आज सभी Online Paise कमाना तो चाहते है पर समझ में नही आता की शुरुआत कैसे करे क्योकि Online Paise Kamane के बहुत से तरीके है जिनमे से कुछ ही सही है लेकिन ज्यादातर Fraud और Time Wasting भी है
इसलिये Online Paise कमाने की शुरुआत करने से पहले ये जरुरी है की आप एक सही और Trusted तरीके का ही इस्तेमाल करे जिससे की आप की भी इससे Earning होने की कोई उम्मीद हो
ऐसा ही एक तरीका है Online Survey करना जो ना की बहुत आसान है बल्कि इसमें आपको ज्यादा समय देने की जरूरत भी नही होती है और इसे Part Time में भी किया जा सकता है
इसकी एक खास बात ये भी है की इसमें आपको कुछ Invest नही करना होता है और आप इस काम को अपने घर से बैठे बैठे भी कर सकते हो इससे ज्यादा नही तो 1000 से 3000 रुपये तक हर महीने कमाया जा सकता है
और मेरे ख्याल से एक Student के लिए इतना बहुत होता है आप इन सर्वे को करके ज्यादा पैसे भी कमा सकते है पर उसके लिए कुछ खास Tricks का इस्तेमाल करना जरूरी होता है ऐसे सभी Tricks के बारे में हम इस Post में बात करेंगे
इसके अलावा ये Survey होते क्या है इन्हें कैसे किया जाता है इनसे Paise कैसे कमाते है आप कितने पैसे कमा सकते है इन सबके बारे में भी हम इस Post में बात करेंगे
Part Time Survey Karke Paise Kamaye India
आप में से कुछ लोगों ने Online Survey का नाम जरुर सुना होगा और हो सकता है की आप में से कुछ ने Try भी किया हो क्योकि जो लोग अभी Online Paise कमा रहे है उनमे से ज्यादातर लोगो ने इसकी शुरुआत भी Online Survey कर के ही की है
फिर उसके बाद में कोई दूसरा Method Follow किया है और मेने भी अपनी शुरुआत Online Survey करके ही की थी और उस Time में लगभग 30 से 60 मिनट हर रोज़ इन सर्वे को देता था जिससे की मुझे महीने में 1000 रुपये से 2000 रुपये तक की कमाई आराम से हो जाती थी
जो की उस समय मेरे लिए बहुत थी और इसी से मेरा Interest भी Online पैसे कमाने की तरफ हुआ था पर अब में ज्यादा सर्वे नही कर पाता हूँ क्योकि मुझे PaisaBlog पर भी काम करना होता है और आपके लिए नये नये तरीके Search करने होते है
जिससे मुझे ज्यादा समय नही मिल पाता है पर अभी भी ये मेरा सबसे Favorite तरीका है इसके आलावा और भी ऐसे कई तरिके है जिनका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते है उन्हें में आपके साथ Share करता रहूंगा
पर अगर आप Online Paise कमाने की शुरुआत ही कर रहे है या फिर आपके पास ज्यादा समय नही है तो उसके लिए में आपको यही Advise दूंगा की आप Online Survey से ही शुरू करे
Online Survey Kya Hai
Online Survey एक ऐसा Platform होता है जहाँ पर कई तरह की Company आप से किसी Product या उनकी किसी Service को लेकर आपके Review पूछती है मतलब उनके बारे में आपकी राय ली जाती है जिससे की वो उन्हें ज्यादा सही बना सके ।
इन सभी सर्वे में या तो Daily Life से Related Question होते है या फिर किसी Product या Service के बारे में आपके सुझाव पूछे जाते है
जैसे की आप कोनसी Website से Shopping करते है या कोनसी App का इस्तेमाल Payment करने में करते है Bank Account कोनसा है या फिर आपको Mobile कोनसा पसंद है , Android App कोनसी सही है
बस ऐसे ही कुछ सवाल होते है जिनका जवाब आपको देना होता है इन्ही सवालो को Marketing Company कुछ Websites के जरिये पूछती है जिन्हें हम Online Survey कहते है और इसी से ये हमे Payment करती है
Shuruat Kaise Kare
अगर आप India मै Online Survey से Paise कमाना चाहते हो तो आपको Genuine Survey Websites के बारे में पता होना जरुरी है क्योकि यहाँ ऐसी बहुत सी Websites है जो Fake है और आपको Pay नही करती है जिनमे सिर्फ आपका Time Waste ही होगा पर कोई कमाई नहीं होगी ।
पर जो Website में आपको बताऊंगा वो सब सच में Pay करती है और India मे रहने वालो के लिये Best भी है ऐसा इसलिए है क्योकि वो सब मेने खुद ने Try की हुई है और उनसे Payment भी लिया है पर इनके आलावा ऐसी कई Websites भी थी जो Fake थी और मुझे उनसे कोई Payment नहीं मिला ।
पर में आपको सिर्फ वो ही Websites बताऊंगा जिनसे आप सच में कोई कमाई कर सके और Extra Paise कमा सके ऐसे Websites के बारे में हम आगे इस Post में जानेगे।
पर में आपको सिर्फ वो ही Websites बताऊंगा जिनसे आप सच में कोई कमाई कर सके और Extra Paise कमा सके ऐसे Websites के बारे में हम आगे इस Post में जानेगे।
Paise Kaise Kamate Hai
सबसे पहले तो आपको कुछ Best Survey Websites पर Register करना होगा और उन पर अपना एक Profile बनाना होगा फिर उस Profile में सभी पूछे गये Questions का Answer देकर उसे Complete करना होगा
जब आपका Profile Complete हो जाये तो आप Log Out कर सकते है इसके बाद जब भी कोइ नया Survey उस Website पर आयेगा तो वो आपको आपके E Mail id पर मिल जायेगा
फिर आप अपने Email से ही उस सर्वे पर Click करके उसे Fill कर सकते है और जब आप Survey Complete कर लेते हो तो उसका Payment या Points आपके Account में Add कर दिया जाता है
और जब आप Min Points कर लोगे तब आप उन Points अपने Bank Account में Transfer कर सकते हो या उनसे कोई Shopping Voucher खरीद सकते हो
Survey Se Aap Kitna Kma Sakte hai
याद रखे की Online Survey करके आप कभी भी ज्यादा Earning नही कर सकते हो ये सिर्फ Part Time Paise कमाने का ही Best तरीका है क्योकि किसी भी एक Website पर सिर्फ कुछ ही सर्वे आते है जिनसे की आप महीने में 400 या 500 से ज्यादा कभी नही कमा सकते ।
पर अगर आप ज्यादा कमाना चाहते हो तो आप एक से ज्यादा Website पर Register कर सकते हो इससे आपको ज्यादा Survey मिलेंगे जिन्हें पूरा करने पर Paise भी ज्यादा कमा पाओगे
इसलिये ये ध्यान रखो की अगर आप ज्यादा Earning करना चाहते हो तो कम से कम 4 से 5 Websites तो आपको जरुर Join करनी ही चाहिए जिससे की आप 1000 -1500 तक कमा सको।
आप इससे ज्यादा Website पर भी Sign Up कर सकते है पर जिन भी Website पर आप Join करो वो Genuine ही होनि चाहिए Fake नही हो वरना आपकी मेहनत बेकार हो जायगी ।
Online Survey Best Websites
Online Survey वाली Website की List वैसे तो बहुत लंबी है पर जिन पर मेने खुद ने Register किया हुआ है और उनसे सच में Payment भी लिया है ऐसी सिर्फ कुछ ही Websites है और उनमे से भी जो मुझे सबसे ज्यादा सही लगती है वो ये है
ये सिर्फ कुछ सर्वे Websites है जो मेरी Favorite है पर इनके आलावा और भी ऐसी बहुत है जिनसे आप Paise कमा सकते है उन सबके बारे में आप OnlineSurvey वाले Section में देख सकते है
Online Survey Karna Kyo Shi hai
में हमेशा सभी को Extra पैसे कमाने के लिए Online Survey करने की ही सलाह देता जरुर देता हूँ क्योकि इसमें आपको कुछ Invest नही करना होता है और इसे आप कभी भी और कही से भी Complete कर सकते है
इन्हे आप अपने Free Time में कर सकते है या फिर कही आते - जाते समय भी या फिर आप कोई काम करते समय भी इन्हें कर सकते है इन्हे आप अपने Mobile से भी कर सकते है या फिर Computer से भी ।
ये Students और House Wife के लिए एक सबसे Best Home Based Job है इससे ज्यादा आसान और Best तरीका शायद ही कोई हो तो इसे आपको जरुर Try करना चाहिए
My Review
Online Survey पैसे कमाने का वो Simple तरीका है जिससे आप Part Time Income कर सकते हो पर इससे आप ज्यादा Paise कमाने की उम्मीद नही रख सकते और यदि आप Online Paise कमाने में शुरुआत कर रहे हो तो इससे अच्छा रास्ता कोई भी नही है
Online Survey की सबसे अच्छी बात ये है की इससे आप Without किसी Investment के Paise कमा सकते हो जिसके लिए आपको Daily 1 hr या और भी कम समय ही देना होता है इसलिए में तो Recommend करूँगा की आपको Online Survey जरूर करना चाहिये ।
Read More :-