book करना , Advise देना , Travel Plan ऐसे कई काम इसमें आते है
जिसमे आपको कुछ दिनों या किसी Project के लिए Hire किया जाता है और जैसे ही वो Project खत्म होता है आपका काम भी खत्म हो जाता है
Personal Tutor
आप लोगो के लिए Personal Tutor का काम भी कर सकते है और ये काम Online और Offline दोनों तरीको से किया जा सकता है
इसमें आपका काम Yoga , Dance या Singing सिखाना , Sports Coach , कोई Skill सिखाना या किसी Subject पर पढ़ाना या कोई Tips देना भी हो सकता है इसके लिए आप कोई Video Course भी बना सकते है या फिर Live भी सिखा सकते है
जो Jobs मेने बताई है वो सभी India की Best और आसान Jobs है जिन्हें आप या तो Online ले सकते है और Online ही पूरा कर सकते है या फिर अपने Network का इस्तेमाल करके या किसी Company को Direct Contact करके भी ले सकते है
और अगर आप अपने आस पास Local Area में देखोगे तो ऐसे कई Jobs आपको मिल ही जायेंगे जो की फ्रीलांसिंग की तरह किये जा सकते है
Last Words
अगर अभी आप कोई Job या Business कर रहे हो तो भी में ये सलाह दूंगा की आपको एक बार तो Freelancing जरूर Try करनी चाहिए आप इसे Part Time में भी कर सकते है
और अगर आप अभी कुछ नही कर रहे तो ऊपर बताई गयी 11 Best फ्रीलांसिंग Jobs में से किसी भी एक Job को सीख कर काम करना शुरू कर सकते है
क्योकि इसमें काम करने की जितनी आज़ादी है उतनी आजादी कही किसी और Job या काम में नही है इससे Related कोई Query हो तो आप Comment में पूछ सकते है
Read More:-