क्या आपको पता है की आप अपने Mobile पर कुछ Android Apps की मदद से Fantacy Cricket Game खेल कर Online Paise कमा सकते है और ये इतना आसान है की अगर आपको Cricket की थोड़ी बहुत भी जानकारी है तो आप इससे अच्छी Earning कर लोगे ।
पर इतना जरूर ध्यान रहे की ये Online Game है जो की सट्टा की तरह ही है इसमें अगर आप इससे Paise Earn कर सकते हो तो Paise हार भी सकते हो और हारने के Chance बहुत ज्यादा होते है तो सोच समझ कर ही ऐसे Games खेले और ज्यादा Amount Invest ना ही करे ।
अब क्योंकि Cricket का Craze पूरे World में है और साथ ही India में भी ये एक Popular Sport है जिसके Fans इतने ज्यादा है की जब भी India का कोई Match होता है तो उस दिन चाय की दुकानों पर लोगो की भीड़ देखी जा सकती है और IPL और World Cup तो जैसे लोगो को पागल ही बना देता है
इसका कारण इस Game के Fans बहुत ज्यादा होना है इसे लोग Enjoy तो करते ही है पर साथ में इसे एक Paise कमाने की मशीन भी समझते है जिसमे Lakho रूपये का सट्टा लगाया जाता है इस Game से खिलाड़ी तो Paise कमाते ही है साथ में खिलाने वाले, TV वाले , Media वाले और भी बहुत से लोग अच्छा Paise कमा लेते है ।
इसमें कुछ Legal तरीके से Earn करते है तो कुछ Illegal तरीके से भी कमाते है सबके अपने अपने तरीके है पर इनमे से एक तरीका ऐसा भी है जो वैसे तो Illegal है पर अभी पूरी तरह Legal किया हुआ है जिसके बारे में हम आज इस Post में बात करेंगे और जानेंगे कैसे आप भी अपने Mobile पर Cricket Game खेलकर Paise कमा सकते है वो भी Legal और एक सही तरीके से ।
इस Post में हम ऐसे Best Android Apps के बारे में में बात करेंगे जिस पर आप Fantacy Cricket Game खेल सकते है और Online Paise कमा सके आइए अब इसके बारे में Details से बात करते है
Online Fantacy Cricket Game Khel Kar Paise Kamaye
आजकल Android Apps का जमाना है और ऐसी बहुत सारी Apps है जो की Online Paise कमाने में हमारी मदद कर रही है और अब तो इसमें Cricket जैसे Games भी शामिल हो गए है जिसमे आप Mobile पर Fantacy Cricket खेलकर अच्छे Paise कमा सकते है
लेकिन इसके लिए Cricket में आपका Interest होना चाहिए तभी आप इससे Paise कमा पाएंगे नही तो इसमें आप बर्बाद भी हो सकते है और बहुत से लोग हुए भी है इसलिए अगर आपका सच में Interest है तो ही ये Game खेले वरना ना ही खेले ।
मेने कभी Fantacy Cricket तो नही खेला पर दूसरे कुछ Games खेले है और Paise जीते भी है जिसके बारे में हम किसी दूसरी Post में बात करेंगे इस Post में हम क्रिकेट के बारे में ही बात करेंगे और मुझे क्रिकेट कोई Interest नही है और ना ही में कोई Match देखता हूं ना इसके बारे में ज्यादा जानकारी है इसलिए मेने कभी ये Game नही खेला ।
पर मेरे कुछ Friends है जिन्होंने ये Game खेला है और अभी भी खेल रहे है जिसमे से कभी वो जीतते है तो कभी हार भी जाते है कुल मिलाकर ज्यादा मजे वाली बात नही है पर उनमें से 1 - 2 लोग ऐसे भी है जिन्होंने इससे अच्छे Paise कमाए है तो आप चाहे तो आप भी कोशिश कर सकते है पर ज्यादा Invest ना ही करे।
इसे खेलने के लिए आप नीचे बताएं गई कुछ Androids Apps में से किसी भी एक से शुरूआत कर सकते है और चाहो तो सभी से वो आपकी मर्जी है इसके लिए आपको इन्हे Download करना है और Account बनाना है इसके बाद खेलना शुरू कर देना है अब इसे खेलना कैसे है ये आपको Youtube पर Video देखकर समझ आ जायेगा और थोड़ा बहुत में भी नीचे बता दूंगा ।
Fantacy Cricket Kaise Khale
- सबसे पहले तो आप नीचे बताएं गए Android Apps में से कोई भी एक Download करके उस पर अपना Account बना ले आप एक से ज्यादा पर भी Account बना सकते है
- फिर जिस दिन कोई भी match हो उस दिन आप अपने Account में Login करे ।
- फिर इसके बाद आपको अपनी एक Team बनानी होती है जो की उस दिन के दोनो Team के Players को Select करके बनाई जाती है जिसमे 11 खिलाड़ी ही होते है
- जब आप अपनी Team बना लेते है तो अब आपको वहां पर चल रहे किसी Tournment में भाग लेना होता है जिसके लिए आपको कुछ Charge भी देना होता है जो की 10 रूपये से लेकर 500 तक होते है
- इसके लिए आपको अपने Account में कुछ Paise डालने होते है जो आप Paytm या UPI किसी से भी डाल सकते है
- कभी कभी नए Users को Game खेलने के लिए कुछ Offers भी मिल जाते है जिसमे आप Free में भी कोई Game खेल सकते है ये App पर Depend करता है
- इन Apps पर कई Tournaments चलते रहते है जिनमें बहुत से लोग खेलते रहते है इनमे आपको Participate करना होता है
- इन सभी Tournaments के Charge अलग अलग होते है और उनका Winning Amount भी अलग अलग होता है जिसमे Charge ज्यादा लगेगा उसमे पैसे भी ज्यादा मिलेंगे।
- जब आप Tournament को Join कर लेते हो तो फिर आपको Match खत्म होने का Wait करना होता है
- जब Match खत्म हो जाता है तो उसमे जो आपके Players या Team जितने Run बनाती है उसके अनुसार आपको Points मिलते है
- जिसके ज्यादा Points होते है वो इसमें जीत जाता है और आपको जो Amount या Prize होता है वो मिल जाता है
- Normally अगर आपको सही से खेलना आता है तो इतना जरूर है की आपका कभी नुकसान नही होता है जितना आप इसमें लगाते हो उतना तो आपको जरुर वापिस मिल जाता है
- पर अब इससे कितना Paise कमा पाते हो वो आपकी Cricket की Knowledge और खेलने के तरिके पर Depend करता है
- आजकल इस तरह की Apps पर आपको KYC करवानी जरूरी होती है ताकि Paise लेने में कोई परेशानी ना हो ।
- अभी नई नियम के अनुसार आपको इस तरह की Income पर कुछ Tax भी देना होता है तो इसका भी ध्यान जरूर रखे
इस तरह के कोई भी Game खेलने से पहले ये जरूर ध्यान रहे की ये भी एक तरह से Betting का ही तरीका है बस ये illegal नही है और आप इसे इस्तेमाल कर सकते है जिसमे हारने का जोखिम भी है
आइए अब इस तरह के Games को खिलाने वाली Android Apps में से जो Best है उनके बारे में बात करते है आप इनमे से किसी भी App को Download कर सकते है और खेलना शुरू कर सकते है
Dream11
जब भी Fantacy Cricket की बात होती है तो इसका नाम जरूर लिया जाता है क्योंकि ये India की पहली ऐसी Android App है जिसने इस तरह के Game का Idea दिया था और मेरे ख्याल से सबसे ज्यादा User भी अभी इसी App पर होंगे ।
इनका Customer Support भी बहुत अच्छा है इस पर आपको कोई Problem नही आती है इसके Brand Ambassador महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या जैसे Celebraty है आप इसे Google Play Store पर जाकर Download कर सकते है
जब आप इस पर Register करते है तो आपको इसे Join करने पर कुछ Amount भी मिलता है जिसका इस्तेमाल आप यहां Game खेलने में कर सकते है इसके आलावा आप इस App पर अपने दोस्तों Refer करके भी Paise कमा सकते है।
MPL
इसका नाम Mobile Premiere League है जो की Best Fantacy Game App में से एक है और अपने Users को Paise कमाने का मौका देती है यहां पर Cricket के अलावा और भी बहुत से Games जैसे Card Game, Puzzles और Ludo खेल कर भी पैसे Earn कर सकते है
My11Circle
इस पर भी आप Cricket खेल सकते है और Paise कमा सकते है इस पर Dream 11 के बाद सबसे ज्यादा Users है यहाँ पर आपको Register करने पर तो कुछ नही मिलता पर दोस्तो को Refer करने पर 500 रूपये तक का Amount मिल सकता है जिसके लिए आपको KYC करवानी ज़रूरी होती है इसका Referral System सबसे Best है जो अभी सबसे ज्यादा Paise Offer कर रहा हैPaytm First Game
Paytm का नाम तो आपने सुना ही होगा ये Game App उसी का है ये भी एक Famous App में से एक है जिस पर बहुत से Users है यहां भी आपको Cricket के अलावा और भी बहुत सारे तरीके मिल जाते है Paise कमाने के ।
CricPlay
इस App को भी आप Play Store से Download कर सकते हो और Account बना सकते हो और इस App की एक खास बात है की इस App पर सभी Tournament बिलकुल Free है
मतलब की आप यहाँ पर किसी भी Match में Team को Register कर सकते हो और फिर जब आप कोई Amount जीतते हो जो की कम से कम 50 रूपये हो जाता है तब आप उसे अपने Paytm Account या Bank में Transfer कर सकते हो ।
Balle Bazi
ये भी Fantasy Cricket की एक पुरानी App है जिस पर आप विस्वास कर सकते है यहाँ पर आपको Join करने पर 50 रुपये मिलते है जिसका इस्तेमाल आप यहां आप किसी भी Tournament में खेलने में कर सकते है इसके अलावा यहां किसी Friend को Refer करने पर आपको एक Free Ticket मिलता है जो की Contest में Entry के काम आता है
इस App में आपको Referral Reward तभी मिलेगा जब आपका दोस्त इसे Download करने के बाद अपने Account में कम से कम 100 रुपये जमा करेगा
HowZat
ये एक नई App है जो की अभी अभी Launch हुई है और इस पर भी आप Team बनाकर Cricket खेल सकते है इसके अलावा आप इस पर
Football और Kabbdi जैसे Games भी खेल सकते है और उनमें भी Paise कमा सकते है
इसका तरीका भी समान है आपको अपनी Team बनानी है और उसे चल रहे किसी भी Tournament में Register करना है उसके बाद जो Amount आप जीतेंगे वो आपको मिल जायेगा
CricClash
ये भी एक नई App है जो अभी उतनी ज्यादा Popular नही है और शायद ये इतनी ज्यादा अच्छी भी नही है कभी कभी Crash भी हो जाती है तो इस पर ध्यान ना दे तो ही अच्छा है।
HalaPlay
ये Fantasy Cricket की दुनिया में एक नई App है जो की अभी उतनी ज्यादा Popular नही है पर इसका नाम लिखने का मेरा मतलब बस इतना सा है की अभी ये नई नई App है तो इसमें ज्यादा Competation नही होगा और आपको Offers भी ज्यादा मिल जायेंगेजब आप इस पर Register करेंगे तो आपको 100 रुपये का Amount भी मिलता है जिसका इस्तेमाल आप इस पर खेलने में कर सकते है
OneTo11
ये भी Free Paytm Cash कमाने की एक Android App है जिस पर आप चलने वाले Lucky Draw में 1000 रुपये तक का नकद पुरस्कार भी जीत सकते है ये इस पर Paise कमाने का एक Best तरीका है जिसमें आपको Free में ही Paise मिल जाते है यहां आपको Referral करने पर भी 100 रूपये मिल जाते है
My Team 11
इसमें प्रत्येक रेफर पर करने आपको 1000 कैश बोनस मिलता है और जब आपका Friend आपके Code या Link का उपयोग करके Register करेगा और पैन कार्ड के साथ KYC पूरा करेगा तो आपको 50 रूपये बोनस भी मिलेगा
इसके बाद जब तक आपका दोस्त यहां पर अपने Account में पैसे जमा करता रहेगा तब तक आपको उस पैसे का 5% (अधिकतम 1000 नकद बोनस) मिलता रहेगा जिसका कुछ हिस्सा आप प्रतियोगिता में इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऊपर बताई गयी Android Apps के अलावा और भी बहुत सारी Apps है जिन पर भी आप Games खेल कर Paise Earn कर सकते हो और इन सभी पर Cricket को खेलने का तरीका लगभग एक सा ही है आप इनमे से किसी पर भी अपना Account बना सकते है और चाहे तो एक से ज्यादा Apps का भी इस्तेमाल कर सकते है ।
लेकिन इनमें से किसी भी Apps पर Join करने से पहले आपको एक बार Fantacy Cricket खेलने के बारे में जरूर सीख लेना चाहिए और इसके लिए आप YouTube का इस्तेमाल कर सकते है
Last Words
Fantasy Cricket आज Online Paise कमाने का एक ऐसा Smart तरीका है जिसमें Betting या सट्टेबाजी को पूरी तरह से Game का रूप देकर Legal कर दिया गया है जो की आपकी Skills पर Depend करता है किस्मत या तुक्के पर नही ।
इसमें आप एक तरह से सट्टा ही लगाते हो और उसमे Paise भी Invest करते हो पर जो ये तरीका है वो बिलकुल नया है जिसे आप Illegal नही कह सकते हो और इस तरह के Cricket Apps के जरिये आप आसानी से अच्छी Earning कर सकते है
इसके बारे में अगर आप ज्यादा जानना चाहते है या हमसे कोई मदद चाहते है तो आप नीचे Comment कर सकते है या फिर हमारा Group भी Join कर सकते है