Google Opinion Rewards Kya Hai Paise Kaise Kamaye

Google Opinion Reward hindi review kya hai or aap Paise Kaise kma skte hai

Google Opinion Rewards Kya Hai Paise Kaise Kamaye

Google Opinion Rewards गूगल का ही एक Android App है जिसमे कहा जाता है की आप इससे अपने Phone में कुछ Online Survey करके Paise कमा सकते है ।

और वैसे Google एक Popular Brand है और ये Google का ही एक Product तो इसमें धोखा होने के Chance नही के बराबर है तो इस पर विस्वास तो किया जा सकता है

लेकिन क्या सच में आप इससे कोई Earning कर सकते है ......???

या फिर यहाँ भी आपको Google Local Guide की तरह कुछ Free Reward मिलता है.......????????

तो बता दूँ की ये दोनों ही सच नही है ना तो आपको यहाँ पर कोई Free Rewards मिलता है और ना ही आप इससे सच में कोई Paise कमा सकते है

हालांकि आपको इस Android App से Paise जरूर मिलते है पर वो आपके ज्यादा काम के नही होते है अब इसका क्या मतलब है ये काम कैसे करता है और इससे कैसे Income कर सकते है इन सब के बारे में हम इस Post में जानेंगे

Google Opinion Reward App Review in India

Google की Opinion Rewards की Android App पर आपको कुछ Survey मिलते है और जब आप इनको Complete करते है तो आपको 3 से लेकर 15 रुपये तक या फिर ज्यादा भी मिलते है

अब इन्हें Complete करने पर वो Paise आपके Account में जमा हो जाते है लेकिन फिर भी ये आपके ज्यादा काम नही आते है क्योकि आप इनका Direct कोई इस्तेमाल नही कर सकते । 

आप इनका इस्तेमाल सिर्फ Google के Product खरीदने में कर सकते है जैसे Play Store से कोई Book , Android App , Games या फिर कोई Movie खरीद सकते है ।

इसके आलावा इनका कोई इस्तेमाल नही है तो मेरी नज़र में तो ये कोई काम की नही है लेकिन फिर भी अगर आप Google Play Store से कुछ Paid खरीदना चाहते है तो इसको इस्तेमाल कर सकते है

आइये अब इसके बारे में थोडा Detail से जानते है..............!!!!


Google Opinion Rewards Kya Hai

ये एक Android App है जिसे आप Play Store से Download कर सकते है इसमें आपको कुछ Survey मिलते है जिनका जवाब देना होता है

ये Online Survey किसी भी Product  या जगह से Related हो सकते है और आप जब इनको Complete करते है तो Google आपको इसके लिए कुछ Amount देता है

ये Amount Google Credit कहलाता है जो आपके Google Account में Add हो जाता है अब Google आपको किसी Survey पर कितना क्रेडिट देता है ये Survey की Length पर भी Depend करता है


Google Opinion Rewards Download

आप इस App को Play Store से Download कर सकते है इसके लिए आपको Google Opinion Reward Search करना होगा और उसके बाद इसे Download करके Install कर ले ।

फिर आप इसमें SignUp करके अपनी Email Id और Password डाल कर और सभी Details भरकर अपना Account बना ले और Survey करना शुरू करे 


Paise Kaise Kamaye

Google Opinion Reward Payment Proof

इस App में आपको Paise कमाने के लिए पूछे गए  Survey को Complete करना होता है जैसे की आप IndiaSpeak और Ipanel पर Survey  करते है

और जब आप कोई Survey Complete करते है तो आपको उसके कुछ रुपये मिल जाता है जो Credit के Form में होते है आपको एक Survey पर 3 से 15 रूपये तक मिलते है ।

लेकिन ये जो Credit होते है आप इन्हें अपने Account में Transfer नही कर सकते है इनका इस्तेमाल सिर्फ Play Store से कुछ खरीदने के लिए होता है

आप चाहो तो Online Survey से Paise कमाने के लिए दूसरी Survey Websites का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आपको सच में Payment भी मिलता है


Google Credit Ka Istemal Kaise Kre

इन Credit का इस्तेमाल आप Google Play Store पर ही कर सकते है जिसके लिए आपको Play Store पर अपने Account में जाना होगा ।

फिर वहाँ आपको आपकी Earning Show होगी उसके बाद आप नीचे बताये गए तरीको में से कुछ भी खरीदने के लिए आप इस Credit का इस्तेमाल कर सकते है
  1. Paid Android App
  2. Paid Games
  3. Google Books
  4. Paid Movies
  5. YouTube Paid Movies

Last Word

वैसे तो में आपको यही Suggest करूँगा की आप इस App का इस्तेमाल ना करे तो Better है क्योकि ये आपके ज्यादा काम का नही है 

लेकिन फिर भी आप इस्तेमाल करते है तो आप इन Credit का Smart तरिके से इस्तेमाल करे । क्योकि सिर्फ इसी तरह आप Google Opinion Rewards से Paise कमा सकते है 

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.