Affiliate Marketing क्या है कैसे करे पैसे कैसे कमाए

Affiliate Marketing Meaning । Affiliate Kaise Bane। Affiliate Account Kya H Kaise Bnaye। Affiliate Marketing क्या होती है । Share Link Earn Money।

Affiliate Marketing Kya Hai Paise Kaise Kmaye

अगर आपने कभी Internet पर Online Paise कमाने के तरीको के बारे में Search किया है तो Affiliate Marketing के बारे में जरूर पढ़ा होगा क्योंकि ये एक Real और Best तरीका है जिससे अभी बहुत से लोग Lakho रुपए कमा रहे है 

इनमे लगभग सभी Bloggers, YouTube, Shopping Deals वाली 
Sites, Androids Apps , Social Media Influencer या फिर Whatsapp Group वाले लोग शामिल है जो इस तरीके का इस्तेमाल कर रहे है 

इसमें आपको दूसरों के Products या Services को बेचना होता है या लोगो को उनके बारे में बताना होता है और जब कोई इसे खरीद लेता है तो आपको Commission मिलता है इस एक तरीके से आप लगभग सभी जगह से पैसे कमा सकते है बस आपके पास Followers या Traffic Source होना चाहिए।

वैसे तो ये ऐसा एक Topic है की इसके बारे में पूरी किताब लिख सकते है और शायद वो भी कम ही रहे और अभी इससे Related बहुत से Videos और Paid Courses भी चल रहे है पर वो भी बस आपको Basics सीखा सकते है बाकी तो सब Practise से होगा ।

लेकिन अगर आप Affiliate Marketing के Concept को समझ गए तो आप भी आसानी से Lakho रुपए कमा सकते है आज इस Post में हम ऐसे ही कुछ Basics के बारे बात करेंगे जैसे Affiliate Marketing क्या होती है इसे कैसे करते है और इससे Paise कैसे कमाते है आइए अब इसके बारे में Details से जानते है 

Affiliate Marketing क्या है

जब आप किसी Shopping Portal या Online Store के सामान को बेचते है या फिर बेचने में मदद करते है तो आपको इसका Commission मिलता है जो की 2 से 10 ℅ तक होता है इस Method को ही Affiliate Marketing कहते है 

जैसे अगर आप Amazon से किसी Mobile का Affiliate Link बना कर उसे अपने Friends के साथ Share करते है अब कोई Friend उसे आपके Link से खरीद लेता है तो आपको उसका Commission मिलता है जो की 2 से 5 % तक हो सकता है 

सिर्फ Phone नहीं और भी ऐसा कोई Product किसी भी Shopping Store से Link बनाकर अपने दोस्तों को या फिर Facebook, Whats app जैसे Social Media पर Share करके आप Paise कमा सकते है

Affiliate Marketing कैसे शुरू करे

Affiliate Marketing करने के लिए आपके पास उस Store का एक Affiliate Account होना चाहिए और वो आप Free में बना सकते है अब कैसे बनाना है वो में नीचे बता दूंगा ।

पर आप इस काम को शुरू करे उससे पहले एक बात जान ले कि इस काम में आपको Success तभी मिलती है जब आपके पास Followers की संख्या ज्यादा हो मतलब आपके पास लोग हो आपका Network हो तभी आप कोई Product बेच पाएंगे ।

बाकी Normal तो आप अपने किसी Friend या रिश्तेदार को बेचकर भी पैसे कमा सकते है या फिर खुद अपने लिए खरीद कर भी पैसे बचा सकते है पर ज्यादा पैसे कमाना है तो ज्यादा लोग चाहिए ।

जैसे आपके पास कोई Popular Facebook Page या Group हो या फिर Whatsapp Groups हो या कोई Website हो तभी आप इससे ज्यादा Earning कर पाएंगे आइए अब जानते है कि आप इस काम को कैसे शुरू कर सकते है 
  • सबसे पहले ये Decide करे की आप कौनसे Shopping Store पर काम करोगे जैसे Amazon , Flipkart या फिर कोई और ।
  • शुरुआत आप किसी एक ही Store से ही करे क्योकि ज्यादा Store पर आप मेहनत नही कर पाएंगे और उन्हें Manage करने में भी Problem होगी ।
  • जब आप Store Decide कर ले तो फिर उस Store पर जाकर अपना एक Affiliate Account बना ले कैसे बनाना है वो मेने नीचे बताया है 
  • जब आपका Account शुरू हो जाये तब आप उसमे Login करे और उस Store की Best Deals पर ध्यान दे ।
  • अब सिर्फ उन Deals के Link बनाए जो Trending हो या जिन Productz की लोगो को जरूरत हो ।
  • इसके लिए आप उस Product पर जाना है और आपको Link बनाने का Option मिल जायेगा ।
  • फिर आप Link Share करना शुरू कर सकते है जिसे आप Fb या Whatsapp किसी के जरिए भी Share कर सकते है 
  • अब जब कोई आपके Link से कुछ खरीदेगा तो आपको 1 से लेकर 10 % तक Commission मिलेगा ।
  • आप अपने Share किए हुए Products की सभी Details जैसे किसने खरीदा है आपको कितना Commission मिला है आपकी कितनी Earning हुई है इन सब के बारे में आप अपने Affiliate Account में देख सकते है ।
  • फिर जब आपका यहां पर Min Payment हो जाये तो आप उसे Gift Voucher में बदल सकते है या फिर Bank Account में Transfer कर सकते है ।

Affiliate Account कैसे बनाए

जैसे आप किसी Site पर Shopping करने के लिए Account बनाते है वैसे ही आप Affiliate Account बना सकते है बस इसके लिए आपको Affiliate Account वाले Option पर Click करना होता है वैसे इसके Steps नीचे बताए है आप उसे Follow करे 
  • जिस Store पर आपको Affiliate Account बनाना है उस पर जाए और देखे Become Affiliate वाला Option कहा पर है 
  • ये अधिकतर आपको Site के सबसे नीचे वाले हिस्से में मिलता है
  • फिर उस पर Click करे और पूछी गई Details भरे ये बिलकुल वैसे ही है जैसे आप Signup या फिर Register करते है 
  • जब आप अपनी Details भरकर Submit कर दोगे तो उसके बाद वो लोग आपके Account को Review करेंगे 
  • फिर 2 से 4 दिन में आपका Account Approv हो जायेगा 
  • अगर Affiliate Account बनाने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमे Contact कर सकते है 
वैसे तो हर Store के लिए आपको अलग अलग Account बनाना होता है पर कुछ ऐसे Medium भी है जो इन सभी Store को एक जगह ले आते है और एक जगह Manage करते है इससे हमको एक ही Account से सभी Store की Affiliate Links मिल जाती है 

पर इसके लिए वो हमारे Profits में से कुछ हिस्सा रखते है जो की लगभग 50 % तक हो सकता है इससे हमारा Profit तो कम होता है पर हमे और ज्यादा भी Store मिल जाते है और उन सब को एक ही जगह Manage कर सकते है 

ऐसा ही एक PlatForm है Cuelinks जहां पर आपको सभी Store के Affiliate Link बनाने की सुविधा एक जगह मिल जाती है इसके साथ ही यहां आपको Trending Deals भी मिल जाती है पर इसके लिए आपके पास कोई Traffic Source होना चाहिए 

तभी आपका Account Approved होता है में भी अभी इस पर काम कर रहा हूं और इससे पहली Earning जो 400 रुपए है ले चुका है अब आगे देखते है वैसे आप Cashkaro से भी ये काम कर सकते है उसमे भी आपको सभी Offers मिल जाते है 

बाकी अगर आप चाहो तो हमारे साथ काम कर सकते हो जहां पर आपको एक Group भी Provide करवाया जायेगा और Account भी उसमे जो भी Income होगी वो आपकी होगी इसके लिए आप हमारा Fb Froup Join कर सकते है 

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

इसमें आपको दूसरों के Products के Link बनाकर Share करने होते है तो इससे पैसे कमाने का बस यही तरीका है की आप ज्यादा से ज्यादा लोगो को Link Share करे और Trending Products बेचे जिससे ज्यादा लोग खरीदे तभी आपको ज्यादा Commission मिलेगा 

अब इसके लिए आप Social Media जैसे Facebook, Whatsapp , Instagram का सही से इस्तेमाल कर सकते है या फिर कोई Groups बनाकर अपने Link उसमे Share कर सकते है या किसी को Direct भी अपना Link Send कर सकते है

इसके अलावा आप अपनी Website या YoutubeChannel बनाकर 
भी उसके जरिए Products बेच सकते है अभी ज्यादातर लोग इसी तरीके से पैसे कमा रहे है और अगर कुछ समझ ना आए तो आप हमे Contact कर सकते है 

यदि आप चाहो तो हमारे साथ काम कर सकते है जिसमे आप हमारी Site Join करके हमारे Groups में अपने Link Share कर सकते है उसमे जो Income होगी वो आपकी होगी ये हमारे Readers के लिए Gift है 

Affiliate marketing के फायदे 

इस काम को करने के अपने ही फायदे है क्योंकि एक तो ये Digital जमाना है और इस जमाने में सब कुछ Digital होना है तो Business भी क्यों ना Digital हो और इससे बढ़िया और आसान Digital Business शायद ही आपको कोई दूसरा मिले । 

दूसरा फायदा इसमें ना तो आपका कोई Investment लगता है ना ही काम करने की कोई Boundation है आप जब चाहे जैसे चाहे काम कर सकते है आप बिना कोई पैसे लगाए इस काम को शुरू कर सकते है 

तीसरा फायदा इस काम के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं आप घर बैठे बैठे सिर्फ Mobile और Computer के जरिए इस काम को कर सकते है और हमे यहां Profit बहुत ज्यादा मिलता है 

यहां पर आपका कोई Product तो होता नही है दूसरो के Product होते है तो उससे Related Problems जैसे Factory मजदूरी किराया Waste वो सब झेलना नही होता तो कोई Tension नही होती ।

इसमें आपका कोई Fixed Customer नही होता जिस पर आप Depend रहे बल्कि आप लाखो लोगों को इसके जरिए सामान बेच सकते है तो बहुत लोगो तक आपकी पहुंच बन जाती है 

Affiliate Marketing की मेरी Tricks

कुछ ऐसी Smart Tricks में आपके साथ Share कर रहा हूं जो की में भी इस्तेमाल करता हूं और शायद आपके भी काम आ जाए इससे आपको और भी ज्यादा फायदा हो सकता है 
  • आप हमेशा उन Products को Select करे जिस पर आपको Special Deals और Discount मिलता हो 
  • आपका Product मौसम के अनुसार Useful, Trending और Demand वाला होना चाहिए 
  • जैसे गर्मी में Cooler, Ac और Fridge ज्यादा बिकते है वही सर्दी में Jacket कपड़े ऐसे ही Select करे 
  • आप Product के Special Offers और Coupan भी लोगो के साथ Share करे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उसे Discount के चक्कर में खरीदे ।
  • आप किसी Products को उसके Event के According भी Select कर सकते है जैसे Diwali, Holi या क्रिसमिस।
  • आप ये ध्यान रखे की आपका Friend क्या खरीदना चाहता है तब आप उस Product का Link उसके साथ Share कर सकते हो
  • आप जब भी कोई Product खरीदे तो भी उस Link का इस्तेमाल करे इससे भी उसका Commission आपको ही मिलेगा या फिर CashKaro का इस्तेमाल करे उस पर भी आपकी Saving होगी 
  • आप किसी Store का Facebook Page बनाकर उस पर उसके Products Share करे और उसके Offers भी बता सकते है
  • आप इसके जरिए Shopping से भी Paise कमा सकते है 
  • आप अपने Friend को Cashkaro पर भी Refer कर सकते है जिससे जब भी वो कुछ खरीदेगा तो Commission मिलेगा 

Last Words

आज Affiliate Marketing का एक बहुत बड़ा Market है और बहुत से लोग इस काम को कर रहे है जिनमे Bloggers और Youtubers भी है और इससे लाखो रुपए कमा रहे है और आप भी इस काम को कर सकते है 

वैसे तो इसके बारे में एक Post में लिखना Possible नही है फिर भी इससे आपको Idea तो लग गया होगा की Affiliate Marketing क्या होती है कैसे कर सकते है और इससे पैसे कैसे कमाते है अब इससे Related कुछ पूछना हो तो आप नीचे Comment कर सकते है 

Rate this article

Loading...

एक टिप्पणी भेजें

© PaisaBlog. All rights reserved.