Global Test Market Review Kya H Paise Kaise Kamaye

Global test market online survey review india kya hai paise kaise kamaye in hindi
Global Test Market Review Kya H Paise Kaise Kamaye


हम जानते है कि अपने Phone या Computer पर कुछ  Online Survey करके आसानी से घर बैठे बैठे ही Extra  Paise कमाये जा सकते है और इसका एक Tarika मेने अपनी पिछली पोस्ट मे बताया था कि केसे आप कुछ सर्वे करके अपने Paytm Wallet मे Paisa Kama सकते है ।

आज की इस पोस्ट मे मै आपको एक और Genuine Survey Website के बारे मे बताऊँगा जिसका नाम Global Test Market है और जिसके द्वारा भी हम सर्वे करके कुछ Extra Paise  और Free  Gift  Cards दोनो कमा सकते है

अब ये Website है क्या और कैसे काम करती है इससे आप Paise कैसे कमा सकते है इन सब के बारे में हम इस Post में जानेंगे


Global Test Market Survey Karke Paise Kamaye in India

आज में जिस Website के बारे में बताऊंगा उस Website का नाम Global Test Market है जो की एक International Research कम्पनी है  | ये India कि Best Free Survey Website मे से एक है जो की Genuine है और ये $$ (डोलर) मे भुगतान करती है ।

हम इससे Free Gift Rewards जेसे Amazon और Flipkart के Shopping Coupon भी ले सकते है जो कि ज्यादा Easy और Simple है 

Global Test Market मे एक सर्वे 70-80 Points का होता है जो की 15-20 मिनट मे आसानी से किया जा सकता है एक बार मे 350 points हो जाने पर आप इसे Amazon या Flipkart के Shopping Coupon से Redeem कर सकते है जो की 300 रुपये के बराबर होगा !

और अगर आप Cash मे Payment लेना चाहते हो तो वो 10$ (800) points के बराबर होगा ! पर Cash मे भुगतान के लिये आपको Paypal Account की जरुरत होगी । जो आप आसानी से बना सकते है ।

जिससे आपके Paypal Account से Paise सीधे आपके Bank Account में Transfer हो जायेंगे ।


 Global Test Market Kya Hai

यह एक International Survey कम्पनी हे जो Online Survey करवाती है और जिसमे Survey Complete करने पर आपको कुछ Market Points मिलते है जिसे आप किसी Shopping  Coupon या फिर PayPal द्वारा भी Redeem किया जा सकता है


Market Points Kya Hai

जब हम यहा कोई Survey Complete  करते हे तो हमे कुछ  Points मिलते हे जिन्हे Market Points कहते है जब min मार्केट Points ( Gift Coupan के लिये 350 ) हो जाते है तो उन्हे आप Paypal या Gift Voucher के जरिये Redeem कर सकते है ।


kya Global Test Market Safe Hai

ये एक International कम्पनी हे जो पुरी तरह से Safe और Trusted है और India में भी Geniune है । मेने भी इसका USE किया है और इससे 1500 रुपये का  Payment भी लिया है मेरे कुछ दोस्त भी इसका use करते है । ये Website Payment करती है और पूरी तरह से Safe और Trusted है


Kitne Paise Kma Sakte Hai

ये तो Survey करने पर Depend करता है की आप कितने Survey Complete करते है अगर कोई ज्यादा और सही Survey करता है उसे उतने ही ज्यादा Points मिलते है और वो  उतना ही Paise कमा सकता है 

अगर आप सही से Survey किये जाये तो 1000 रुपये तक एक महीने मे मिल जाते है ।


Paise Kaise Redeem Kare

जब आपके पास Enough points हो जाये तो उस Website मे Login करे और Rewards मे जाकर वह किसी भी Shopping  Website का Gift  Coupon Purchase कर ले ! जिससे आपको वो Coupan अपने Email पे मील जायेगा और आप Amazon ओर Flipkart पे Shopping कर सकते हो ।

या आप फिर पहले अपना Paypal Account बना ले और उसे  Verify करवा ले और फिर उससे आप अपने Bank Account में Paise Transfer कर ले ।


Global test market is scam or not ?

पहले मुझे भी यह Scam लगती थी पर जब मुझे Payment मिला तो पता चला कि ये एक Genuine Site है जो Pay करती है । और इसका Use किया जा सकता है ।

Does it has android app ?

हा , इसकी Android App है जिसे आप Website और Play Store से Download कर सकते हो और उससे भी अपने Mobile से सर्वे कर सकते हो ।

My Review

1    India की Best Survey Websites मे से एक ।
2     Payment समय पर  और जल्दी भी ।
3     भुगतान Shopping Coupan और Paypal द्वारा ।
4     Min भुगतान 350 points ।
5     Mobile के जरिये भी Survey होना ।
6     इसकी Android app भी है तो आप Mobile से भी Survey कर सकते हो ।
7     सभी सर्वे अपनी Email पे प्राप्त करते हो तो आपको बार बार Login नही करना पड़ता है !


में इस Websites से  6 महीनो मे लगभग 30$ के Free Shopping Gift Voucher जिसमे कुछ Amazon और कुछ Flipkart के साथ ही 1500 का Payment  भी ले चुका हू और में अभी भी GlobalTestMarket का Use करता हु  जिससे मेरी Monthly  Shopping Free हो जाती है ।

लेकिन इसका Payment कम है ईसलिये मे Indiaspeaks का Use ज्यादा करता हू । लेकिन आप दोनो का Use करे जिससे आप ज्यादा Paise कमा सके ।


अगर आप Internet से Paise कमाना चाहते हो तो Global Test Market एक Genuine Website है जिससे आप Online सर्वे करके    घर बैठे पैसे कमा सकते है बस आपको Join करना है और Survey Complete करने है  या आप अपने Email से भी Complete कर सकते है ।

Read More :-

Rate this article

Loading...
Contact At :- Easylifeidea@gmail.com Contact At :- Easylifeidea@gmail.com

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.