Best Survey Jobs Websites । Online काम करे Paise कमाए

Best Survey Websites India। Online Survey Jobs Websites। Work From Home Survey Jobs। Part Time Survey Work । Top Survey Websites। Earning Online

Best Survey Jobs Websites Online करे और Paise कमाए
अगर आप Online Paise कमाने की शुरुआत करने जा रहे है तो में ये जरुर Suggest करूंगा की आप Survey से ही शुरू करे क्योंकि एक तो ये बहुत आसान काम है जिसे आप Part Time में कर सकते है और दूसरा इसमें आपको कुछ Invest नहीं करना होता ।

इस काम को आप घर बैठें बैठे ही Mobile Phone से कर सकते है इसके बारे में हम पहले भी बात कर चुके है जिसे आप Online Survey Jobs क्या है वाली post पर जाकर देख सकते है इससे आपको पता चल जायेगा की Survey Jobs क्या होती है और कैसे काम करती है 

जब हमने यहां पर Top 5 Survey WebSites बताई थी और उनका Payment Proof भी post किया था तो उसे देखकर बहुत से लोगो ने इन पर Join किया और काम करना शुरू किया और Paise भी कमाए ।

अब इन सर्वे Sites से आपकी ज्यादा Income नही होती क्योंकि किसी एक Site से आप महीने में 500 से लेकर 1000 रुपए तक ही कमा सकते है ज्यादा कमाने के लिए आपको 10 से 12 Sites पर Register करना होता है तभी आप इनसे महीने का 5 से लेकर 10 हजार रूपये तक कमा सकते हो ।

अब आप भी इन Survey Jobs से ज्यादा Paise कमा सके इसलिए इस Post में हम ऐसी Best Survey Sites के बारे में बात करेंगे जिन पर में काम कर रहा हूं या फिर कर चुका हुं और मुझे Payment भी मिला है

इनमे से कुछ Sites India की है तो कुछ बाहर की भी है पर India में भी काम करती है इन सब में आपको Payment मिल जाता है तो अगर आप भी Survey Jobs करके Paise कमाना चाहते है तो इनसे शुरूआत कर सकते है आईए अब Best Survey Sites के बारे में जानते है 

Best Websites Online Survey करे और Paise कमाए

मेने अब तक बहुत सारी Survey Sites पर काम किया है जिनमे से किसी में मुझे Payment मिला है तो किसी में नही भी मिला क्योंकि ज्यादातर तो Fake और Scam Websites थी और ऐसी बहुत सारी Sites है 

इनमे से किसी में Payment बहुत कम होता था तो किसी में Survey ही नही आते थे मतलब की आपका Time Waste।

लेकिन इन सब के अलावा कुछ ऐसी सर्वे साइट्स भी थी जिन पर Survey करने पर मुझे अच्छा Payment मिल जाता था जैसी की एक सर्वे करने पर 50 से लेकर 500 रूपए तक मिल जाते थे और मेने लिए भी है 

मेने ऐसे ही किसी एक सर्वे को करने पर अब तक सबसे ज्यादा 800 रुपए तक लिए हुए है तो आप सोच सकते हो की इससे कितने Paise कमा सकते हो हालाकि ऐसे सर्वे हर बार नही आते तो ज्यादा Paise कमाने के लिए कम से कम 5 Sites पर तो आपको Register करना ही चाहिए 

इनमे किसी एक Sites से आप लगभग 500 से 1000 रुपए तक ही महीना कमा सकते है पर कुछ Sites आप को Survey के अलावा और भी दूसरे तरीक़े जैसे की Refer and Earn, Games, Polls, Offers आदि भी देती है जिसके जरिए भी आप Paise कमा सकते है और इससे आपकी ज्यादा Earning हो जाती है 

में अभी 8 साइट्स पर काम कर रहा हूं जिनसे मुझे हर महीने 3 से 4 हजार रुपए तक मिल जाते है और वो भी तब जब में इन पर ज्यादा समय नहीं देता क्योंकि मुझे Paisablog पर काम करना होता है पर अगर आप सही से काम करो तो आप 5 हजार रूपये तक आराम से कमा लोगे।

अभी जिन Survey Sites पर में काम कर रहा हूं ये वो है जो सबसे ज्यादा Payment देती है और बिलकुल Fake नही है क्योंकि मेने इनसे Paise कमाए है तो आप भी इन पर भरोसा करके काम शुरू कर सकते है 

ऐसी सभी Sites के बारे में आपको नीचे बता रहा हूं आप इनमे से किसी पर भी Signup कर सकते है और काम करना शुरू कर सकते है शुरू में आप किसी पर ही काम करे और फिर अगर आपको सही लगे और काम समझ में आ जाए तो आप बाकी भी Join कर लेना ।

अब हम इन Survey site के बारे में बात करे उससे पहले कुछ ऐसी खास Tricks है जो आपको पहले जानना जरूरी है क्योंकि ये आपके बहुत काम आयेगी तो पहले हम उनके बारे में बात कर लेते है 

Special Trick

आप इनमे से किसी भी Survey Site पर अपना Account बनाए और काम करना शुरू करे उससे पहले आपको कुछ Hack Points के बारे में जरूर पता होना चाहिए ये मेरे Experience के आधार पर आपको बता रहा हूं जो आपको कोई नही बतायेगा अगर आप इनका इस्तेमाल करोगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा 

  • इन Survey Sites के लिए एक अलग Email Id बना ले या फिर किसी ऐसी Email id का इस्तेमाल करे जिस पर आप लगभग daily Open करते हो ।
  • आपको सभी सर्वे Email पर ही मिल जाते है तो हर रोज Check करने से कोई Survey miss नही होगा ।
  • इनमें से किसी पर भी जब आप Account बनाए तो पहले अपना Profile जरूर Complete करे क्योंकि तब आपको ज्यादा Survey मिलते है और Profile पूरा करने से कुछ Free Points भी मिल जायेंगे ।
  • Account बनाते समय आपको कुछ Fake Detail भरनी है जैसे की अपनी Id किसी महिला के नाम से बनाए जो आपको बहिन या मम्मी कोई भी हो सकता है क्योंकि महिलाओं को Survey ज्यादा मिलते है 
  • अपनी Age लगभग 30 के आस पास रखे और City भी अपने आस पास की ही कोई Metro या Big सिटी भरे क्योंकि उनमें ही Survey ज्यादा आते है 
  • अपने को Self Employed और थोड़ा Middle family वाला बताए जिसकी बढ़िया Income हो इसके अलावा बाकी आप कुछ भी भर सकते है लेकिन अपना Phone no और Mail id सही रखे ।
  • जब आप Survey कर रहे हो तो ये ध्यान जरूर दे की आप वही सभी Details भरे जो की आपने Account के समय भरे थे वरना आप बाहर कर दिए जाओगे ।
  • आप चाहे तो अपनी Real Details भी भर सकते है पर क्योंकि ये सभी Marketing कंपनी है और आपका Data बेच देती है इसलिए में तो Data की Security के कारण Fake Details ही भरता हुं बाकी आप जो चाहे वो भर सकते है 
  • आपको यहां पर सर्वे तो बहुत सारे मिलेंगे पर ये जरूरी नही की आप सभी Survey Qualify करे तो कोशिश करते रहे सर्वे करना बंद नही करे ।
  • अगर इन सर्वे Jobs करने में कोई Problem आ रही है तो आप हमें Facebook या TeleGram पर Contact कर सकते है 
  • हम इन Survey Jobs के लिए Paid Service भी Offer करते है जिसमें आपको पूरा Guide किया जाता है और Extra Sites भी बताई जाती है पर आपको Charge देना होता है तो अगर आपको Paid Service चाहिए तो आप Contact कर सकते है।
  • इनमे से किसी किसी Survey Site पर Payment लेने के लिए आपको Paypal Account की जरूरत होती है जिसे आप आसानी से Free में बना सकते है इसके लिए Paypal Account कैसे बनाए वाली Post देख ले ।

अब ये सब करने के बाद आप तैयार है और नीचे बताए हुए किसी भी Sites से शुरू कर सकते है आईए अब Survey Sites के बारे में बात कर लेते है 

IndiaSpeaks

ये मेरी सबसे पहली Survey Site थी जिसे मेने 3 साल पहले Join किया था और अब तक काम कर रहा हूं और यहां से में लगभग 6 हजार रुपए से ज्यादा कमा चुका हुं ।

ये मेरी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली देने वाली सर्वे Site है जिस पर मेरे 2 Account है और दोनो से काम करता हूं हालांकि पहले मुझे भी ये fake ही लगी थी क्योंकि ये Site Payment देने में बहुत ज्यादा time लगाती है 

इसमें आपको Points मिलने और उन Points के बदले Paise मिलने में लगभग 4 महीने लग जाते है इसलिए मैंने इस पर काम करना बंद भी कर दिया था पर जब मुझे सच में Payment मिला तो विस्वास हुआ की ये Fake नही है 

यहां पर आपको 50 से लेकर 100 Points तक के Survey मिल जाते है जिनको पूरा करने में ज्यादा से ज्यादा 15 minutes ही लगते है और इसके बारे में ज्यादा आप IndiaSpeaks Survey क्या है वाली post पर जाकर देख सकते है 

Min Payout 200

1 Points = 1 rupaye 

Redeem Option Paytm, Amazon

IPanel Survey

ये एक जापानी सर्वे साइट है जिस पर बहुत कम लोग काम करते है क्योंकि एक तो ये समझ में थोड़ी कम आती है और दुसरा यहां पर आपको Survey भी कम मिलते है तो कम लोग ही इसे Join करना पसंद करते है 

लेकिन में इसे Join करने के लिऐ आपको Suggest करूंगा क्योंकि इनके Points बहुत ज्यादा होते है यहां पर आपको एक Survey के 80 से लेकर 500 Points तक आराम से मिल जाते है 

इसके साथ ही यहां आपको Login करने और Comment करने के भी Points मिल जाते है जो की हर रोज़ के 2 Points है मतलब की महीने में 60 रुपए वो भी बस Login और Comment करने का।

लेकिन यहां से Points को Redeem करने के लिए आपको Paypal की जरूरत होगी तो इसके लिए आप Paypal Account बना ले जो की बिलकुल Free है और आसानी से बन जाता है या आप फिर कोई Gift भी ले सकते है जो की कम से कम 5000 Points से शुरू होता है जो की बहुत ज्यादा है तो आप Paise ले ले वो ज्यादा सही रहता है 

अगर आपको यहां पर कोई Problem हो रही है तो आप हमसे Contact कर सकते है हम आपकी इसमें मदद कर देंगे इसके बारे में Details से आप IPanel Survey वाली Post पर देख सकते है 

 min = 1000 Points 

1 Points = 1 Rupees 

Payout = Paypal , Gift

Opinion Word

ये मेरी Favourite Site में से एक है क्योंकि इसका तरीका बहुत ही बढ़िया है इसमें आपको कोई शिकायत नही होती है यहां पर आपको सर्वे भी बहुत मिलते है जिनके Points भी ज्यादा होते है 

इनका Payment System भी कमाल का है यहां से आपको 7 दिनों में ही Payment कर दिया जाता है जो की Paypal और Amazon Gift Card पर मिल जाता है इसके आलावा और भी कई Options मिल जाते है जिससे आप Payment ले सकते है 

आपको शुरू में यहां पर Survey करने में थोड़ी मुश्किल जरूर होती है क्योंकि किसी भी नए Account में इस पर ज्यादा Survey नही मिलते पर जैसे जैसे आपका Profile Complete होता रहता है वैसे वैसे आपका Level बढ़ता रहता है 

फिर आपको यहां पर 400 Points तक के Survey भी मिलने लग जाते है और जब आप 5 Level पर आ जाते है तो आपको सबसे ज्यादा Points भी मिलने लग जाते है में भी अभी 4 Level पर काम कर रहा हुं और मुझे अच्छे Survey मिल रहे है जिनमे से कुछ 400 points वाले भी आते है

अगर आप ज्यादा मेहनत करे तो आप यहां से महिने के 1000 रूपये तक भी कमा सकते है इसके बारे में Details से Opinion Word वाली Post पर देखे 

Min Points 300

Redeem = Amazon Pay , Phonepe, Paypal 

Life Point Panel

ये भी Best Survey Site में से एक है जिसका नाम पहले Global Test Market था पर अभी नाम Change कर दिया गया है यहां से भी आप Paise कमा सकते है 

यहां पर ज्यादा Survey तो नही मिलते है पर फिर भी आपको ये भी Join करना चाहिए क्योंकि इस पर विश्वास किया जा सकता है और ये Site सच में Payment करती है इससे में तो अब तक 3000 रुपए कमा चुका हुं लेकिन थोडा Time जरूर लगा।

इससे आप Payment या तो PayPal में ले सकते है या फिर आप Amazon के Gift Card भी ले सकते है और ज्यादा Details से जानने के लिए आप Life Point Panel वाली Post देख सकते है 

Min Points = 300

Payment= Amazon, Paypal , Flipkart 

The Panel Station

ये वाली Site तो आपको जरुर Join करनी चाहीए क्योंकि यहां पर अभी सबसे ज्यादा सर्वे मिल रहे हैं और उन सर्वे के हिसाब से Point भी बाकी Sites से ज्यादा है 

मेने इसे अभी अभी Recently Join किया है पर 5000 रूपये से ज्यादा कमा चुका हूं जो की किसी दूसरी Site से इतने समय में होने वाली Income से तो ज्यादा है 

हालांकि यहां पर सर्वे थोड़े Lenghty जरूर होते है पर इसके बदले Points भी ज्यादा मिल जाते है तो कोई Problem नही आती और आप इससे किसी भी दूसरी Sites से ज्यादा Paise कमा सकते है 

इनका customer Support बहुत अच्छा है हालंकि कभी कभी आपको किसी Survey के Points नही मिलते है पर ये कभी कभी ही होता है अब इतना तो Adjust कर सकते है बाकी इसके बारे में Details से जानने के लिए आप The Panel Station वाली Post देखें।

Min Points = 300

Payment = Amazon , Paytm 

Xcel Survey

ये भी एक अच्छी सर्वे Site है पर इस पर मुझे विस्वास कम है क्योंकि इसके Reviews उतने अच्छे नही है हालाकि में अभी इस पर काम कर रहा हूं और यहां से 2000 रूपये भी कमा चुंका हूं लेकिन फिर भी इस पर ज्यादा विस्वास नही किया जा सकता ।

क्योंकि यहां पर सर्व तो बहुत मिलते है पर उनमें से कुछ ही Qualify होते है बाकी में आपको बाहर कर दिया जायेगा और वो भी तब जब आप आधे से ज्यादा Survey कर चुके होंगे मतलब की यहां आपका Time Waste ही होगा ।

इनमे कुछ सर्वे तो इतने लंबे होते है की आपको बहुत ज्यादा Time लग जाता है लेकिन Points कम मिलते है और कुछ ऐसे भी है जो बहुत कम Time लेंगे लेकिन उनके Points 500 तक होंगे ये कुछ Special Survey होते है जो कभी कभी आते है में सिर्फ इन्ही को ही Complete करता हूं 

अगर आप इस पर नए हो तो ऐसा समझ लो की आप ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते पर यदि आपको Survey की समझ है तो आप यहां से अच्छे Paise कमा लोगे और वो भी बहुत ही कम समय में ।

इसलिए में तो ये Suggest करूंगा की पहले आप एक बार दुसरे सर्वे पर काम कर लो और जब आपको समझ आ जाए की सर्वे काम कैसे करते है उसके बाद इस पर काम करना शुरू करो तब तो आप यहां से अच्छे पैसे कमा लोगे और आपका Time भी खराब नही होगा 

Min Points= 200

Payment= Paytm, Amazon 

YouGov

ये Gov की सर्वे Site है जिस पर अधिकतर सरकार और उनके काम से संबंधित सर्वे पूछे जाते है इसलिए इस पर बहुत से लोग काम कर रहे है ये बहुत आसान भी है जिससे कोई भी यहां पर काम कर सकता है और यहां पर आप बहुत ही कम Survey से बाहर होते हो ।

इसकी सबसे बड़ी Problem है वो है इसका Payment System क्योंकि यहां पर आपको जल्दी से Paise नही मिलते है यहां पर कम से कम 5000 Points होने पर ही आपको पैसे मिलेंगे जो की कम से कम एक साल या और भी ज्यादा समय में होंगे ।

में अभी इस पर काम कर रहा हूं और लगभग एक साल तो हो गया होगा पर अभी तक मेरे सिर्फ 3000 Points ही हुऐ है अभी ये तो नही पता की बाकी के कब तक पूरे होंगे लेकिन इतना जरूर है की इन Points के लिए आपको एक साथ 3600 रुपए मिल जायेंगे  ।

जो की बाकी किसी दूसरे Sites के बराबर ही है बस उनमें आपको थोड़े थोड़े कर के मिल जाते है और इसमें आपको एक साथ मिलते है जो आपके Paytm Wallet में आ जाते है 

इसमें इतना ज्यादा समय लग जाता है कि आपका मन ही नही करता और क्या पता Payment मिले भी या नही अगर मुझे पता होता की इस पर इतना ज्यादा समय लग जायेगा तो शायद में इसे कभी Join नही करता 

पर अब तो मुझे इस पर काम करना होगा क्योंकि बीच में नही छोड़ सकता पर बाकी आप जो चाहो वो देख सकते हो ।

Min Points  5000

Points 5000 = 3500 रूपये 

Payment Options  Paytm 

Valued Opinion 

ये Site बिलकुल Opinion Word की तरह ही है और काम भी वैसे ही करती है बस इसका नाम अलग है और आप यहां से भी सर्वे करके paise कमा सकते हो ।

मेने भी इसे अभी कुछ दिन पहले ही Join किया है तो इसके बारे में ज्यादा पता नही है लेकिन इसके Review बहुत अच्छे है तो इसके बारे में सोचा जा सकता है अभी तो शुरू में इस पर Survey ना के बराबर ही आ रहे है और उनके Points मिल रहे है बाकी आगे देखते है Payment मिलता है या नही ।

अभी तो यहां पर अधिकतर Profile वाले Survey ही है जो की आसानी से पूरे हो जाते है उनसे ही मेरे अब तक 250 Points हुऐ है जो की अभी कम है लेकिन जब मुझे यहां से Payment मिलता है में यहां पर Update कर दूंगा उसके बाद आप देख लेना इसके बारे में Valued Opinion वाली Post पर देख सकते है 

Min Points 300

Points 1 = 1 रूपये

Payment = Amazon 

Rakuten Survey

इस पर अभी तो में कोई काम नहीं कर रहा हूं पर मेंने यहां पर पहले काम किया है और पैसे भी कमाए है इस पर सर्वे थोड़े कम ही आते है जिनके Points भी बहुत कम होते है इसलिए मैने इस पर अपना Account बंद कर दिया था 

अब मुझे इसके बारे में ज्यादा तो नहीं पता पर इतना जरूर है की ये Real Site है जो सच में आपको Payment कर देती है यहां आपके साथ कोई Fraud नही होगा आप इसके बारे में ज्यादा Rakuten Survey क्या है वाली Post में देख सकते है


ये कुछ Sites है जिन पर में अभी काम कर रहा हूं इसके अलावा भी कुछ और Sites है जिनका Payment बहुत अच्छा है पर पहले आप एक बार इन पर काम करना शुरू करे जिससे आपको समझ आ जायेगा ये Online Survey Jobs क्या होती है और कैसे काम करती है 

फिर जब आप इनसे Paise कमाना शुरू कर दे तो हमे Contact करे तब हम आपको कुछ और Survey Sites के नाम बताएंगे जो इनके जैसी ही है पर उनका Payment इनसे Better है और उनसे आप ज्यादा Paise कमा सकते है 

ऐसी Sites का हम Charge लेते है क्योंकि उसके लिए हमारी Team Reserch करती है मेहनत करती है अब ये Charge आप तब ही दे पाएंगे जब आपकी इनसे कुछ Income हो जाए या आपको ये काम समझ आ जाए तो पहले तो आप एक बार इनसे कमाना शुरू कर दे ।

बाकी अगर आपको इन Survey Jobs को करने में कोई दिक्कत आती है या इनसे Realted कोई समस्या है या आप इनके बारे में कुछ और जानना चाहते है तो नीचे Comment कर सकते है या हमे Facebook पर Contact कर सकते है जिसका link नीचे है ।

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.