Affiliate Account बनाकर अपनी Shopping से पैसे कैसे कमाए

Affiliate Shopping Paise Kamaye | Earn From Affiliate Account | Shop and Earn Money | Affiliate Account Kya Hota H | Affiliate Account Kaise Bnaye |

Affiliate Account Shopping Se Paise Kaise Kamaye

क्या आप अपनी Shopping से Paise कमाना चाहते है ? मेरा मतलब है की जब आप अपने लिए सामान खरीदते है या फिर ऐसा कुछ खरीदते है जो आपके घर में हर महीने काम आता है या आपका कोई रिश्तेदार कुछ भी खरीदता है और आप इन सब से कुछ पैसे कमाना चाहते है 

तो आप ऐसा कर सकते है आप अपनी या रिश्तेदारों की हुई Shopping से पैसे कमा सकते है या फिर कुछ पैसे बचा सकते है अब Shopping से पैसे कैसे कमा सकते है उसके बारे में हम पहले भी बात कर चुके है पर वो अलग तरीका था आज एक और नया तरीका है 

इसमें हम Affiliate Marketing के Concept का इस्तेमाल करेंगे अब आपको पता है Affiliate Marketing क्या होती है और इससे पैसे कैसे कमाते है इसके बारे में पहले आपको बता चुके है अब इससे पैसे कमाने में सबसे बड़ी दिक्कत आती है Network की ।

क्योंकि इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास बहुत सारे लोग होने चाहिए जो आपके शेयर किए हुए Link से ही कोई सामान खरीदे तभी आप इससे Earning कर पाएंगे अब हर किसी का Network इतना बढ़ा नही होता की वो Affiliate कर सके ।

इसलिए हमने इस नए Concept का इस्तेमाल किया जिसमें हम किसी और को नहीं बल्कि खुद को Links शेयर करेंगे और उससे पैसे कमाएंगे ये बहुत काम का तरीका है जिसका में भी कभी कभी में इस्तेमाल कर लेता हूं अब इससे ज्यादा फायदा तो नही होता ।

लेकिन Monthly Shopping जो की Online होती है उस पर कुछ पैसे बच जाते है जो आपके खर्चे का 10 % तक हो सकता है अब अगर आप भी शॉपिंग पर कुछ पैसे बचाना चाहते है तो आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए Affiliate Account की जरूरत होगी 

अब Affiliate Account क्या होता है कैसे काम करता है इसे कैसे बना सकते है और इससे पैसे कैसे कमा सकते है इन सबके बारे में हम इस Post में Details से बात करेंगे 

Affiliate Account बनाकर Shopping से पैसे कैसे कमाए

जब हमने Cashkaro के बारे में बात की थी तब बताया था कि अगर आप इसके जरिए Online कुछ भी खरीदते है तो आपको उस पर CashBack मिलता है जिससे आपकी थोड़ी Saving हो जाती है पर इसमें से एक बड़ा हिस्सा या Commission कैशकरो भी रख लेता है 

अब अगर आप Normal Shopping करते है और ज्यादा खर्च नही करते है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन अगर आप ज्यादा खर्चा करते है तो इससे आपका नुकसान हो जाता है क्योंकि कुछ Commission कैशकरो के पास चला जाता है तो ऐसे में अगर हम इस नए तरीके का इस्तेमाल करते है तो आपको पूरा पैसा मिल जायेगा  ।

ये तरीका Affiliate Marketing का है जिसमे आपको Affiliate Account बनाकर उससे Shopping करनी होती है मतलब आपको जो भी सामान खरीदना हो उसका Affiliate Link बनाओ और फिर अपने दूसरे Account से  खरीद लो इससे आपको उस पर Commission मिल जाता है जो की Cashkaro से ज्यादा होगा ।

मेने भी इस तरीके का इस्तेमाल किया है और अच्छे पैसे बचाए है जैसे एक बार Laptop खरीदने पर 400 रुपए का कमीशन लिया अब भी सभी बड़े Order में इसी तरीके से करता हूं लेकिन इसका फायदा तब ही है जब आप किसी एक PlatForm जैसे Amazon, Flipkart से सामान खरीदते है क्योंकि तभी आप अपने Affiliate Account का इस्तेमाल कर सकते है 

ओर अगर आप ज्यादा PlatForm से Shopping करोगे तो सब के लिए अलग अलग Affiliate Account की जरूरत होगी जो शायद आप ना बना पाए इसलिए किसी ऐसे Portal का Affiliate बनाए जिससे ज्यादा Shopping करते हो 

आप अपने किसी यार दोस्तो को भी Link Share कर सकते हो या फिर उनको बोल सकते हो कि वो कोई भी बड़ा सामान आपसे मंगवाए और उन्हें आप इसके लिए Discount या Offer दे सकते है जैसे अगर आपको 500 रुपए का फायदा हो तो आप उन्हें 200 रुपए दे सकते है 

अगर आपको किसी और Portal से कोई सामान खरीदना है या फिर आप Online ज्यादा खर्च नही करते है तो फिर आप कैशकरो का इस्तेमाल कर सकते है इससे भी आपको फायदा हो जाता है आइए इसके बारे में Details से जानते है

Affiliate Account क्या होता है

Affiliate किसी Shopping Website पर एक ऐसा Account होता है जिसका इस्तेमाल दूसरो के Product को Promote करके पैसे कमाने के लिए होता है और इसे हम Affiliate Marketing करने के लिए काम में लिया जाता है 

ऐसे Account अधिकतर Bloggers ,Social Media Influencer और Youtube वाले बनाते है सभी Deal और Coupan Sites भी इसी पर काम करती है वैसे इस Account का इस्तेमाल सिर्फ Paise कमाने के लिए किया जाता है किसी Normal Users के लिए ये Account कोई काम नही आता है 

Affiliate Account कैसे बनाए

इस Account को बनाने के लिए आपके पास कोई Traffic Source जैसे Blog, YouTube Channel या Fb Page होना चाहिए क्योंकि तभी आपका Account Approve होता है पर आप दूसरे का नाम भी इस्तेमाल कर सकते है वो लोग Check नही करते ।

या फिर आप अपना कोई Account बनाकर उसका लिंक दे सकते है मेने भी ऐसे ही किया था और Approve हो गया था अब इसे बनाने के लिए आपको नीचे बताए Steps को Follow करना है
  • Affiliate Account को बनाने के लिए आप सबसे पहले किसी भी Shopping Website पर जाये ।
  • आपको उस Site पर नीचे की Side एक Option मिलेगा जिस पर लिखा होगा Become Affiliate 
  • उस पर Click करे अब एक Form Open होगा जिसमे आपको आपकी Details भरनी होगी ।
  • पूछी हुई सभी Details को भरकर आप Form Submit कर दे 
  • ध्यान रखे कि आप सही Details भरे क्योंकि गलत Details भरेंगे तो आपको Payment मिलने में दिक्कत आएगी 
  • Submit करने के 4 से 5 दिन में आपका Account Approve हो जायेगा 
  • जब आपका Account तैयार हो जाए तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है ।
  • लेकिन ध्यान रखे उसी Shopping Portal पर अपना Affiliate Account बनाये जिसका इस्तेमाल आप ज्यादातर करते है
  • इस तरीके से आप किसी भी Store पर Affiliate बना सकते है 

Affiliate Account से पैसे कैसे कमाए

आपको पता है की Affiliate Account का उपयोग करके Affiliate Marketing से Paise कमाए जा सकते है या फिर Affiliate Link Social Media पर शेयर करके भी इससे Paise कमा सकते है और भी ऐसे बहुत तरीके है जो काम में ले सकते है 

अब इन सब तरीको में एक समस्या है वो ये है की इनमें समय और मेहनत दोनो लगते है तो अगर आप मेहनत कर सको तो Affiliate Account से लाखो रुपए भी आराम से कमा पाओगे लेकिन अगर आप मेहनत नही करना चाहते तो इस Account का उपयोग अपनी Shopping के लिए मतलब अपना सामान खरीदने के लिए भी कर सकते है इससे भी आपकी थोड़ी Income हो जायेगी 

इसे ऐसे समझते है जैसे की आपको या आपके किसी दोस्त को Phone या और कुछ सामान खरीदना है तो आप उसे Online किसी भी Website से Order करेंगे तो आपको इससे कुछ नही मिलेगा 

पर अगर आप उस Product को अपने Affiliate Account के जरिये Order करते है तो आपको उस पर Commission मिलेगा जो आपके Account में Add हो जायेगा है ना कमाल की बात ।

अब ये Amount कितना बड़ा हो सकता है उसका एक Example बताता हूं मैने अपने Affiliate Account से दोस्त के लिए Smart Tv Order किया था जो की 27 हजार का था अब उस पर मुझे 500 रुपए का कमीशन मिला जो मेरे लिए Free का था 

ऐसे ही कुछ और भी Order मेने दूसरों के लिए किए है लेकिन वो सब बड़े Amount वाले थे और ऐसे ही आप भी छोटे से लेकर बड़े Amount तक के Order इसके जरिए कर सकते है इससे आपको कमीशन मिलेगा उसका इस्तेमाल आप फिर से कुछ खरीदने में कर सकते है या फिर अपने Bank Account में भी Transfer कर सकते है

अब ये जो Commission आपको मिलता है वो लगभग 2 से लेकर 10 % तक होता है जो की सामान के हिसाब से अलग अलग होता है अब अगर आप इस तरीके से कुछ ज्यादा Online Shopping करते हो तो आप महीने में इतना तो आराम बचा सकते हो की हर महीने Party कर सको ।

और इसके साथ में आप अपने Affiliate Link दोस्तो को भी शेयर कर सकते हो या फिर उनके लिए कोई Product Order कर सकते हो इससे भी आपको फायदा होगा और आपकी ज्यादा Earning होगी।

Affiliate Account से कितना पैसे कमा सकते है

अगर आप अपने इस Account का इस्तेमाल Affiliate Marketing के लिए करते है और मेहनत के साथ करते है तो एक समय बाद आप इससे अच्छी Income कर लेंगे क्योंकि ऐसे लोग भी है जो इससे 10 लाख रुपए तक हर महीने कमा रहे है 

पर अगर आप ज्यादा मेहनत नही कर सकते तो भी Normal अपने दोस्तों को Link Share करके भी इससे हजारों रुपए आराम से कमाए जा सकते है और अगर आप सिर्फ अपनी Shopping के लिए इसका इस्तेमाल करते है तो आप अपने Order पर 5% तक का कमीशन तो आराम से बचा लोगे 

मतलब अगर आप 1 लाख की Shopping करते है तो आपको 5 हजार रुपए आराम से मिल जायेंगे तो अब आप इस Account से कितने पैसे कमा पाते है वो तो आप पर है की आप इसका कैसे इस्तेमाल करते है 

मेरा तरीका और Case Study

मेने आपको बताया था की कैसे में अपनी सभी Shopping के लिए हमेशा CashKaro का इस्तेमाल करता हूँ जिस पर मुझे Working Coupon Codes मिल जाते है जो की हमेशा काम करते है और साथ में कुछ ना कुछ Cash Back भी मिल जाता है जिससे मुझे Double फायदा होता है 

पर ये पहले की बात थी अब में Affiliate Account का इस्तेमाल करता हूं और मुझे जब भी कोई Product खरीदना होता है तो में सबसे पहले उसे Amazon पर Search करता हूँ की वो सामान उस पर Available है या नही और वो कितने का मिल रहा है क्योंकि मेरा Account इसी पर है 

अब यदि जो Product मुझे चाहिए वो इस पर है सही Price पर है तो में उसे अपने Affiliate Account से Order करता हूं जिससे की मेरी कुछ Saving हो जाती है क्योंकि मुझे Commission मिल जाता है जो की हमेशा CashKaro से ज्यादा ही होता है

इसके अलावा मेरे Friend Circle में या किसी Relatives को भी कुछ खरीदना होता है तो भी मेरी Priority यही होती है की में अपने Affiliate Link से ही Order करू या फिर उनको Link को Share करू जिससे  मुझे उसका भी फायदा मिल जाता है ।

अब आप सोच रहे होंगे की दोस्त मुझे क्यों Order करने देगा तो आपको बता दू की में उन्हें भी इस Profit का कुछ हिस्सा दे देता हूँ जिससे वो मुझे ही Order करने को बोलते है जैसे अगर मुझे 100 rs का फायदा हुआ तो में उनको आधे Amount का कुछ Gift खरीद कर दे देता हूं 

इससे आपकी ज्यादा Earning तो नही होती है लेकिन इसमें आपका कोई नुकसान भी तो नही होता है और अगर आप कोशिश करे तो हो सकता है की इससे अपनी Pocket Money जितना Earn कर सके या फिर जायदा भी और ध्यान रहे की बूंद बूंद से ही घड़ा भरता है 

Last Words

अपने Affiliate Account का इस्तेमाल करके Shopping करना एक Smart Idea है जो की बहुत कम लोगो को पता है और बहुत कम लोग ही इस तरीके का इस्तेमाल कर रहे है इससे आप अपनी शॉपिंग पर हर बार कुछ Paise बचा सकते है 

इससे आपको ज्यादा Earning नही होती लेकिन कुछ फायदा हो जाता है अब इसके बारे में आपको कुछ और जानना हो तो आप नीचे Comment कर सकते है या हमे Fb पर Message कर सकते है और ऐसे सभी अच्छी Deals और Offers के लिए हमारा Fb Group जरूर Join करे 

Rate this article

Loading...

एक टिप्पणी भेजें

© PaisaBlog. All rights reserved.