घर का पुराना सामान बेचे और पैसे कमाए Modern तरीके

Purane Bekar Saman Ko Bechkar Paise Kaise kamaye | Recycle Ideas | Naye Modern Tarike | Fast Earning | Waste Se Paise kamaye | Money Earning Recycling
Ghar Ka Purana Saman Bechkar Paise Kaise Kamaye

क्या आपके घर में पुराना और बेकार सामान पड़ा हुआ है जो आपके किसी काम का नही है या फिर आपको Emergency खर्चे के लिए कुछ Extra Paise चाहिए या फिर घर के लिए कोई नया Furniture खरीदना है और इसके लिए पैसे की जरूरत है 

कारण कोई भी हो पर यदि आप इस Post में बताए गए तरीके को सही से इस्तेमाल करते है तो आप इन Problems से छुटकारा पा सकते है इससे आपको घर के पुराने सामान से छुटकारा तो मिलता ही है साथ ही में आपको कुछ Paise भी मिल जाते है जिससे की आप Shopping कर सकते है ।

इस तरीके में आपको अपने घर के पुराने और बेकार सामान को बेचना  होता है हालांकि ये कोई नई बात नही है हम सब कई सालो से ऐसा ही कर रहे है लेकिन अब थोड़ा Modern और Technology का जमाना है तो तरीका भी तो कुछ नया होना चाहिए ना ।

तो ऐसा ही कुछ मेने करने की कोशिश की है जिसमे मेने अपने घर के पुराने सामान को Modern तरीकों का इस्तेमाल करते हुए बेचा है या फिर वापिस काम में लिया है इससे मेरे घर से बहुत सा कचरा Free हुआ है और साथ में मुझे थोड़े ज्यादा Paise भी मिले है तो आज की ये Post इसी को लेकर है 

आज की इस Post में हम ऐसे ही कुछ Modern और नये तरीकों के बारे में बात करेंगे जो की Trending है और इनके इस्तेमाल से आप भी अपने घर के बेकार और पुराने पड़े सामान से ज्यादा Paise कमा सकते है इससे आपको तो फायदा होगा ही साथ ही Environment को भी बहुत फायदा होगा और कई नई Jobs भी Create होगी आइए अब शुरू करते है 

घर का पुराना और बेकार समान बेच कर पैसे कैसे कमाए

भारत में ज्यादातर लोग किसी त्यौहार पर ही अपने घर की साफ सफाई करते है खासकर दिवाली पर और इसी समय पुराना और बेकार सामान हटा कर उसकी जगह नया सामान लिया जाता है और मेरे घर में भी ऐसा ही होता आ रहा है 

जब हम साफ सफाई करते है या फिर जब कोई नया सामान आता है तो ऐसे में पुराने समान को हम या तो किसी को दे देते है या फिर Store Room में डाल दिया जाता है जिससे वो और ज्यादा कबाड़ बन जाता है और फिर कोई काम का नही रहता ।

कुछ लोग ऐसे सामान को कबाड़ी वाले को बेच देते है जिससे की उनको कुछ Paise मिल तो जाते है पर इन सबसे ज्यादा फायदा नही होता ।

मेरे घर में भी कुछ इस तरह का कबाड़ पड़ा हुआ था जो कोई काम नही आ रहा था और जब मैंने उसको साफ करने का सोचा तो एक ही Option था की इसको कबाड़ी वाले को बेच दो तब मेने सोचा कि क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे हम इस कबाड़ से ज्यादा Paise कमा सके ।

फिर मेने इसके बारे में Google पर Research करना शुरू किया तो मुझे बहुत से तरीके मिले जिनमें से कुछ Modern थे तो कुछ पुराने और कुछ Recycling Ideas भी थे अब इनमें से जो मुझे सही लगे मैने उन तरीको का इस्तेमाल किया और लगभग 10 हजार रूपये का फायदा हुआ ये सब वो तरीके है जिनका हर कोई इस्तेमाल कर सकता है 

हालांकि ये सिर्फ एक बार ही था क्योंकि तब मेने अपना पूरा Store Room लगभग खाली कर दिया था लेकिन अब भी हर साल लगभग 2000 से लेकर 3000 रुपये तक का कचरा तो आराम से निकल ही जाता है अब ये कोई ज्यादा बड़ी रकम तो नही है पर Paise तो Paise होते है और मेरे इस काम से घर का बहुत सा कचरा भी निकल गया जो ज्यादा जरूरी है ।

साथ ही मुझे ये भी पता चला की हमारे देश में कुछ लोग ऐसे भी है जो ऐसे बेकार और पुराने सामान से लाखो रुपए कमा रहे है और ये बिलकुल सच है ऐसे कई लोग है जो इस तरिके का इस्तेमाल कर रहे है और Paise कमा रहे है जैसे की कबाड़ी वाला या Recycle वाला या Modern Art वाला या फिर Waste Management Company ।

इन सबके तरीके जरूर अलग अलग है पर वो सब पुराने सामान से ही लाखो रूपये कमा रहे है और इस तरह के पुराने और बेकार सामान से Business और Paise कमाने का एक बहुत बड़ा बाजार है जो आजकल Trend में भी है आज कई Recycle और Waste Management कंपनी काम कर रही हैं और कचरे से Earning कर रही है आप चाहे तो आप भी इससे Related कोई नया Business शुरू कर सकते है 

पर आज की इस Post में हम इस Business के बारे में ज्यादा बात नहीं करेंगे सिर्फ ये ही जानेंगे की आप अपने घर के पुराने और बेकार समान से Paise कैसे कमा सकते है और इसके लिए किन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है तो जिन तरीकों का इस्तेमाल मेने किया था और आज भी कर रहा हूं वो सब मेने इस Post में Share किए है 

हो सकता है इनमे से कुछ आपके लिए काम के ना हो क्योंकि इसके लिए Location और City भी Matter करती है पर इनमे से कुछ तो आपके काम के होंगे ही और यदि आप इनका इस्तेमाल करते है तो आपको फायदा भी ज्यादा होगा ।

Network का इस्तेमाल 

ऐसा कोई सामान जिसको दुबारा इस्तेमाल किया जा सकता है पर वो आपके काम का नहीं है लेकिन किसी और के काम आ सकता है तो आप उसे अपने Network में किसी को बेच सकते है जैसे की Friends, पड़ोसी या फिर रिश्तेदार। 

इससे आपको अपने सामान की अच्छी कीमत मिल जाती है ऐसे सामान में पुराना Smart Phone , Furniture, Vehicles, Electronic जैसे Items आते है जिनकी कुछ Value होती है मेने अपनी Bike अपने दोस्त को Sell की थी जिसके बदले मुझे तीस हजार रूपये मिले थे ।

Olx जैसी Websites

ऐसा सामान जिसे दुबारा इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर ऐसा  कोई सामान जो की ज्यादा पुराना ना हो पर आपके काम में नही आ रहा हो तो उसे आप उन्हें OLX जैसी Sites पर आसानी से बेच सकते है 

इसके लिए आपको उस Product की एक अच्छी सी Photo लेकर Olx पर डालनी है फिर जिसको भी इसकी जरूरत होगी वो आपसे Contact कर लेगा इससे आपको उस सामान की अच्छी Price मिल जायेगी लेकिन आजकल इसमें Fraud भी होते है तो थोड़ा ध्यान रखना ।

इस तरिके से आप पुराना Furniture , कूलर , Television , Fridge, Mobile या ऐसा कुछ जो दुबारा काम में आ सकता है आसानी से बेच सकते है बस वो Working Conditions में होना चाहिये मेरे एक दोस्त ने ऐसे ही अपना Laptop बेचा था जिसके उसे 12 हजार रूपये मिल गए थे जो उसके उम्मीद से ज्यादा थे ।

Shopping Malls

कभी- कभी Festive Seasons जैसे Diwali, Holi या फिर और कोई त्यौहार उसमे Big Bazar जैसे कई Shopping Malls अच्छे Offers देते है जहां आप News Paper 50/kg और पुराने कपड़े 300/kg तक बेच सकते है 

हालांकि आपको इसके बदले पैसे नही मिलते पर उतने Amount की Free Shopping हो जाती है इनके अलावा भी बहुत से ऐसे Offers आपको ऐसे Shopping Stores पर आराम से मिल जाते है बस आपको इनके बारे में ध्यान रखना होता है 

अब इनके Ads आपको अखबार में मिल जाते है या फिर आपको जाकर वहां देखना होता है मेने कई बार ऐसे Offers का इस्तेमाल किया है जिसमे मेने पुराने अख़बार देकर घर का सामान लिया है और कुछ पुराने कपड़े देकर भी Gift Voucher लिए है तो अगर आप ऐसी जगह से है जहाँ इस तरह के Stores है तो आप ऐसे Offer का फायदा ले सकते है 

ExChange Offers

ये भी एक कमाल का Offer है जो कभी कभी ही दिया जाता है ये Offer आपको Online भी मिलता है और कुछ Big Cities में Offline भी मिल जाता हैं ऐसे Offer का आप सिर्फ कुछ सामान पर ही इस्तेमाल कर सकते है 

जैसे आप अपने किसी पुराने सामान के बदले कुछ और थोड़े बहुत Paise देकर नया सामान ले सकते है इस तरह के Offers आपको Big Bazar , Shopping Malls , Branded Fashion Store में आसानी से मिल जाते है लेकिन ये कभी कभी ही होते है 

इसके आलावा Online Portal जैसे Amazon, Flipkart, Paytm भी आपको कई बार ऐसे Exchange offers का लाभ देता है जहाँ से आप अपने पुराने सामान के बदले कुछ थोड़े ज्यादा Paise देकर कोई नया Products ले सकते है ।

ऐसे Exchange Offer ज्यादातर Electronic Items जैसे Smart टीवी, Fridge या Phone पर ही होते है पर कुछ ऐसे भी Branded Store भी है जो आपको Furniture और Home Accessory पर भी Exchange Offer करते है तो आप ऐसे Offers का फायदा ले सकते है 

मेने ऐसे Offers का इस्तेमाल करके नया SmartPhone लिया था वो भी 5000 रूपये के Discount के साथ और नए AC , Fridge पर भी मुझे Discount मिला था तो आप भी ऐसे Offers का फायदा जरूर ले ।

Facebook Groups

ये अभी का Trending और Simple Methods है जो की सबके लिए Available भी है इसका कोई भी इस्तेमाल कर सकता है और आसानी के साथ कोई भी सामान अपने आस पास ही बेच सकते है 

इसमें आप को अपने City और आस पास के Facebook Group को Join करना है और फिर उस Product की Photo वहां Post कर देनी है जिसे आप बेचना चाहते है साथ में Price भी लिख देनी है अब अगर किसी को जरूरत है तो वो आपसे Contact कर लेगा । 

इसका इस्तेमाल करके आप Car से लेकर Cooler तक या कुछ भी बेच सकते है बहुत से लोग तो नया सामान Fb के जरिए बेचने लग गए है 

Recycle या दुबारा इस्तेमाल 

ये मेरा सबसे Favorite तरीका है क्योंकि इसमें आप किसी पुराने सामान को दुबारा काम में लेते है तो आपके नए सामान के Paise बच जाते है इसमें आप पुराने सामान को Creativity या Talent से Recycle करके कुछ नया बना सकते हो इससे पुराना सामान फिर से उपयोग में आ जाता है

आप कैसे किसी भी Item को Recycle कर सकते हो इसके लिए आप Youtube पर जाकर भी देख सकते हो बाकी कुछ Ideas जिनका में भी इस्तेमाल करता हूं वो मेने नीचे बताए है 
  • पुराने Plastic के डिब्बों और मटकी से गमले जिनमे कुछ पौधे और सब्जी लगा रखी है ।
  • पुरानी Jeans में भी मिटटी भरकर कुछ पौधे लगा रखे है या इनसे Bags भी बना सकते है 
  • पुराने कपड़ो से तकियो का कवर, Bags , Dourmet, दरी 
  • पुरानी साड़ी से परदे , खोली , आसन 
  • kitchen के सब्जियों के कचरे को गाय को डाल देता हूं और जो बचता है उसे खाद बना लेते हूं 
मेने ऐसे कई पुराने Items को Recycle करके काम में लिया हैं और अभी भी काम में ले रहा हूं और कोशिश करता हूं की किसी भी चीज जैसे Shoes हो या Phone या Bag ज्यादा से ज्यादा काम में लूं और सिर्फ जरूरत होने पर ही नया खरीदूं इससे कुछ लोग कंजूस जरूर बोलते है पर Paise बचाना भी तो कमाने के बराबर ही है ।

इसलिये ये जरूरी नही की आप किसी भी पुराने सामान को बेचो बल्कि ऐसे कुछ सामान भी होते है जिन्हें आप Recycle करके दुबारा उपयोग के लायक बना सकते हो ।

Donate या दान कर दे 

हमारे पास ऐसे भी कुछ Products होते है जिनको बेचकर हमे कोई ज्यादा खास फायदा नहीं होता है पर ये दुसरो के बहुत काम के होते है तो ऐसे किसी भी Products को हमे Donate कर देना चाहिये इससे वो किसी और के काम आ जाता है 

जैसे की Old Books , पुराने कपड़े और बर्तन आप इन्हे किसी भी जरूरत वाले को या Beggar को या किसी School और अनाथ आश्रम या NGO में भी Donate कर सकते हो वहां से काम में आ जायेंगे।

Kabadi वाला 

अगर आपको और कुछ समझ भी नही आ रहा है तो सबसे आसान तरीका है की आप इसे किसी कबाड़ी वाले को बेच दे और ये आपके Area या शहर में आराम से मिल जाते है इससे आपको ज्यादा Paise तो नही मिलते है पर कुछ तो मिलेगा ही साथ ही घर का कचरा भी निकल जायेगा और किसी को 
रोजगार मिलेगा ।



ये कुछ ऐसे तरिके थे जो की आज के Time में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है आप भी इनसे अपने घर का कोई भी पुराना सामान बेचकर अच्छा Paise कमा सकते है अब इसके अलावा कुछ और Tips भी है जिनको में Follow करता हूं और आप चाहे तो आप भी Follow कर सकते है 
  • कोशिश करो की पुराना सामान Diwali पर ना बेचो क्योंकि उस समय लगभग सब लोग बेचते है तो आपको किसी भी Item के ज्यादा Paise नही मिलेंगे में Holi के आस पास ही बेचता हूं क्योंकि तब ज्यादा Paise मिल जाते है ।
  • हो सकते तो ऐसा सामान जैसे कि लोहा प्लास्टिक या गत्ते तांबा आप सीधे ही कबाड़ Store वाले को बेचे इससे आपको थोड़े ज्यादा Paise मिल जायेंगे और साथ भी तौलने में भी गड़बड़ नही होगी ।
  • Newspaper को आप किसी दुकानवाले को Sell करे तो आपको ज्यादा Paise मिल जाते है 30 से 50 रूपये पर किलो तक ।
  • Fridge, Cooler ऐसे सामान को थोड़ा Repair कराकर बेच सकते है तो आपको ज्यादा पैसे मिल जायेंगे ।
  • घर पर एक अलग से Box बना दे जिसमे सारा Faltu का सामान जो Daily Use से निकलता है उसको डालते रहे जैसे की तेल की Bottle, packing कार्टून, पुरानी रद्दी, Shampoo की डब्बी, Cream और भी ऐसा बहुत कुछ है जिसे आप एक जगह डाले और बाद में बेच दे इससे आपको तो फायदा होगा साथ ही कुछ फायदा  Environment भी होगा ।

मेने तो अपने घर में इसको लेकर एक नियम ही बना दिया है कि सब Daily Use से निकलने वाला कचरा एक Cartoon में डाले और ऐसा करके मेने ना सिर्फ कई किलो Plastic को पर्यावरण में जाने से बचाया बल्कि Paise भी कमाए और साथ में कुछ लोगो को रोजगार भी दिया ।

और यदि हम से हर कोई ये नियम बना ले और ऐसे ही करे तो सोचो की हम कितना Plastic पर्यावरण में जाने से बचा सकते है और जब हम इसे किसी कबाड़ी वाले को बेचेंगे तो इससे उनको रोजगार मिलेगा और जब ये Recycle होगा तो बहुत सी नई Jobs भी create होगी तो इसमें सबका फायदा है ।


Last Words 

पुराना बेकार सामान घर में रखना शुभ नहीं माना जाता है तो अगर ऐसा कुछ है जो आपके कोई काम का नहीं है और आगे भी काम में नही आना है तो उसे बेच देना या फिर घर से निकाल देना ही ठीक रहता है इससे हमारा घर भी साफ़ रहता है और नये सामान के लिए घर में जगह भी रहती है 

तो आप भी ये कोशिस जरूर करे की आपके घर में कोई भी बेकार पुराना  सामान ना रहे और यदि ऐसा कुछ है तो उसे काम में ले ले या फिर किसी को बेचकर कुछ Paise कमा ले जिससे की कोई नया सामान खरीदा जा सके 

उपर बताएं गए तरीकों के अलावा और भी ऐसा कुछ है जो हमारे काम का है तो आप उसे Comment में बता सकते है और इस तरह के कई Tricks के लिए आप हमारा FbGroup भी Join कर सकते है जहां आपको ऐसी कई जानकारी मिल जाएगी।

Rate this article

Loading...

1 comment

  1. Badiya likha hai Nice

© PaisaBlog. All rights reserved.