Opinion Reward App। Free Google Products कैसे पाए

Google Opinion Reward Andorid App Review । kya Hai। Free Online Google Product। Google Survey Android Apps।Play Store Free Online Products।

Opinion Reward App। Free Google Products कैसे पाए
Google Opinion Rewards एक ऐसी Android App है जिसमे आप Mobile से Online Survey करके Free Google Products ले सकते है इससे आपको Free में Ebooks, Paid Movies, Games या फिर कोई Paid Android Apps मिल जाती है 

अब क्योंकि ये Google का एक प्रोडक्ट है और Google एक Famous Company है तो इसमें आपके साथ धोखा होने के Chance तो नही के बराबर है पर इससे आपकी Real Earning नही होगी क्योंकि यहां से आपको कुछ Free Rewards ही मिलेंगे जिसका इस्तेमाल आप Play Store से कुछ खरीदने में कर सकते है ।

ऐसे ही Reward आपको Google Local Guide में भी मिलते है पर
अगर आपको Survey Jobs करके ही Paise कमाने है तो आप Best Survey Websites वाली Post देख सकते है जिसमे आपको ऐसी सभी Sites मिल जाएंगी जिस पर आप Part Time काम करके सच में Paise कमा सकते है ।

पर अगर आपको Youtube पर कोई नई Movies देखनी है या Ebook खरीदनी है या फिर Play Store से कुछ खरीदना है तो उन सबके लिए आपको कुछ Charge देना होता है जो की आप इस App पर सर्वे करके Free में ले सकते है क्योंकि जब आप यहां पर काम करते है तो आपको कुछ Points मिलते है जिसका इस्तेमाल आप इन्हे खरीदने में कर सकते है 

अब Google Opinion Reward App क्या है और कैसे काम करती है आप इससे Free में Google Product कैसे ले सकते है इन सबके बारे में हम Details से इस post में जानेंगे 

Google Opinion Reward Review Free Products पाए 

जब मेने इस Opinion Reward App के बारे में सुना तो मुझे लगा की ये भी किसी दूसरे Survey Apps की तरह ही काम करती है और इससे भी Paise कमा सकते है अब क्योंकि ये गूगल की तरफ से है तो इतना विश्वास करना तो बनता है

इसलिए मेने इसे Join किया और काम करना शुरू किया मेने यहां पर कुछ सर्वे किए जो की बहुत छोटे थे और Normal Gadgets और Services के उपर थे इससे मुझे Points भी मिले पर जब मेने इन्हे Redeem करना चाहा तो उसका कोई Redeem का तरीका ही नही था

मतलब की आप इन Points का इस्तेमाल Play Store से Google के Paid Products की Shopping करने में कर सकते है सच में Paise Transfer नही कर सकते तो ऐसे में ये App मेरे तो कोई काम की नही है क्योंकि मुझे Play Store पर कुछ खरीदना नही होता ।

पर अगर आप Paid Movies देखना पसंद करते हैं या Ebooks खरीदते है या जिनको Games खेलना पसंद है या Podcast सुनते है तो ये App आपके बहुत काम आ सकती है क्योंकि इससे आपको ये सब Free में मिल जायेगा आपका कोई Paisa नही लगेगा और आप चाहे तो इन Points को आप किसी को बेच भी सकते है ।

इसके अलावा इसका कोई इस्तेमाल नही है इसलिए मेने तो इस App के Points को किसी को बेच दिया और अपना Account बंद कर दिया पर आप चाहे तो इस पर काम कर सकते है क्योंकि ये एक Real App है और आपको सच में यहां काम के Points मिलते है आइये अब इसके बारे में थोडा Detail से जानते है

Google Opinion Rewards Kya Hai

Google की तरफ से Opinion Rewards एक ऐसी Android App है जिस पर आपको कुछ Online Survey मिलते है और जब आप इनको Complete करते है तो इससे आपके Account में 3 से लेकर 15 रुपये तक या फिर ज्यादा भी मिल जाते है

ये बहुत छोटे छोटे Surveys होते है जो Google की ही Services को लेकर होते है फिर जब आप इन्हे पूरा कर लेते है तो आपको कुछ Points मिलते है ये Points Google Credit कहलाता है जो आपके Google Account में Add हो जाता है 

अब Google किसी Survey पर कितना क्रेडिट देता है ये Survey की Length पर भी Depend करता है पर ये Points आपके Direct काम नही आते है आप इनका इस्तेमाल Google के Product खरीदने में ही कर सकते है इसलिए ज्यादा काम के नही है 

Join Kaise Kare

इस App को Join करने के लिए नीचे बताए तरीके का इस्तेमाल करे 
  • आप इसे Play Store से Download कर सकते है इसके लिए आपको Opinion Reward Search करना होगा 
  • उसके बाद इसे Download करे और Install कर ले ।
  • फिर आप इस पर SignUp करे और पूछी गई Details भरकर एक Account बना ले
  • जब आपका Account बन जायेगा तो आपको सर्वे मिलना शुरू हो जाएंगे
  • अब आप Survey करना शुरू कर सकते है 

Paise Kaise Kamaye

Google Opinion Reward Payment Proof

इस App पर भी आप दूसरे सर्वे Apps की तरह ही काम करके Paise कमा सकते है जैसे आप IndiaSpeak और Ipanel पर करते है वैसे ही इसमें भी आपको पूछे गए Survey को Complete करना होता है

फिर जब आप कोई Survey Complete करते है तो आपको उसके कुछ Points मिलते है जो Credit के Form में होते है आपको एक Survey पर 3 से 15 Credit तक मिलते है अब ये जो Credit होते है इन्हे आप अपने Bank Account में Transfer नही कर सकते है 

इनका इस्तेमाल Play Store से कुछ खरीदने के लिए होता है इसलिए ये ज्यादा काम की नही हैं बाकी आप चाहो तो Online Survey से Paise कमाने के लिए दूसरी Survey Websites का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आपको सच में Payment भी मिलता है

Points ka Istemal Kaise Kre

इन Credit या Points का इस्तेमाल आप Google Play Store पर ही कुछ खरीदने में कर सकते है इसके लिए आपको Play Store पर अपने Account में जाना होगा जहां आपको आपकी Earning या Points Show होंगे 

फिर आप इन Points का इस्तेमाल नीचे बताये गए तरीको में से कुछ भी खरीदने के लिए कर सकते है जैसे 
  1. Paid Android App
  2. Paid Games
  3. Google Books
  4. Paid Movies
  5. YouTube Paid Movies
ये सब आपको Free में मिल जाता हैं जिसके लिए Google Charge लेता है इससे ज्यादा ये App आपके कोई काम की नही है 

Last Word

वैसे तो में आपको ये Suggest करूँगा की आप इस App का इस्तेमाल ना करे तो ही Better है क्योकि ये आपके ज्यादा काम का नही है इससे अच्छा तो आप दूसरे Survey Apps पर काम करे तो उससे आपको Paise तो मिलेंगे ।

लेकिन फिर भी अगर आप इसका इस्तेमाल करते है तो आप इन Credit का Smart तरिके से इस्तेमाल करे क्योकि सिर्फ तभी आप Google Opinion Rewards से सच Paise कमा सकते है 

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.