मेने आपको अपनी पिछली Post में बताया था कि Paypal Kya Hai, Paypal Account Kaise बनाते है और साथ ही PayPal का Use क्या है और इस Wallet का आप कैसे इस्तेमाल कर सकते है ।
हमने Paypal का Account भी बनाया था लेकिन Paypal का Use करने के लिये आपको अपने Account को Verify करना जरुरी होता है उसके बिना आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाओगे ।
हमने Paypal का Account भी बनाया था लेकिन Paypal का Use करने के लिये आपको अपने Account को Verify करना जरुरी होता है उसके बिना आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाओगे ।
तो ईसलिये आज हम इस Post मे अपने Paypal Account को Verify करने और उससे International Transjection करने के Steps के बारे मे जानेगे ।
PayPal Kya Hai Or Account Kaise Verify Kare In India
Paypal (जो कि एक International Digital Wallet है) Account बनाने के बाद उसको Verify करना जरुरी होता है क्योकी बिना Account Verify किये आप कोई भी Transfer नही कर सकते हो या आप अपने Account का Use नही कर सकते हो ।
इसलिए Account बनाने के बाद हमे अपने Paypal Account को Verify करने की जरूरत होती है और उसके लिये हमे जिनकी जरुरत होती हे वो है.......!!
- Bank Account no
- Pan card
एक बात याद रखे की आप India मे अपने Paypal Account मे कोई Balance नही रख सकते हो उसका पूरा Payment आपके Bank Account से ही होता है ईसलिये आप को अपने Paypal Account को Bank से Link करना होता है ताकि आप कोई भी Tansjection कर सको और बाहर से Payment भी ले सको ।
PayPal Account Ko Verify Kaise Kre
अपने Paypal Account को Verify करने के लिये आपको ये Steps Follow करने चाहिये........ !!
1) सबसे पहले तो अपने Paypal Account मे Login करे
2) फिर वहा आपको Pan Verify करने का Option दिखेगा वहा Click किजियि
3) अपने PAN no को वहा Add कर दिजिये
4) आपका PAN no verify हो गया है ।
पर आपको Account Access करने के लिये अपने Bank Account को भी Verify करना जरुरी है और उसके लिये आपको ये Steps Follow करना है
1) Pan verify करने के बाद वहा बैंक Account के लिये Option होगा
2) वहा अपना Bank Account no ओर Related Information Fill करे
3) जब आप Details Fill कर दे तो उसे Submit कर दे
4) एक या दो दिन मे Paypal आपके Bank Account मे कुछ Small Amount Add करेगा जो ये .02 रुपये या 0.1 कुछ भी हो सकते है
5) आपको ये देखना है की Paypal ने कितना Amount आपके बैंक Account मे Add किया है
6) फिर उस Amount को आप Paypal पर जाकर Verify करना है
7) अब आपका Paypal Account Verify हो चुका है और अब आप अपने Paypal Account मे Balance Transfer कर सकते है जो सीधे आपके बैंक मे जमा होगा ।
आपने Paypal Account को Verify कर लिया है तो अब आप India मे और India से बाहर इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
Paypal से कोई भी Online Transfer या Payment करने के लिये आप Paypal वाली Email id का Use कर सकते है वो Email Id ही आपका Paypal Account no होगी और उसी से लेन - देन होगा।
आपने Paypal Account को Verify कर लिया है तो अब आप India मे और India से बाहर इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
Paypal से कोई भी Online Transfer या Payment करने के लिये आप Paypal वाली Email id का Use कर सकते है वो Email Id ही आपका Paypal Account no होगी और उसी से लेन - देन होगा।
अगर आप चाहो तो Paypal के जरिये कुछ Online Survey से Earn कर सकते हो ! जिसमे आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है और आपकी कुछ Extra Income हो जाएगी जिसका Payment आपको आपके Paypal Account में मिल जायेगा ।
Read More:-