EarnAbly Review Kya Hai Paise Kaise Kamye In India
Earnably.Com एक Legit Online Paise कमाने की Website है जिसका इस्तेमाल World में कई लोग कर रहे है लेकिन India में बहुत कम लोगो ने इसका नाम सुना होगा और उनमे से भी बहुत कम लोग ही इसे इस्तेमाल करते है पर ये Website दूसरे देशो में Popular है ।
Earnably पर ज्यादातर Users India से बाहर दूसरे Country के है और सबसे ज्यादा Traffic भी India से बाहर का ही है । लेकिन ये Website India में भी काम करती है और आप या कोई भी Indian Users इससे कुछ Task करके Online Paise कमा सकते हो ।
इस Website को Users का Positive Review मिला हुआ है और FeedBack भी अच्छा है इसका Payment Record बहुत शानदार और तेज है आप 24 hrs में अपना Payment ले सकते हो ।
EarnAbly Se Online Paise Kamane Ka Mera Experience
मेने Earnably के बारे में अपने एक Dost से सुना था तो सोचा क्यों ना Try किया जाये तो मेने अपना Account इस पर बनाया और काम करना Start किया । मेने कुछ Online Survey किये और कुछ Videos और Ads देखे तो मुझे इन सभी कामो के 225 Points मिले ।
जब मेने उन 225 Points [ जो 2 Dollar के बराबर है आप Website पर List देख सकते हो ] को अपने Paypal Account में Transfer किया तो सिर्फ 24 Hrs में उनका Payment Transfer हो गया ।
225 Points के बदले मुझे 2 डॉलर का Payment मिला है जिसका Proof है
ये जो 2 Dollar का Payment मिला है शायद 130 rs के लगभग है । ये मेने 2 दिनों में Earn किया है और वो भी सिर्फ 1 hr Daily काम करके । जो अगर देखा जाये तो इतना बुरा भी नही है ।
इस Payment Proof के बाद इतना तो Sure है की ये Website Scam तो नही है एक Legit Website है जो Users को Pay करती है और जिसका Payment Record भी शानदार और तेज है ।
अगर आप इस Website पर Daily 2 -4 Hrs काम करो तो आप इस Website से Daily के 1 -3 Dollar मतलब 100 से 200 rs आसानी से कमा सकते हो । जिसका मतलब है आप इससे हर महीने 2000 से 3000 तक कमा सकते हो जिसके लिए आपको मेहनत तो करनी पड़ेगी ।
लेकिन अगर आप ज्यादा Paise Earn करना चाहते हो तो ये Website आप के लिए नही है क्योकि इससे आप सिर्फ 2000-4000 तक ही Earn कर पाओगे और वो भी कोई Confirm नहीं है क्योकि ये Website India वालो के लिए नहीं है तो उनके लिए बहुत कम Task होते है और जब Task नहीं होंगे तो Earn कैसे करोगे।
इसलिये में तो आपको इस Method को किसी को भी Recomended नही करता और आपको Join भी नहीं करना चाहिए लेकिन अगर आप Student हो या फिर आपके पास Free Time है तो ही आपको इस पर Register करना चाहिये वरना अपना Time Waste नहीं करे।
इसलिये में तो आपको इस Method को किसी को भी Recomended नही करता और आपको Join भी नहीं करना चाहिए लेकिन अगर आप Student हो या फिर आपके पास Free Time है तो ही आपको इस पर Register करना चाहिये वरना अपना Time Waste नहीं करे।
चलो अब इसके बारे में थोडा और Details से जानते है ।
EarnAbly Kya hai
Earnably एक Money Website है जो अपने Users को Online Paise कमाने के कई Methods Provide करती है आप इस पर Online Survey करके , Ads Watch से , Video Watch से , Game खेल कर , Android App Download करके या फिर अपने Dosto को Invite करके और भी कई तरीको से Points कमा सकते है ।
सभी Task के Points Fix होते है जो आपको Task Complete करने पर मिल जाते है और उन Points को आप Paise में Convert करके Paypal के जरिये अपने Bank Account में भेज सकते हो ।
ये आप पर Depend करता है की आपको क्या Task पसंद है और आप कोनसा Task करके आप Points कमाना चाहते हो। Earnably का Design एकदम Simple और Uniq होने के साथ साथ User Friendly भी है जो आपको पसंद आएगा । आप इसे अपनी Pocket Money कमाने का एक Sourse बना सकते हो ।
Earnably Kaise Join Kare
में आपको Recommended नहीं करूंगा की आप इस पर Register करे लेकिन फिर भी आप Join करना चाहे तो Earnably पर जाये और Sign Up पर Click करे और अपनी Details Fill करके Register कर लेना है याद रखना आप एक Account ही बनाये ज्यादा नही क्योकि अगर आप Multiple Account बनाते है तो आपका Earnably Account Suspend हो जायेगा
Earnably Se Paise Kaise Kamye
जब आप Website पर Account बना ले तो LogIn करने पर आपको ऊपर वाला Dashboard दिखेगा । जिसमे आपको Earning करने के अलग अलग Methods मिलेंगे ।
जब आप इन पर Click करोगे तो आपको किसी में Online Survey तो किसी में Videos और Ads मिलेगा । साथ में उनहे Complete करने पर मिलने वाला Points भी लिखा होगा ।
आप किसी भी एक Task पर Click करके शुरू कर सकते है सबसे पहले वो Task Complete करे जिस पर आपको ज्यादा Points मिलते है । जब आप वो Task पुरा कर लोगे तब Points आपके Account में Add हो जायेंगे ।
फिर आप दूसरा Task शुरू करे जितने ज्यादा हो सके उतने Task Complete करे और जिससे आपको ज्यादा Points Earn मिलेंगे और ज्यादा Earning होगी ।
आप इस Website पर अपने Dosto को Invite करके भी Paise कमा सकते हो । जिसके लिए आपको Invite Section में जाना होगा और अपनी लिंक Facebook , Whatsapp पर Share करनी होगी ।
जब आपके Account में Enough Points हो जाये तो आप उन्हें अपने Paypal Account में Transfer कर सकते हो । Payment Transfer करने के लिए आपको Redeem Section में जाना होगा जहाँ आपको ऊपर वाली Photo दिखाई देगी । तो आप अपने Points के According अपना Payment ले सकते है ।
मेने Earnably से मिलने वाले Payment का Screenshot आपको दिया है जिसमे आप देख सकते हो की 225 Points की Value 2 Dollar है आप इससे 1 डॉलर भी ले सकते है और ज्यादा भी ।
आपको अपना Paypal का Account Id देनी होगी उसके बाद Payment Automatic उसमे Transfer हो जायेगा ।
EarnAbly Fake ya Real
जब भी Online Money Making website का नाम आता है तो ये Confirm करना जरूरी है की वो Scam ना हो जिससे आपका Time Waste ना हो इसलिए पहले जरूर Check कर ले और मेरे According तो Earnably एक Legit Website है जिससे मेने भी Payment लिया है और जिसका Proof ऊपर Post किया है
लेकिन इससे आप ज्यादा Paise नहीं Earn कर सकते हो क्योकि Indian Users के लिए Paise कमाने के ज्यादा Option नहीं है तो आप सिर्फ 500 से 1000 रुपये ही कमा सकते है वो भी आपकी किस्मत सही हुई तो वरना वो भी मुश्किल है। लेकिन आप कर सको तो आपको Payment जरूर मिलता है।
EarnAbly Promo Codes Kya Hai
Earnably पर हम ऊपर दिए गए Methods के आलावा एक और Method से Points Earn कर सकते है और वो है Promo Codes ।
Promo Codes एक तरह का Coupan होता है जिससे आपको Extra Points या Bonus या फिर Rewards मिलता है । आपको ये Promo Code Redeem section में Promo Codes वाले Section में Apply करना होता है और जब आप कोई Promo Apply करते हो तो आपको 5 से लेकर 50 तक Points मिल जाते है और ज्यादा भी ।
आपको कोई भी नया Promo Codes Earnably के Blog या इनके Facebook Page या फिर Twitter Account पर ही मिलता है जिसका ध्यान आपको रखना होता है जब आपको कोई Promo Codes दिखाई दे तो उसे Earnably Website में Redeem करे और Extra Bonus Points पाये जिसका मतलब ज्यादा Earning ।
Last Words
Earnably है तो शानदार Website और Users Review Positive भी है जिससे आप Online Paise कमा तो सकते है लेकिन उतने ज्यादा नही जितना Time देते है इससे अच्छा तो आप किसी और Website पर अपना Time दे तो ज्यादा Paise कमा पाओगे ।
लेकिन अगर आप Student है या House Wife हो जिसके पास Free Time हमेशा रहता हो तो आप कोशिस कर सकते हो क्योकि आप इससे कुछ तो कमा ही सकते हो
Read More :-
Read More :-
No comments: