Cricket ना सिर्फ World में बल्कि India में भी एक Popular Sport Game है और इसका Craze इतना ज्यादा है की जब भी India का कोई Match होता है तो चाय की दुकानों पर लोगो की भीड़ देखी जा सकती है
और IPL तो जैसे लोगो को पागल बना देता है क्योकि इस Game को लोग Enjoy करने के साथ साथ एक Paise कमाने की मशीन भी समझते है इसमें Lakho का सट्टा जो लगाया जाता है इस Game को खेलने और खिलाने वालो के साथ साथ बहुत से लोग इससे अच्छा Paise कमा लेते है ।
पर चलो वो तो Paise कमाने का एक illegal तरीका है जिसका हमे इस्तेमाल नही करना चाहिए । पर एक ऐसा तरीका और भी है जिससे आप इन Cricket Games से Paise कमा सकते है और वो भी Legal और सही तरिके से ।
जिसमे आप सिर्फ अपने Smart Phone का इस्तेमाल करके अपने Ghar बैठे बैठे इन Cricket Games को खेलकर अच्छे Paise कमा सकते है
ऐसे कई Androids Apps है जो आपको Online Cricket खेलने की सुविधा देते है और अगर आप इसमें जीतते हो तो आपको उससे Earning भी होती है अब आप इनसे कितना Paise कमा पाते है वो आपके Cricket की Knowledge और खेलने के तरिके पर Depend करता है ।
इस Post में हम ऐसे ही 5 Best Android Apps के बारे में जानेंगे जिस पर आप Cricket Game खेलकर Online Paise कमा सके ।
Online Fantacy Cricket Game Khel Kar Paise Kamaye
आजकल Android Apps का जमाना है कई ऐसी Apps है जो आपको Online Paise कमाने में मदद कर रही है और इसमें अब तो Cricket जैसे Games भी शामिल हो गया है जिसे Fantasy Cricket कहते है
जिस पर आपको अपनी Team बनानी होती है और उसको Online Tournaments में Register करना होता है और जब आपके द्वारा चुना हुआ कोई Player अच्छा Perform करता है तो आपको Points मतलब रन मिलते है और जब आपके Team के रन ज्यादा होते है तो आप जीत जाते है
ये भी एक तरह से Betting का ही तरीका है पर ये illegal नही है और आप इसे इस्तेमाल कर सकते है । इसमें आपको कोई भी Match में अपनी Team को Register करवाने के लिए पहले कुछ Amount भी देना होता है जो Match के Prize Money पर Depend करत है ये 11 रूपये से लेकर 500 या ज्यादा भी हो सकते है ।
ये भी एक तरह से Betting का ही तरीका है पर ये illegal नही है और आप इसे इस्तेमाल कर सकते है । इसमें आपको कोई भी Match में अपनी Team को Register करवाने के लिए पहले कुछ Amount भी देना होता है जो Match के Prize Money पर Depend करत है ये 11 रूपये से लेकर 500 या ज्यादा भी हो सकते है ।
आप अपने Mobile पर इस Cricket Game को खेलने के लिए नीचे दी गयी सभी Apps में से किसी भी App को Download कर सकते है और खेलना शुरू कर है
1 Dream11
ये Cricket Game की दुनिया की पहली App है इसी App ने सबसे पहले Fantasy Cricket Game का Idea दिया है और मेरे ख्याल से सबसे ज्यादा User भी अभी इसी App के होंगे ।
आप इसे Google Play Store से Download कर सकते है और आप जब Register करेंगे तो आपको Join करने पर लगभग 100 रुपये का Amount भी मिलता है जिसका इस्तेमाल आप यहाँ Game खेलने में कर सकते है और इसके आलावा आप इस App से अपने दोस्तों Refer करके भी Paise कमा सकते है।
2 HalaPlay
ये Fantasy Cricket की दुनिया में एक नई App है जो अभी ज्यादा Popular हो रही है और जब आप इस पर Register करते हो तो आपको यहाँ 100 रुपये का Amount मिलता है जिसका इस्तेमाल आप इस पर खेलने में कर सकते है।3 My11Circle
ये भी आपको Cricket खलेने और Paise कमाने का Option देती है यहाँ आपको Register करने पर पर 500 तक Amount मिल सकता है जिसके लिए आपको KYC की जरूरत भी होती है4 CricPlay
इस App को भी आप Play Store से Download कर सकते हो । वैसे ये App Free है आप यहाँ किसी भी Match में अपनी Team को Register कर सकते हो और जब आप कोई Amount जीतते हो और वो 50 रूपये हो जाता है तब आप उसे अपने Paytm Account या Bank में Transfer कर सकते हो ।
5 Balle Bazi
ये भी Fantasy Cricket की एक पुरानी App है जिस पर आप विस्वास कर सकते है और यहाँ आपको Join करने पर 50 रुपये मिलते है
HowZat
ये एक नई App है जो अभी अभी Launch हुई है जिस पर भी आप अपनी Team बनाकर Cricket खेल सकते है और सिर्फ Cricket ही नहीं इसके आलावा Football और Kabbdi भी खेल सकते है इसका तरीका भी समान है आपको अपनी Team बनानी है और Tournament में Register करना है
CricClash
ये भी एक नई App है जो अभी ज्यादा Popular नही है और ये इतनी ज्यादा अच्छी भी नही है कभी कभी Crash भी हो जाती है तो इस पर ध्यान ना दे तो ही अच्छा है।
⇒⇒⇒⇒⇒ ऊपर दी गयी सभी Android Apps पर Cricket को खेलने का तरीका लगभग एक सा ही है आप इनमे से किसी पर भी अपना Account बना सकते है और आप चाहे तो एक से ज्यादा Apps का भी इस्तेमाल कर सकते है ।
लेकिन इनमें से किसी भी Apps पर Join करने से पहले आपको एक बार इन पर Cricket खेलने के बारे में जरूर सीख लेना चाहिए और इसके लिए आप YouTube का इस्तेमाल कर सकते है
अगर आप वहाँ पर किसी भी App के बारे में Search करोगे तो आपको सभी Details मिल जाएँगी और आप इनके इस्तेमाल करने के तरिके के साथ साथ उनकी कुछ Smart Tricks भी सीख पाएंगे और जिससे आपको ज्यादा Paise कमाने में मदद मिलेग
Last Words
Fantasy Cricket Games Online Paise कमाने का एक ऐसा Modern तरीका है जिसे आप Smart Betting या Legal सट्टेबाजी भी बोल सकते हो ।
क्योकि इसमें आप एक तरह से सट्टा ही लगाते हो और अपने Paise भी Invest करते हो लेकिन इसका जो सट्टेबाजी का तरीका है वो बिलकुल नया है जिसे आप Illegal नही कह सकते हो ।
इन Cricket Apps के जरिये आप आसानी से Fantasy Game खेलकर अच्छी Earning कर सकते है लेकिन उसके लिए आपकी Cricket की जानकारी बढ़िया होनी चाहिए और आपको इस Game में Interest भी होना चाहिए ।