Valued Opinion उन कुछ Survey Websites में से एक है जो India में Ghar बैठे Online Survey करने पर Paise कमाने का Option देती है ।
पर क्या ये Website Trusted है और Such में आपको Pay करती है और इसके Users कितने है आपको इसे Join करना चाहिए या नही इन सब सवालो के बारे में आज हम इस Post में पढ़ेंगे ।
Valued Opinion Survey Review In Hindi
मेने आपको पहले भी बताया है की अगर आप Online Paise कमाना चाहते हो तो उसका सबसे Easy और Simple तरीका है Online Survey करना ।
लेकिन इसमें Problem ये है की आप इस Method से ज्यादा Earning नही कर सकते है मगर ये Method उन लोगो की लिए अच्छा है जो Beginner है या फिर Online Field में अभी शुरुआत कर रहे है ।
वैसे अगर आप Survey से Paise कमाने के बारे में ज्यादा जानना चाहते है तो आप Online Survey वाला Section देख सकते है ।
Valued Opinion Kya Hai
ये एक Survey Portal है जो आपको Online Survey Offer करता है और जब आप इस पर कोई Survey Complete करते है तो आपको कुछ Points मिलते है जिन्हें आप Paise , Recharge या Gift Voucher से Redeem कर सकते हो ।
आप यहाँ पर Available सभी Survey आप अपने Ghar से Mobile या Computer दोनों से Complete कर सकते हो और Paise कमा सकते हो ।
Valued Opinion Kaise Kam Krti Hai
ये भी सभी Other Survey Websites की तरह ही है जिसमे आपको Sign Up करना होता है फिर अपना Profile बनाकर Survey करने होते है ।
और जब आप कोई Survey Complete करते है तो उसके Points आपके Account में Add हो जाते है जिसे आप Gift Voucher से Redeem कर सकते हो ।
Valued Opinion में आपके पास Min 400 Points होने चाहिए तभी आप कोई भी Gift Voucher खरीद सकते हो ।
आपको यहा Flipkart और Amazon जैसी Shopping Websites के Gift Voucher मिलते है जो Points की Equal Amount के होते है ।
मतलब आप 400 Points से 400 रुपये तक का Voucher Free में ले सकते हो और Shopping कर सकते हो ।
Kaise Join Kare
Valued Opinion में Register करने के लिए आपको उनकी Website पर जाकर और वहाँ Sign Up पर Click करे ।
अपनी Details भरे और Register करे उसके बाद सबसे पहले आप अपना Profile Complete करे और फिर उसके बाद Survey Complete करे ।
Valued Opinon My Experience
इस Website पर मेने जून 2018 में Register किया था और Jan 2019 तक सिर्फ 150 rs के Survey ही आये है जो की बहुत ही कम है ।
इस Website पर ज्यादातर आपको सिर्फ Profile ही Complete करने को मिलेगा Survey तो नही के बराबर होते है और जो होते है वो भी आप Qualifiy नही कर पाते हो तो उनका भी मतलब नही रहता ।
Survey के Points भी ज्यादा नही मिलते और Time भी लेते है तो मेने तो अपना Account Delete कर दिया है
क्योकि मेरी नज़र में तो ये Website Time Wasted है और में आपको भी ये Recommended नही करूँगा की आप इस पर Register करे क्योकि इस पर आपका भी सिर्फ Time Waste होगा ।
मगर आप IndiaSpeaks और GlobalTest Market पर Register कर सकते हो जो की मेरी सबसे Favourite Survey Websites में से है और इनका Payment भी अच्छा है ।
Valued Opinion Pay Karti Hai Ya Nhi
इस Website से मुझे तो कुछ Earning नही हुई और ना ही कोई फायदा मिला लेकिन मेरी कुछ Other Users से भी बात हुई थी जो इस पर Register है उन के According इससे Payment तो मिलता है पर Time Waste ज्यादा होता है तो अगर आप चाहो तो Join कर सकते हो ।
Last Words
Online Survey करके Paise कमाना सही है मगर तब जब आप सही और Trusted Website पर काम कर रहे हो किसी Fake और Spam Website पर नही ।
और Valued Opinion जैसी Website पर सिर्फ Time Waste ही हो सकता है इससे आपको कोई Earning नही होगी और अगर होगी तो वो न के बराबर होगी तो आप Other Website Try करे ।