Opinion World Survey Review Kya h Paise Kaise Kamaye

Opinion World Online Survey Reviews In India, Site Sign Up And Login Panel Full Hindi Guide And Detail , Free Gift Card Paye
Opinion World Survey Review Kya h Paise Kaise Kamaye


Opinion Word Survey उन कुछ Survey Websites में से एक है जो की Indian Users के लिए भी Survey Provide करवाती है जहाँ आप कुछ आसान Survey करके Paise कमा सकते है 

लेकिन इस Website पर आपको कोई भी  Survey Complete करने पर Earning नही होती है क्योकि यहाँ आपको Survey करने पर Paise नही दिए जाते है  बल्कि आपको उन Survey से मिले Points से  Free में Shopping Gift Voucher दिए जाते है ।

लेकिन क्या आप सच में इस Website से Free में Gift Card ले सकते है और आप इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते है इस Website के कितने Users है क्या ये Trustable है या नहीं और आपको ये Website Join करनी चाहिए या नही  । इन्ही सभी सवालो के जवाब हम इस Post में पढ़ेंगे ।


Opinion Word Review Hindi Free Gift Card Paye India

Online Survey करके Paise कमाना सबसे Easy और Simple Method है और ये तरीका मेरा सबसे Favorite तरीका भी है  क्योकि इसी से मेने शुरुआत की थी और इससे आप आसानी से  Extra Paise कमा सकते हो ।

 लेकिन इस Method से  शुरुआत करने और Paise Earn करने के लिए आपको True और Real Survey Website के बारे में पता होना चाहिए जो आपको सच में Pay करती हो और ऐसी ही एक Website है Opinion Word Survey

आप और भी ऐसी सभी Website के बारे में Online Survey वाले Section में पढ़ सकते है ।


Opinion Word Kya Hai

Opinion Word भी IndiaSpeaks और Global Test Market की तरह एक Online Survey Portal है जो की Indian Users को Survey करके Free Gift Card Earn करने का Option देती है ।

इस Website पर Survey करके आप Amazon और Flipkart के Free Shopping Voucher पा सकते है और उनसे Free में Shopping कर सकते हो ।


Kaise Join Kare

opinion word survey sign up hindi

Opinion Word पर Join करने के लिए आप SignUp पर Click करे ।

फिर आप अपनी Details Fill करके  Register करे और पहले अपना Profile जरूर Complete जरूर करे । 

एक बार Profile Complete करने के बाद आपको  Survey मिलना शुरू हो जायेंगे तब फिर आप Survey  करना शुरू कर सकते है ।


Kaise Kam Karti Hai

जब आप Register कर लोगे तो आपको कुछ Survey Provide किये जायेंगे जो आपको आपकी Email Id पर मिलेंगे ।  आपको उन Survey को  Complete करना है जब आप Survey Complete कर लोगे तो आपको कुछ Points मिलेंगे जो आपके Account में Add हो जायँगे 

और जब आपके पास Min 500 Points हो जायेंगे तो आप उन Points से Free Gift Card खरीद पाएंगे जो की 500 rs के बराबर होगा । आप इससे Amazon या Flipkart जैसी Websites के  Shopping Vouchers भी खरीद सकते है ।


Payment Kaise Le

जब आपके Account में Min Points हो जाये तो आपको अपने Account पर Login करना है फिर वहा आप Redeem वाले Section में जाकर कोई भी Gift Voucher खरीदना है ।

आप किसी भी Shopping Voucher को खरीद सकते है लेकिन उसकी Value आपके Points के बराबर होनी चाहिए । आपको आपका Gift Voucher आपके Email Id पर मिल जायेगा । जिसका इस्तेमाल करके आप Free में Shopping कर सकते है ।


Opinion Word Kitna Earn Kar Sakte hai

यहाँ आपको एक Survey करने पर 30 से 200 तक Points मिलते है जो Survey के  Time पर भी Depend करते है  लेकिन इतना है की जो Survey जितना Time लेगा आपको उसके Points भी ज्यादा मिलेंगे ।

इस Website पर Survey कम आते है तो आप इससे ज्यादा नही Earn कर सकते है। आप यहाँ से महीने में 500 से 1000 तक ही Gift Card ले सकते हो और वो भी अगर आप Survey Complete कर पाये तो । क्योकि ज्यादातर तो आप Survey के लिए Qualify ही नही कर पाते है लेकिन अगर आप Qualify कर जाओ तो आपकी अच्छी Earning हो सकती है ।

इस Website पर आपको हर Complete Survey पर एक Prize Draw भी मिलता है जिसकी Value तो बहुत होती है पर शायद लगता नही है । लेकिन अगर आपकी किस्मत सही हो और आपको वो Prize Draw लग गया तो आप 25000 भी इससे कमा सकते हो ।


Opinion Word My Review

Opinion Word Payment Proof

आप ऊपर Payment  Proof  में देख सकते है की मेने इस Website से 500 rs का Gift Voucher लिया है जो मेने लगभग 3 Month में जाकर Complete किया । क्योकि इस पर Survey उतने ज्यादा नही आते की आप ज्यादा Earn कर सको और जो कुछ आते है उनमे में आपका Qualify होना भी जरूरी है तो आपकी Earning कम हो जाती है ।

वैसे भी मेने Opinion Word Survey पर ध्यान कम दिया था बस Free Time में ही Survey किये थे वो भी ये Check करने के लिए की ये Website Fake है या सच में Pay करती है ।

ये Website Pay तो करती है लेकिन आप ज्यादा नही कमा सकते हो । फिर भी अगर आप Opinion Word Survey पर थोड़ा ध्यान दो और मेहनत करो तो आप इससे 500 हर Month में ले सकते हो वो भी 2 से 5 Survey Complete करके जो की इतना बुरा भी नही है ।


Last Word

Opinion Word Survey एक Real और Trustable  Website है जो सच में Pay करती है इस पर Complete Trust किया जा सकता है । तो अगर आप भी Online Survey करके Free  Shopping Gift Card कमाना चाहते हो तो आप इस Website पर Register कर सकते हो

Read More:-

Rate this article

Loading...
Contact At :- Easylifeidea@gmail.com Contact At :- Easylifeidea@gmail.com

4 comments

  1. पैसे कैसे कमाए मेरे सरवर नहीं आते
    1. Kosis Karo To Kama Loge ..Or 4G Ka Recharge Krwaoge To Server Bi AAyenge
    2. jada surveys ke liye kesa kam kare
    3. apna Profile Complete karo or Sabhi Survey ka jwab do ..Or Aap Chaho to Dusri Websites bhi Join kar skte ho jisse jyada paise kama sako

© PaisaBlog. All rights reserved.