आज के Digital Time में ऐसे कई Methods और तरीके है जिनको Follow करके आप आसानी से अपने Ghar बैठे Online Paise कमा सकते है
आप चाहे तो Online Survey कर सकते है या फिर Shopping करके भी या Paytm से भी और तो और आप Quiz खेलकर भी Money Earn कर सकते है।
ये सब तो Simple और Easy Methods है जिनसे आप बस कुछ Extra Income ही कर सकते हो इनसे ज्यादा Earning नहीं की जा सकती और ना ही आप इनसे Life Time Paise कमा सकते हो |
लेकिन ऐसे २ तरीके भी है जिनसे आप Life Time Earning या जितना चाहो उतनी Income कर सकते हो और ये २ Methods पैसे कमाने के सबसे Best Methods में आते है
में इन २ तरीको को Online Paise कमाने की मशीन मानता हूँ क्योकि अगर आप इन 2 तरीको में से किसी एक में भी Success पा लेते हो तो आप इतने Paise कमा सकते हो जीतना आप कमाना चाहो क्योकि इनकी Earning की कोई Limit नहीं है और में ऐसा क्यों कह रहा हूँ ये आप को ये Post पढ़ने के बाद पता चल जायेगा
Online Paise Kamane Ki Machine Ye 2 Methods
Top २ Methods जिनका नाम आपने जरूर सुना तो होगा क्योकि आज अगर Online World कोई भी Paise कमा रहा है या Popular है तो वो इन 2 तरीको को जरूर जानता है क्योकि वो इनमे से किसी एक को ही Follow कर रहा है वो 2 Best तरीके है
- Blogging
- Youtube
यही 2 ऐसे तरीके है जो आपको Lakho रूपये हर Month या ज्यादा की Earning दे सकते है आप इन्हें Online World में Paise कमाने की Machine भी कह सकते है ।
इन तरीको से Paise कमाने में थोड़ा Time तो लगता है पर आप अपनी Life की जरूरत की Income इन Methods से कर सकते है ।
ये 2 तरीके हमेशा से सभी Online Earner के Favorite रहे है और अभी भी सबसे Paise कमाने के Top Trending मेथड्स में से है । जिनके बारे में पूरी Details निचे है
Blogging आज सिर्फ एक Part Time Paise कमाने का Option ही नही बल्कि Full Time Career बन गया है आज की Youth Generation इसे एक Career की तरह अपना रही है ।
ऐसे कई Youngsters है जो Blogs बनाकर Lakho Rs Month निकल रहे है कुछ ऐसे भी है जो 20 Lakh तक हर Month Paise कमाते है । आप भी Blogs बनाकर Money Earn कर सकते है ।
Blogging Kya Hai
Blogging का मतलब किसी भी एक Topic जिस पर आपको Knowledge हो उस पर अपनी Website बनाना है । इसमें आप किसी भी Topic पर Website बना सकते है ।
आप Technology या Funny Jokes पर या Govt Jobs पर या फिर मेरी तरह Online Paise कमाना Topic पर या Health और Yoga जैसे Topic पर भी अपनी Website बना सकते है और फिर उसमे आप अपनी Knoweldge को या अपने Experience को Articles के जरिये अपने Users के साथ Share करते हो ।
Blogging Shuru Kaise Kare
Blogging शुरू करना तो Simple है लेकिन इसमें Success पाने के लिए आपको बहुत कुछ Learn करना परेगा और Time देना पड़ेगा। आपको 1 साल भी लग सकता है Blogs के बारे में सिखने में । लेकिन सीखोगे तभी फायदा मिलेगा ।
Blogging के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप Google पर जाकर पढ़ सकते है । और जब आप सिख जाये तभी इस Field में शुरुआत करे ।
Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Blogs बनाकर आप कई तरीको से Paise कमा सकते है जिनमे Affiliate Marketing , Google Adsense , Refer And Earn , Sponsered Adds और भी बहुत कुछ आते है । जिनके बारे में आप Blogging के साथ सिख जाओगे ।
Blogging Se Kitne Paise Kma Sakte Hai
अपने Blogs से आप कितनी Earning कर सकते है इसकी कोई Limit नही है क्योकि कई ऐसे Example है जो अपने Blogs से अच्छी Income कमा रहे है ।
अगर में कुछ Foreign Blogs की बात करु तो वो अपने ब्लॉग्स से 1 करोड़ से भी ज्यादा तक की Earnning हर साल कर रहे है और Indian blogs में भी कुछ ऐसे है जो 1 करोड़ तक कमा रहे है ।
Blogging Me Success Story
अगर में Blogs की Success के बारे में बताऊ तो ऐसे कई Blogs है जो लाखो रुपये हर Month कमा रहे है उनमे से कुछ है
- Shout Me Loud
- Labnol
- RVCJ Media
- Your Story
- Digi Jokes
ये तो काफी Famous Indian Blogs है जिनका Traffic और Earning बहुत ज्यादा है आप इनके बारे में Details से Google पर Search कर सकते है !
Blogging में आपको Success पाने के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होती है अगर आप Technology Field से नही हो तो आपको शुरुआत करने में थोड़ी Problem जरूर हो सकती है लेकिन कोशिश करोगे तो सीख जाओगे ।
मगर आप Technology Field से हो तो आपको Blogging जरूर Try करना चाहिए क्योकि इससे आप को सिखने को बहुत कुछ मिलेगा और हो सकता है की आप भी इससे लाखो Rs कमा सको ।
ये वाला 2 Method है जो पहले इतना Popular नही था लेकिन Reliance JIO के आने के बाद ज्यादा Popular हुआ है और Youngsters इसे लेकर Crazy है ये अभी का सबसे Trending Online पैसे कमाने का एक Method बना हुआ है ।
आप लोगो ने BB की Vine Youtube Channel के बारे में सुना तो होगा या फिर Amit Bhadana के Comedy Videos या UnAcademy का Study Channels or Food Channels।
ये सब India के Popular Youtube Channels में से एक है और आज इनके १ करोड़ से ज्यादा Subscriber है जिनसे ये Channel Month में कम से कम 10 Lakh की Earning या शायद ज्यादा भी करते ही होंगे ।
और ऐसे बहुत Example है जिसमे लोग अपने Youtube Channel से Paise कमा रहे है यही कारण है की अब हर रोज़ एक नया Channel Youtube पर आ रहा है ।
सबसे ज्यादा Craze Youtube पर Comedy और Funny Videos के साथ साथ Study Channel को लेकर है इनमे ज्यादा Competations है और Career बनाने की सम्भावना भी ज्यादा है ।
आप भी Easily Youtube पर अपना Channel बनाकर Videos Upload कर सकते है और Paise कमाना शुरू कर सकते है ।
इसके बारे में मेने Details से एक Post Youtube से Online Paise Kaise kamaye में बताया भी है आप उसे पढ़कर अपनी शुरुआत कर सकते है ।
अगर आप किसी एक Skill जैसे Dance , Singing , Food या Technology में अच्छे हो और आप कुछ अच्छे Videos बना सकते हो तो आपको Youtube जरूर Try करना चाहिए क्योकि इससे आपको Life Time Earning के साथ साथ Popular बनने का मौका मिलेगा ।
Blogging Or Youtube Par Mera Experience
मेने दोनों Methods Try किये है मुझे Youtube ज्यादा Easy लगा क्योकि उसमे Competation कम है और आप को ज्यादा नही सीखना होता । लेकिन Blogging में आपको बहुत कुछ सीखना होता है और मेहनत भी ज्यादा लगती है ।
दोनों पर Traffic बराबर सा है और दोनों पर Earning भी अच्छी हो जाती है वैसे मुझे Blogging में ज्यादा Interest है इसलिए में Youtube पर कम ध्यान देता हूँ और Blogging पर ज्यादा । आपको जो अच्छा लगे उस से शुरू कर सकते है ।
मेरे Dost ने इसी साल अपना एक Youtube Channel शुरू किया था Govt की Vacancy पर । अब वो अपने Channel से 10000 तक हर महीने कमा रहा है तो आप भी Easily किसी भी Topic से शुरुआत कर सकते है ।
Smart Tip
Blogging और Youtube ऐसे 2 Methods है जो आज के Time में सबसे ज्यादा Trending और Best तरीके है जिसे आप Online Paise कमाने की मशीन भी कह सकते है
क्योकि कई लोगो को इन 2 तरीको से Lakho रुपये कमाये है और अब भी कई नए लोग इस Field में कमा रहे है । ये ऐसे Methods है जिनसे आप Life Time Money Earn कर सकते है और एक Full Time Career बना सकते हो ।