Top 7 पैसे कमाने वाले Mobile Apps लाखो रुपए कैसे कमाए

Paise कमाने वाले Android Apps । Phone से Paise कैसे Kamaye । Best Earning Apps India। Apps Se पैसे कैसे कमाए । Paise Kamane Wale Apps
5 Apps Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye Hindi

जब से JIO Launch हुआ है तब से Internet Users की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है और अभी भी बढ़ रही है इससे Online Jobs करने वालो की Demand भी काफी बढ़ गई है ऐसे बहुत से Apps आ गए है जिन पर आप Mobile से काम करके लाखों रूपये कमा सकते है 

इन पैसे कमाने वाले Android Apps को हम Earning Apps कहते है क्योंकि ये घर बैठे पैसे कमाने में आपकी मदद करते है अब इनमें भी कई तरह के Apps होते है जो आपकी अलग अलग तरह से Income करवाते है जैसे Quiz खेल कर, दोस्तों को Refer and Earn करके , Video देखकर, Task करके और Project करके भी ।

ये सब वो Normal Work है जिन्हें आप Part Time में कर सकते है लेकिन इन कामों से आप ज्यादा Earning नही कर सकते क्योंकि ये ऐसे काम है जो कोई भी कर सकता है इसलिए इनमें कमाई की एक लिमिट होती है पर कुछ ऐसे Apps भी है जिनमें पैसे कमाने की Limit ही नहीं है आप चाहे जितना पैसे उनसे कमा सकते है 

इन्हें हम Real Jobs Apps बोलते है जिन पर काम करके आप Lakho रुपए हर महीने भी कमा सकते है ऐसे बहुत ही कम Apps होते है जिनमें से 
7 Best Android Apps के बारे में आज हम इस Post में जानेंगे ये सभी Apps बहुत Popular और Trusted है ।

पैसे कमाने वाले Best Android Apps Mobile से पैसे कमाए

अगर आप Online Search करोगे तो आपको ऐसे बहुत से Android Apps मिल जाएंगे जिनसे आप पैसे कमा पाए और ऐसा ही 21 Apps मेने आपको बताई भी है लेकिन उन सब से आप महीने के सिर्फ 500 से 5000 रुपए तक ही कमा पाते हो जो Part Time के हिसाब से ठीक है 

लेकिन अगर आप लाखो रुपए कमाना चाहते हो तो आपको उन Apps को छोड़ना होगा और Real Apps पर काम करना होगा जो आपकी Skills पर Based होगी मतलब की आपकी Skills और इन Apps की मदद से आप लाखो रूपये हर महीने भी कमा लोगे 

इनसे कोई Magic नही होगा बल्कि इन Apps पर आपको सच में काम करना होगा जैसे आप अपनी Daily Life में काम करते है तभी आप इनसे सच में कोई Paise कमा पाएंगे 

हो सकता है की इन Apps पर पैसे कमाने में आपको Time लग जाए पर 
अगर आपने इन Apps में से किसी पर भी अच्छी तरह मेहनत कर ली तो फिर आपको कही भी Job करने की जरूरत नही है आप घर बैठे ही जितना चाहे उतने Paise कमा पाएंगे आइए अब इनके बारे में जानते है 

Blogger और WordPress App

आपको पता है कि अभी Digital जमाना है तो लगभग सभी Business Online आना चाहते है इसलिए वो Websites बनवा रहे है अब आपको Websites बनाना आता है तो आप इससे पैसे कमा सकते है आपको एक Website के 5 हजार से 50 हजार रुपए तक आराम से मिल जाते है 

Blogger और WordPress ये दो ऐसे Apps है जो आपकी इस काम में मदद कर सकते है इन Apps पर आपको वो सब मिल जाता है जिससे आप बहुत ही आसानी से कोई भी Website बना सकते है इन दोनों Apps पर आपको सभी प्रकार की Theme और Tools मिल जाते है बस आपको इस्तेमाल करना आना चाहिए 

Blogger तो आपको Free में मिल जाता है लेकिन Wordpress पर आपको कुछ Charge देने होते है पर उसका भी एक अलग फायदा है जब आप काम करोगे तो समझ आ जाएगा 

आप इन दोनों Apps की मदद से किसी के लिए Website बनाकर या फिर अपने लिए Blog बनाकर भी पैसे कमा सकते है अब Blog से पैसे कैसे कमाते है इसके लिए आप Google कर सकते है वैसे Blogging आज के Time में Paise कमाने का सबसे Best Method है 

इस Method से पूरे World में बहुत से लोग लाखो करोड़ो रुपए कमा रहे है इस तरीके से Earning की कोई Limit नही है ये Online Paise कमाने का No 1 Method है बाकि सभी Method इसके बाद आते है 

आप इनकी Android App Download करके अपने Mobile से Blogging शुरू कर सकते है लेकिन एक बात ध्यान रखना इस Method से Paise कमाना इतना आसान भी नही है इसके लिए आपको बहुत कुछ सीखना पड़ेगा जैसे SEO, Social Media Marketing , Content Writing , Web Etc और Time भी देना होगा ।

अगर अपने एक बार ये काम सिख लिया तो आपको कही पर Job करने की जरूरत नहीं होगी आप इसी काम से कमाई कर लोगे और तो और आप अपने दोस्तों को भी Job दे पाओगे।

YouTube App

ये पैसे कमाने वाली दूसरी Apps है जो Youth के बीच आज सबसे ज्यादा Popular है इसमें आप Video बना कर पैसे कमा सकते है या फिर किसी को Videos Related Service देकर जैसे Editing, Thumbnail Script, Cinematography आदि से भी ।

किसी Blog के बजाए इससे Paise कमाना ज्यादा आसान है क्योंकि इस पर Traffic बहुत ज्यादा है तो आसानी से आपके Videos पर Views आ जाते है उसके बाद अगर आपके Videos लोगो को पसंद आते है तो आपको पैसे भी मिलने लग जाएंगे 

यहां आपको Blog की तरह ज्यादा कुछ सीखने की जरूरत नहीं होती पर मेहनत तो करनी पड़ेगी अभी बहुत से लोग India और दूसरे देशो से भी इस App के जरिए Lakho रुपए की कमाई कर रहे है जिनमें Famous  Indian YouTuber है BB की Vines , Amit Bhadana ।

इनकी कमाई करोड़ों रुपए से ज्यादा हो चुकी है बाकी और भी कई लोग है जो इससे आराम से अपना खर्चा चला रहे है इस पर आप किसी Topic से Related Video जैसे Study, Funny, Prank, Tourism, Skills , Tricks, Food आदि बनाकर उसे अपने Channel पर Upload कर दे 

फिर जब भी कोई उन Videos को देखता है तो आपकी Earning होती है इसमे आप अपना Channel बनाकर पैसे कमा सकते है या किसी दूसरे के लिए भी काम कर सकते है इनमें बहुत से काम होते है जैसे Editing करना Script लिखना, Thumbnail बनाना, Video Viral करना ऐसे बहुत से काम है जो आप कर सकते है 

अब अगर आप इसके बारे में ज्यादा Details से जानना चाहते है तो आप    Youtube Se पैसे कैसे कमाए वाली Post पढ़ सकते है इससे आपको इस काम के बारे में पूरा Idea हो जाएगा तो अगर आपको Video बनाने में Interest है तो ये आपको जरूर करना चाहिए क्यूंकि इससे होने वाली कमाई आपकी जिंदगी बदल देगा ।

Freelancer और Upwork App

Freelancing पैसे कमाने का एक ऐसा Smart तरीका है जो किसी भी Professional के लिए आज Home Based Business का एक अच्छा Option बन गया है इससे कोई भी कभी भी और कही से भी काम करके Paise कमा सकता है 

इससे ना सिर्फ हमे फायदा होता है बल्कि कंपनी को भी होता है इससे उन्हें किसी को Hire करने की जरूरत नहीं होती बल्कि Project करने के ही पैसे देने होते है इसलिए आज के समय में Freelancers की Demand बहुत ज्यादा बढ़ गई है 

Youth भी इस तरीके को पसंद कर रहे है क्यूंकि इससे उन्हें अपने अनुसार काम करने को मिल जाता है ना तो Job की कोई Boundation नहीं होती है और ना ही Time की ओर फिर इसमें पैसे कमाने के Option भी ज्यादा है आप जितना काम करोगे उतना पैसे आपको मिलेंगे

अब तो लगभग सभी Company इस तरीके का इस्तेमाल कर रही है इससे आपकी Passive Income बनती है और सीखने को भी बहुत कुछ मिल जाता है अब Freelancing क्या होती है इसके बारे हम पहले भी बात कर चुके है अब इस काम को करने के लिए Freelancer और UpWork आप दोनों App का इस्तेमाल कर सकते है 

यहां पर आपको Web Designing से लेकर Data Entry , Social Media Manager , Teaching , Logo Design , Marketing, Seo , Translation, Virtual Assistant, Document बनाने जैसे बहुत से Project मिल जाते है 

इन Apps पर आपको हर तरह का Project मिल जाता है जिनकी Price भी आप अपने According ले सकते है और जब Project Complete हो जाता है आपका Amount आपके Bank Account में Transfer कर दिया जाता है

इन दोनों Apps की मदद से आप कई तरह के Work Project अपने घर से ही कर पाएंगे और अपने लिए अच्छी Income कमा पाएंगे 

Fiverr App

Fiverr एक Gig Work App है ये भी Proffessional के बीच बहुत Famous है क्यूंकि इस पर आपको ऐसे बहुत से Task और Project मिल जाते है जिन्हें पूरा करके आप पैसे कमा सकते है और वो पैसा सीधा आपके Account में आ जाता है 

यहां Fraud होने का कोई Chance नहीं है क्योंकि करोड़ो लोग आज इस पर काम कर रहे है ये भी एक तरह से Freelancing के लिए ही है लेकिन यहां पर आप Direct Jobs Search नहीं कर सकते बल्कि आपको इस पर अपना Job Profile बनाना होता है 

मतलब दूसरे App पर तो आपको Project या Work ढूंढना होता है पर यहां पर काम आपको Search करता है जिसको काम करवाना होता है वो आपको खुद Message करता है इसलिए यहां पर आपको बहुत काम मिल जाता है

इसके अलावा यहां पर काम करने के लिए जरूरी नहीं की आपके पास कोई Technical Skill हो आप किसी भी Skills के साथ यहां काम कर सकते है बल्कि यहां तो ऐसे ऐसे काम आपको मिल जाएंगे जिसके लिए कोई Skills की जरूरत ही नहीं होती ।

इस पर आपको सभी प्रकार के छोटे से लेकर बड़े Project मिल जाते है जो आप आराम से कर सकते है यहां आपको लोगो से बात करने , Guide करने, इनके College Assignment करने जैसे काम भी होते है जिन्हें कोई भी Complete कर सकता है 

बहुत से College Students आज इससे पैसे कमा रहे है इसे आप भी आसानी से शुरू कर सकते है और एक बार आप इस पर Account बना लोगे तो आपको पता चल जाएगा की कौनसे काम आप कर सकते हो ।

मेने एक Interview में देखा था की एक बंदे ने इससे करोड़ो रुपए कमाए थे और ऐसे बहुत से लोग होंगे आज कई बड़ी कंपनिया भी इससे Project लेकर अपने Staff से करवाती है बाकी आप समझ लो अब आप कितने पैसे कमा सकते हो ।

ECommerce App

आज शायद ही कोई ऐसा होगा को Online Shopping के बारे में नहीं जानता हो या इसके बारे में नहीं सुना हो क्योंकि आज कल करोड़ो लोग Online ही सामान खरीद रहे है अब अगर Online सामान खरीदा जा रहा है तो कोई तो होगा जो ये सब बेच रहा होगा ।

सच में दोस्तों Online सामान बेचना भी पैसे कमाने का एक बढ़िया तरीका साबित हो सकता है क्योंकि जैसे जैसे Time बढ़ेगा और भी ज्यादा लोग Online Shopping करेंगे तो ऐसे में ये काम करना फायदे का सौदा है 

इसके लिए आप Amazon, Flipkart, JioMart, Meesho, Paytm Zomato, Blinkit, Dunzo या और कोई Ecommerce App का इस्तेमाल कर सकते है ये सब अभी बढ़िया Grow कर रही है और सब पर बहुत Customer है जिनको सामान बेचकर बहुत से लोग लाखो रुपए कमा चुके है और अभी भी कमा रहे है 

हालांकि इन पर सामान बेचने के लिए आपको कुछ Documents चाहिए होते है जिनकी Information आपको इनकी Website पर मिल जाएगी इसके अलावा इनके कुछ Charges भी होते है तो आप वो सब देखकर ही ये काम शुरू कीजियेगा 

पर अगर आपके पास या आपके आस पास ऐसा कोई Item या Product है जो सस्ते में Available है या फिर उनकी Demand रहती है तो आप ऐसे Product को Online बेच सकते है इससे आपकी अच्छी Income हो जाएगी ।

Zerodha 

Zerodha एक ऐसी App है जो बहुत ही कम समय में Famous हो गई है आज सब इसके बारे में बात कर रहे है क्योंकि इस App पर काम करके आप लाखो करोड़ो रुपए कमा सकते है लेकिन इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास Skills और Knowledge का होना जरूरी है 

इस पर आप Share Market में काम करके पैसे कमा सकते है जिसमें Stocks, Mutual Fund, Trading, Investment और IPO आदि आते है अब अगर आपके पास इससे Related Skill और Knowledge है तो ये एक App आपको करोड़ो रुपए कमा कर दे सकती है 

लेकिन इसमें थोड़ा Risk भी है क्योंकि इसमें आपको पहले Paise लगाने होते है तो अगर आप गलत साबित हुए तो आपके करोड़ो रुपए यहां डूब भी सकते है पर पैसे कमाना है तो इतना Risk तो लेना पड़ेगा इसलिए पहले तो अच्छे से इसके बारे में सीखे फिर काम शुरू करे 

बाकी तो आप सब Share Market के बारे में अच्छे से जानते होंगे ही ये क्या होता है और कैसे काम करता है नहीं जानते एक बार Youtube पर जरूर देख लेना इससे आपको पता चल जाएगा ।

अब वैसे तो Share Market थोड़ा Risky है लेकिन अगर आप धीरे धीरे शुरू करे तो आप इससे पैसे भी कमा पाओगे क्योंकि में भी ऐसा कर रहा हूं मेने भी धीरे धीरे ही शुरू किया था 

Canva 

ये एक Graphic Design App है जो आपकी कई तरह की Design बनाने में मदद करती है इस पर आपको बहुत से Tools मिल जाते है जो
Template बनाने, Thumbnail बनाने Logo बनाने, Photos बनाने, Poster बनाने, Cards बनाने जैसे काम में मदद करते है 

इस App पर काम करके भी आप पैसे कमा सकते है यहां आपको हर तरह के Design मिल जाती है बस आपको थोड़ी Creativity लगानी होती है इसके जरिए आप या तो Freelancing कर सकते है या फिर किसी के लिए Graphic Post बना सकते है या खुद का Business कर सकते है

अभी ऐसे बहुत से लोग है जिनको Facebook और InstaGram के लिए नए नए Graphics चाहिए होते है इसके अलावा बहुत से Politician भी ऐसे लोग Hire करते है जिनको Graphics का काम आता है क्यूंकि उनको भी Social Media के लिए Photos चाहिए होती है 

इसके अलावा आप इस App के जरिए खुद का Poster Banner बनाने का काम भी शुरू कर सकते है आप Cards बना सकते है या किसी स्कूल और College की Id बना सकते है और भी बहुत सारे काम आपको मिल जाएंगे अगर आपको Graphics और Canva पर काम करना आता है 

अब वैसे तो ये App Free है पर अगर आप Business के लिए काम में लिए तो आप इसका Paid Version ले सकते है जिससे आपको ओर भी ज्यादा बढ़िया Features मिल जाते है अभी कई लोग सिर्फ इसकी मदद से 30 से 40 हजार हर महीने कमा रहे है 



इन सबके अलावा और भी बहुत से Android Apps है जो आपकी पैसे कमाने में मदद करते है जैसे Telegram, WhatsApp, Instagram ,
Ola , Uber , Paytm, Zepto, Amazon Flex । बस आपको किसी एक से शुरुआत करनी होती है और उसके बारे में सीखना होता है फिर आप भी Mobile App से लाखो रुपए कमा सकते है 

Last Words

आज के इस Digital Time में Technology ने Paise कमाने के कई तरीके और नए अवसर पैदा किए है आपको बस उनका सही से इस्तेमाल करना आना चाहिए और इसके लिए आपको कुछ Skills सीखनी होगी फिर आप भी घर बैठे बैठे Android Apps से पैसे कमा सकते है 

और आज जिन Apps के बारे में हमने बात की है वो सब पैसे कमाने वाले Best Apps है जिनका इस्तेमाल आज बहुत से लोग कर रहे है अब अगर आपको इनके बारे में कुछ पूछना हो तो आप नीचे Comment कर सकते है या हमे Facebook पर Contact कर सकते है 


Rate this article

Loading...

एक टिप्पणी भेजें

© PaisaBlog. All rights reserved.