TeleGram App Kya Hai Paise Kaise Kamaye

Telegram app kya hota hai paise kaise kma kamaye in india full hindi guide

TeleGram App Kya Hai Paise Kaise Kamaye

TeleGram App उन कुछ Top Android Apps में से एक है जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है

अगर आपने किसी Shopping Deal या Tricks की Website या फिर कोई YouTube Channel को Visit किया है तो आपने भी इस App का नाम जरूर सुना होगा ।

क्योकि अधिकतर Youtubers और Bloggers जो की Shopping Deals या Tricks को Share करते रहते है उन सबने अपना Telegram Channel बना रखा है और वो आपको अपने Channel को Join करने को जरूर बोलते है 

और जब आप उनके Channel को Join कर लेते है तो आप उनसे आसानी से Connect हो जाते है और फिर वो उस पर Deals Share करते रहते है इससे उनकी अच्छी खासी Earning भी हो जाती है

अब ये कैसे होता है और TeleGram App क्या है इस पर आप Channel बनाकर Paise कैसे कमा सकते है इन सबके बारे में हम इस Post में Detail से जानेंगे ।


TeleGram App Se Paise Kaise Kamaye 

TeleGram वैसे तो एक Messenger App है जैसे की Facebook और Whatsapp है ये काम भी उनकी तरह ही करता है और आप इसे अपने Computer में भी चला सकते है ।

लेकिन इसमें आपको दूसरी Messenger Apps से ज्यादा Features  मिलते है जिससे की इसका इस्तेमाल Message करने से ज्यादा  Paise कमाने में किया जाने लगा है

इस App के जरिये आपको सभी Notification अपने Phone में ही मिलते है इसलिए आप इसका इस्तेमाल करके सभी तरह के Latest Updates प्राप्त कर सकते है बस आपको उससे Related Channel Join करना होगा जैसे की आप इसके जरिये सभी तरह की New Bollywood Movies Download , Deals , News , Shopping Offers से आसानी से Connect हो जाते है 

आइये अब इसके बारे में Details से जानते है


TeleGram Kya Hai

TeleGram एक Messenger Android App है जो कुछ ही समय में बहुत ज्यादा Popular हो गयी है अभी इसे 4.5 की Rating मिली हुई है और अब तक इसके 100 मिलियन से भी ज्यादा Download हो चुके है ।

ये एक Cloud Storage Based App है जो की  Whatsapp की तरह ही काम करती है लेकिन इसमें आपको उससे ज्यादा Benefits मिलते है आप इस App को Whatsapp का Advanced Version भी बोल सकते है ।

इस App का इस्तेमाल अधिकतम Bloggers और Youtubers द्वारा किया जाता है लेकिन अब इसके Advanced Features के कारण सब लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है ।


TeleGram Account Kaise Banaye

आप इस App पर अपना Account Whatsapp की तरह ही आसानी से बना सकते है या फिर निचे दिए गए Steps को Follow कर सकते है.....................!!!!
  1. सबसे पहले तो Play Store में जाकर आप इस App को Download करके Install कर ले ।
  2. अब इसे Open करे और अपनी Details जैसे Country , Phone No भरकर OTP Verify करे और नाम , Photo डालकर अपना Profile बना ले जैसे की Whatsapp में करते है ।
  3. अब आपका Account तैयार है और आप इसका इस्तेमाल कर सकते है ।

ये आपका Normal Account बन गया है जिसका इस्तेमाल आप Message भेजने Chat करने के लिए कर सकते है लेकिन अगर आप Paise कमाना चाहते है तो आपको इसके लिए अपना Channel बनाना होगा ।


TeleGram Channel Kaise Bnaye

सबसे पहले तो आप ये Decide करे की आप अपना Channel किस Topic पर बनाना चाहते है फिर कुछ TeleGram Channel देखे की वो कैसे काम करते है जब आपके समझ आ जाये किस Topic पर बनाना है तो आप फिर उसके बाद नीचे दिए हुए Steps को Follow करे
  1. जब आप Telegram पर अपना Account बना लेंगे तो वहाँ आपको Create New Channel का Option दिखेगा ।
  2. उस पर Click करे और अपना Channel का नाम , Description भरकर Channel बना ले ।
  3. उसके बाद आप उसमे अपने Dosto और Relatives को Add करना शुरू कर दे 
  4. आपका Channel तैयार है और अब आप इससे Paise कमा सकते है

याद रहे की आप किसी भी Topic पर अपना Channel बना सकते है लेकिन उससे Related आपको News भी Share करनी होगी ।

जैसे अगर आप Bollywood Movie पर बनाते है तो आपको नई Movies की Download लिंक अपने Channel पर Share करनी होगी या आप अगर अपना News Channel बनाते है तो आपको News Share करनी होगी ।


TeleGram Channel Se Paise Kaise Kamaye

किसी भी Social Media Account से Paise कमाने का एक ही तरीका है की आपके पास ज्यादा से ज्यादा Users या Subscribers होने चाहिए क्योकि जितने ज्यादा Users होंगे आप उतनी ज्यादा ही Income कर पाएंगे 

ऐसे ही TeleGram Channel से भी आप ज्यादा Users होने पर ही ज्यादा Earning कर सकते है लेकिन फिर भी आप अपने कुछ Dosto और Relatives को अपने Channel पर Add करके शुरुआत कर सकते है

अपने Channel से Paise कमाने के लिए निचे दिए गए तरीको का इस्तेमाल कर सकते है ...........!!!!!!

⇒   जब आप अपने Channel पर किसी तरह की कोई भी Information Share करते है तो आप Link Shortner से उनकी  Links को Short करके Share करे जिससे की हर Click पर आपको Paise भी मिलेंगे 

⇒   आप कई तरह के ऐसे Channel बनाकर और उनमे ज्यादा Users को Add करके फिर उन Channel को बेच भी सकते है इससे भी आपकी अच्छी Income हो जायेगी ।

⇒  आप अपने Channel पर किसी दूसरे  के Blog और YouTube Videos को Share कर सकते है और इसके लिए आप उनसे कुछ Paise भी ले सकते है

  आप Online Paise Kaise Kamaye नाम का एक Channel बनाकर उस पर ऐसे Link Share कर सकते है जिनसे Paise कमाये जाते है जैसे आप PaisaBlog के Link उस पर Share कर सकते है क्योकि ऐसे Channel ज्यादा Popular होते है जिससे आप जल्दी Paise कमा सकते है

  आप Affiliate Marketing के जरिये भी इससे Paise कमा सकते है और Amazon या Flipkart जैसी Websites के Products बेच सकते है या फिर इनके Deals शेयर कर सकते है 

आप नई नई Apps और Offers की Details Share करके और फिर अपने Dosto को Invite करके Refer And Earn के जरिये भी Paise कमा सकते है ।

आप किसी के लिए Paid Promotion भी कर सकते है या किसी के Freelancing करके Marketing भी कर सकते है जिससे भी आपकी Earning होती है

और इसके आलावा आप TeleGram Channel से पैसे कैसे कमाए वाली Post से इन तरीको के बारे में Detail में जान सकते है इन सब के बाद भी अगर आपके पास ऐसा कोई Content या कोई Idea नही है जिसे आप Share कर सके लेकिन फिर भी आप अपना Channel बनाना चाहते है और इससे Paise कमाना चाहते है 

तो आप इस Website के Link Short करके उन्हें अपने Channel पर Share कर सकते है या फिर आप मुझे Message कर सकते है शायद में आपकी कुछ मदद कर सकूँ ।


TeleGram Channel Case Study

इस के जरिये कैसे Earning की जा सकती है इसका एक Example बताता हूँ की एक दोस्त ने अपना एक Telegram Channel बनाया और उस पर Latest Govt jobs की Detail Share करने लगा । अब ऐसे Channel ज्यादा जल्दी  Popular हो जाते है

तो कुछ Subscriber बढ़ने पर उसने इससे Related ही एक YouTube Channel बनाया और उसके Videos अपने Channel पर Promote करने लगा इससे उसके Subscriber भी बढ़े और उसके Views भी । 

इससे उसको  Double फायदा हुआ।  अब इससे उसकी ज्यादा तो नहीं लेकिन फिर भी Pocket Money जितना तो Earning हो जाती है आप भी ऐसा ही कुछ कर सकते है


Last Words

Telegram App घर बैठे Paise कमाने का एक अच्छा तरीका हो सकता है और एक बार यदि आपका Channel Popular हो गया तो आप अपनी Pocket Money जितना तो आसानी से कमा लेंगे ।


Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.