Domain Selling कुछ Paisa Invest करके Online Paise कमाने का वो तरीका है जिससे या तो आप Lakho - करोड़ो कमा लेते हो या फिर आपका वो Paisa Waste हो जाता है क्योकि इसमें आपको Invest करना होता है तो आप एक तरह से इसे Share Market भी बोल सकते हो ।
इसमें आप कोई सी भी Website का नाम कम पैसो मे Register करते हो और फिर उसे बाद में ज्यादा Paise में बेच देते हो जिससे आपकी इससे अच्छी Earning होती है ।
कई बार इन Websites या Domain Name से होने वाली Income Lakho और Crore में भी हो जाती है
अब ये Domain क्या होते है इन्हें Register कैसे करते है और फिर Sell करके Paise कैसे कमाते है इन सब के बारे में हम इस Post में Details से जानेंगे ।
Domain Name System Kya H Paise Kaise Kamaye
Domain Selling से आप किस तरह से और कितना Paise कमा सकते है इसका में आपको एक Real Example बताता हूँ जब Delhi में Odd Even शुरू हुआ था तो एक Website ज्यादा Demand में आई थी वो थी OddEven. com ।
शायद आपने भी नाम सुना होगा तो जब ये Odd Even की Scheme की शुरूआत हुई तब ऐसे ही किसी ने कुछ लगभग 500 रूपये में ये Domain Name Register कर लिया था । और जब वो Scheme Delhi में लागु हुई तब इस नाम की Demand आयी और फिर उसने इसे Lakho रुपये में किसी और को बेच दिया।
ये तो बस एक छोटा सा Example है ऐसे और भी कई Example है जिसमे कई लोगो ने इस तरिके से Lakho रुपये कमाये है और अब भी इस Method को Part Time में इस्तेमाल करके Paise कमा रहे है
Domain Name Kya Hai
Domain किसी भी Website का वो नाम होता है जिसे आप जानते है और जो आप Type करते हो जैसे Facebook , Google , Amazon ये सभी एक Popular Domain नाम ही है ।
आप भी इसी तरह किसी भी नाम का एक Domain Register कर सकते हो जिसके लिए आपको कुछ Fees देनी होती है ।
Domain Name Kaise Kharide
किसी भी तरह के Domain को Register करने के लिए आपको कुछ Websites की जरूरत होगी जो इस तरह की Service Provide करवाते है
जैसे आप Godaddy , BigRock , NameCheap जैसी कुछ Website पर जाकर अपना कोई भी Domain Book कर सकते हो । जिसके लिए आपको कुछ Paise देने होंगे ।
Domain खरीदने के लिए आपको उन Website पर जाना होगा फिर वहाँ जाकर उस नाम का जो आपको चाहिए वो Domain Search करना होगा ।
अगर वो नाम available होगा तो आप उसे Register कर सकते हो जिसे लिए आपको Fees देने होंगी । जो आपके Book किये गए Domain Name पर Depend करेगी ।
आप किसी भी Domain को 1 साल से लेकर 10 या ज्यादा सालो के लिए Register कर सकते है उसी के हिसाब से ही आपको Paise भी देने होंगे ।
आप किसी भी Domain को 1 साल से लेकर 10 या ज्यादा सालो के लिए Register कर सकते है उसी के हिसाब से ही आपको Paise भी देने होंगे ।
Domain Sell Kaise Kare
जो Websites आपको Domain Book करवाने की Service provide करवाती है आप उन्ही Websites पर जाकर अपना Domain भी Sell कर सकते है ।
इसके लिए आपको उन में से किसी भी Website पर Account बनाकर उनके Selling वाले Option में जाना होगा । जहाँ आपको बहुत से Domain Auction के लिए नज़र आएंगे ।
आप अपना Domain भी वहाँ पर Register करे फिर Sell करने के लिए Aunticon होगा जिसमे आपके Domain की बोली लगेगी । आपको जो Price पसन्द हो आप उसपर Sell कर दे ।
इसके आलावा आप अपनी खुद की भी एक Website बनाकर भी उस पर सभी Domains को Sell कर सकते हो और आप खुद भी किसी से Contact करके Domain बेच सकते हो ।
और जब आप Domain Register करते हो तो उस पर खुद की Details भी Add कर सकते हो जिससे उस नाम की जिसे जरूरत होगी वो आपसे Contact कर ही लेगा ।
Domain Se Paise Kaise Kamaye
किसी भी Domain से आप Paise तभी कमा सकते हो जब या तो वो Domain Popular हो या फिर वो Trend में हो या फिर किसी को उस Domain Name की किसी को जरूरत हो ।
तो आप पहले किसी भी Expired या Popular Domain Name को खरीद सकते हो और फिर उसे ज्यादा Paise में बेच सकते हो या फिर आप किसी भी Trending , Viral Topic से Related नया Domain Register करके उसे बेच सकते हो ।
हो सकता है की आप का कोई Domain ना भी बिके लेकिन अगर कोई भी एक Domain बिका तो वो आपको Lakho की Income दे जायेगा ।
Domain से Paise कमाने के लिए निचे दिए गए तरीको का इस्तेमाल कर सकते है
Domain से Paise कमाने के लिए निचे दिए गए तरीको का इस्तेमाल कर सकते है
1 आप सबसे पहले ये Final करले की आप का Budget कितना है क्योकि इसमें आप 500 से 5000 या ज्यादा भी Invest कर सकते हो ।
2 अब आप या तो कोई Old Domain खरीद सकते हो जो आपको थोड़ा महंगा पड़ेगा या फिर आप कोई नया Domains Register कर सकते हो ।
3 किसी भी नये Domain के लिए आपको Research करनी होती है जैसे अभी क्या Trend में है कोनसी योजना Popular है क्या नया आने वाला है जिसके लिए Time लगता है और Paise Waste भी हो सकते है।
4 Research के बाद आप उन सब Topics से Related Domain Name Register कर सकते हो ताकि जब वो Demand में आये तो आप उन्हें बेच सके ।
4 Research के बाद आप उन सब Topics से Related Domain Name Register कर सकते हो ताकि जब वो Demand में आये तो आप उन्हें बेच सके ।
5 किसी Old और Expired Domains से भी आप Paise कमा सकते हो लेकिन उनकी Value ज्यादा होती है तो उनमे Invest भी ज्यादा होता है और उनसे Income भी ज्यादा ही होती है ।
6 आप इनमे हर Month Budget बनाकर भी Paise Invest कर सकते है जैसे महीने के 500 या 1000 रूपये ।
Domain Se Kitne Paise Kma Skte Hai
आप अपने Register किये गए Domain से हजारो से लेकर लाखो और करोड़ भी कमा सकते है इसका अगर में एक Example दू तो Google का Domain जिसकी Value शायद करोड़ से भी ज्यादा होगी ।
और अगर आप ज्यादा जानना चाहते है तो Domain Selling वाली Websites पर जाकर देखे जहाँ हर रोज़ ऐसे कई Domains लाखो में बिकते है ।
हो सकता है आप का Register किया गया कोई Domain Lakho में बिक जाये या फिर करोड़ में भी या फिर आपको उसका कुछ नही मिले ।
तो ये Domain Name पर Depend करेगा की आपको उससे कितनी कमाई होगी लेकिन इतना जरूर है की अगर आप 10-15 Domains पर मेहनत कर लोगे तो कहि ना कही इससे आपकी Earning हो जायेगी ।
Last Words
Domain Selling आज के उन Paise कमाने के Smart तरीको में से है जो आपकी Research , Knowledge , Investment पर पूरी तरह से Depend करता है ।
इससे आप रातो रात Lakho रूपये कमा सकते है या फिर कुछ नही । अगर आपने इस Method को सही से समझ लिया और सिख लिया तो पक्का इससे आप Passive Income कमा पायेंगे ।
Read More :-
Read More :-