Best Online Jobs Ideas For Students In India Hindi

Students Ke Liye Best And Easy Part Time Online Jobs Ideas In India , Kam Kare Paise Kamaye

Best Online Jobs Ideas For Students In India Hindi

जब हम Student होते है और पढ़ाई कर रहे होते है तो उस समय हमको अपने Friends के साथ घूमने फिरने , Movies देखने , Party करने और Shopping   जाने का बहुत शौक होता है जिसके लिए फिर हमे Money की जरूरत तो पड़ती ही है

ये समय होता भी ऐसा है की जितने Paise हमारे पास होते है वो हम खर्च कर देते है या यूँ कहु की वो भी कम पड़ जाते है ऐसे में हमको जो Pocket Money मिलती है वो कम ही होती है क्योकि खर्चे ज्यादा होते है

ऐसे में आप Part Time में कुछ Online Jobs करके Extra Paise कमा सकते है और अपने खर्चो की पूर्ति कर सकते है इसके लिए आपको ज्यादा नही रोज़ के बस 2 से 3 Hours ही देने होते है

और अब तो आपको Job के लिए कही जाने की भी जरूरत नही है क्योकि आप अपने घर से ही Work From Home Jobs कर सकते है जो की बहुत आसान भी होती है

आज की इस Post में हम ऐसे ही कुछ Online Jobs के बारे में बात करेंगे जो की Student के लिए बढ़िया है और जिसे आप अपने Free Time में कर सके और कुछ Extra Income कमा सके ।


Students Ke Liye Best Online Jobs Ideas

ऐसे तो कई तरीके है जिनसे आप Online कमाई कर सकते है पर किसी तरीके में समय ज्यादा लगता है तो किसी तरीके में आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है

लेकिन कुछ ऐसे तरीके भी है जिन्हें आप Part Time Jobs की तरह कभी भी और कही से भी कर सकते है वो भी कम समय और कम मेहनत में ।

ऐसे ही कुछ तरीके मेने Student Part Time Paise कैसे कमाए में बताये भी है आज भी हम कुछ और ऐसे ही Best तरीको के बारे में बात करेंगे जिन्हें बहुत ही आसानी से और कभी भी किया जा सकता है


Online Survey

सबसे पहले में आपको ये Suggest करूँगा की आप Online Survey जरूर करे क्योकि इसमें आप रोज़ का 1 Hours से भी कम समय देकर महीने में लगभग 1000 से 5000 रूपये तक आराम से कमा लोगे ।

हालांकि उसके लिए आपको 5 से 10 Websites पर Register करना पड़ेगा और कुछ आसान सवालो के जवाब देने होंगे जो की आपकी Daily Life से Related ही होंगे पर इसमें ज्यादा मेहनत नही है

मेने भी सर्वे करके ही Earning करना शुरू किया था जिससे की मेरे Extra खर्चे जैसे Recharge , Movie या Party आदि का काम हो जाता था तो आप भी इससे शुरुआत तो कर ही सकते है ।

इसके बारे में मेने Online Survey क्या है और India Best Survey Website पर बताया है आप वहाँ से पढ़ सकते है और  Payment Proof भी देख सकते है 


Tutor या Teaching

Teaching या पढ़ाई का Job हमेशा से एक ऐसा काम रहा है जो बहुत Popular रहा है मतलब इसमें आपको काम मिलना ही मिलना है कभी भी  आपको काम की कमी नही होगी ।

कोरोना के बाद तो Teachers की Demand भी बहुत ज्यादा बढ़ गयी है क्योकि अभी Schools बन्द है तो Tutions बहुत जरूरी हो गए है और एक Student के लिए तो ये और भी बढ़िया Job है

आप Online , Offline या फिर Home ट्यूशन कैसे भी पढ़ा सकते है बस आपको पढ़ाना आना चाहिए फिर देखिये आप इससे कितनी ज्यादा कमाई करते है ।

तो अगर आप को भी पढ़ाने का शौक है और किसी Subject में आपकी अच्छी Knowledge है तो आप इसे आराम से कर सकते है इससे आपको Class के अनुसार महीने के 5000 या ज्यादा भी मिल जाते है

आप चाहे तो पहले किसी छोटी Class से शुरआत कर सकते है और अपने आस पास के बच्चों को Free में या कम पैसो में पढ़ा सकते है फिर बाद में ज्यादा Charge कर सकते है 

कुछ Famous Online Teaching Websites है :-

Byju

Vedantu

Youtube

UnAcademy

और कोई Local School , Coaching Class


Money ANdroid Apps

अब आप अपने Mobile के जरिये भी कुछ Androids Apps की मदद से Earning कर सकते है जिसके बारे में आपने जरूर सुना होगा और हो सकता है की आपने इससे Paise भी कमाए हो ।

ऐसी किसी भी App पर आप Short Videos बनाकर , Game खेलकर , Quiz के Answer देकर , Videos देखकर ,  दोस्तों को Refer करके या SignUp करके जैसे कई तरीको से पैसे कमा सकते है ।

और ऐसी कई Apps है जिनसे आज Students कमाई कर भी रहे है जिनमे Dream 11 , MPL, RozDhan , Paytm First Game , Ludo , Tik Tok , TeleGram , Meesho आदि है ।


Sell Online

आप Online सामान बेचकर भी आराम से कुछ पैसे कमा सकते है पर उसके लिए आप के पास कोई ऐसी वस्तु हो जिसकी Demand हो और आप उसे सस्ते में दे सके ।

इसके लिए आप अपने आस पास जो मिलता हो उसे बेच सकते है जैसे देल्ही में Electronic Item और कपडे , गुजरात में साड़ीया , उत्तर प्रदेश में जूते-चप्पल बहुत सस्ते मिलते है इसके आलावा और भी ऐसे कई सामान होंगे जो आपके आस पास Famous हो और सस्ते में मिल जाये 

इसके आलावा आप कोई भी पुराना सामान जैसे Books , नोट्स भी Olx पर बेच सकते है या फिर Zomato पर भी कोई Food Item बनाकर भी बेचा जा सकता है या फिर किसी से सस्ते में कोई सामान खरीदकर उसे ज्यादा कीमत पर बेचा जा सकता है ।

हालांकि ये काम थोडा मुश्किल जरूर है पर अगर आपने कोई बढ़िया Product Select कर लिया और शुरुआत कर दी तो फिर आपको कोई Problem नही होगी और ये काम बहुत आसान भी लगेगा ।


Offer Service

आप अपने Free समय में ऐसी कोई Service भी Offer कर सकते है जो Online होती है जैसे की आप Uber या Ola पर Bike Driver , Cab Driver , Amazon Flex , Show Around पर Local Guide और Food Delivery Service , Insurance Agent जैसे काम कर सकते है 

ये कम बहुत आसान भी है और इन्हें Part Time में किया जा सकता है हलाकि इसके लिए आपको उनकी Website पर Register करना परेगा पर उसमे ज्यादा समय नही लगेगा ।

इसके आलावा आप Online सलाह भी दे सकते है जिसे Consult करना भी कहते है पर इसके लिए आपकी उस Field में अच्छी Knowledge होनी चाहिए 

जैसे आप Insurance , Share Market , Tax Return या फिर Law या Technology से Related कोई सलाह दे सकते है इसके लिए आप Charge कर सकते है 


Freelancing

अगर आप किसी Skill में बहुत अच्छे है तो आप Freelancing भी कर सकते है जिसमे आपको काम भी Online मिलेगा और Payment भी Online ही आपके Bank में Transfer हो जायेगा ।

पर इसके लिए आपके पास कोई ऐसी Skill हो जिसकी Demand हो जैसे की Web Design , Logo Design , Graphics , Writing , Programming , Translating या और भी ऐसी कोई Technical Skill । 

इनके आलावा और भी ऐसे कई काम और Jobs आपको मिल जायेंगे जिन्हें आराम से Freelance की तरह किया जा सकता है जैसे की English से Hindi में लिखना , किसी Social Media Account पर Share करना आप ऐसे सभी Jobs किसी भी Freelancing Websites पर देख सकते है ।


Data Entry 

ये भी Students के लिए एक बढ़िया काम है जो Freelancing के अंदर ही आता है पर आप इसे अलग भी ले सकते है मतलब की आप किसी Coaching या Teacher के लिए Notes बना सकते है

या फिर उनके लिए Exam Papers बनाना , कोई List तैयार करना , Copy Check करना जैसे ऐसे कई काम है जो आप आराम से कर सकते है और ये आपको मिल भी जाते है 

जैसे मेरा एक Friend किसी Coaching के लिए Test Paper तैयार करता था इससे उसकी तयारी भी हो जाती थी और साथ में उसको Paise भी मिल जाते थे ।


Internship

आप किसी Company में Internship भी कर सकते है ये भी एक तरह से Part Time Job की तरह ही होती है जिसमे आपको काम सिखाया भी जाता है और उसके लिए आपको Payment भी मिलता है 

Internship के लिए आप Internshala पर देख सकते है या फिर अपने आस पास किसी भी Company में सीधे Resume भी भेज सकते है हालांकि इससे आपको ज्यादा Earning तो नही होगी पर आपको Experience मिलेगा जो की आपके आगे जरूर काम आएगा ।


Social Media Influencer

आप किसी Social Media Account से भी पैसे कमा सकते है और ये काम भी Extra Time में किया जा सकता है और इसकी Demand भी बहुत है तो आप इसमें Career भी बना सकते है

जैसे YouTube आपने देखा ही होगा कितने युवा आज इसके जरिये ना सिर्फ लाखो रुपये कमा रहे है बल्कि साथ में Famous भी हो गए है और तो और कईयो ने तो इसे Career ही बना लिया है ।

इसके आलावा FaceBook , InstaGram और Twitter से भी Paise कमाने वालो की संख्या बहुत ज्यादा है इससे Popular Page , Groups और Followers बनाकर आराम से पैसे कमाए जा सकते है

इनके आलावा Whatsapp ,TeleGram जैसी Chatting Apps से भी Paise कमाये  सकते है और कई लोग कमा भी रहे है इसके आलावा कई तरह के Products तो Whatsapp Group के जरिये बेचे और ख़रीदे जा रहे है 

तो अगर आप भी Social Media पर ज्यादा समय देते है तो आप को भी इससे Paise कमाने के बारे में जरूर सोचना चाहिए इससे ज्यादा नही तो कुछ तो Income होगी ही ।


Writing 

अगर आपको लिखने का शौक है या फिर किसी Field की बहुत अच्छी जानकारी है तो आप Writer भी बन सकते है ये अभी बहुत Demanding Job भी है और इसमें Career भी बहुत अच्छा है 

आप चाहो तो अपना खुद का Blogs लिख सकते है या फिर किसी दूसरे Blog के लिए लिख सकते है आप कोई Ebook लिख सकते है या फिर किसी अख़बार , Magazine के लिए भी लिख सकते है ।

और आप अगर Search करोगे तो आपको ऐसी कई Jobs आपको मिल जायेगी जो की Writing से Related है जैसे English से Hindi या Hindi से English में लिखना , Grammar Mistake देखना , किसी दूसरी भाषा में Translate करना आदि ।

इनकी Demand कई Coaching में भी है और कई अखबारों में भी , कई Blogs पर भी है और Youtube Videos में भी आप जैसे चाहे वैसे काम कर सकते है 


ये जो तरीके मेने यहाँ ऊपर Share किये है वो Online Jobs में बहुत आसान तरीके में से है जिसे कोई भी Student आराम से कर सकता है क्योकि इनमे ना तो आपको कोई Invest करना होता है और ना ही ज्यादा समय लगता है 

इनके आलावा भी और कई ऐसे Jobs या काम है जो की एक Students कर सकता है पर उनमे से कुछ थोड़े मुश्किल है जिनमे Invest करना होता है और समय भी ज्यादा लगता है 

तो मेरी सलाह तो ये है की अगर आप शुरुआत कर रहे है या Part Time काम करना चाहते है तो आप ऊपर वाले तरीको का ही इस्तेमाल करे और जब आप इनसे कुछ Paise कमाने लग जाये तो आप बाकि दुसरो तरीको पर भी  ध्यान दे सकते है 


Last Words

Students को पढ़ाई के दौरान ही कोई Job या काम भी जरूर करना चाहिए क्योकि इससे ना सिर्फ आपको Extra Pocket Money मिलती है बल्कि आपको एक Experience  भी मिलता है

जो की आपकी Life में सही Career Decision लेने में मदद भी करता है जिससे आपका Network भी बनता है और आपको बहुत कुछ सिखने को भी मिल जाता है ।

कोई सुझाव और सलाह हो तो Comment करे और Post को शेयर जरूर करे ।

Read More:-

  1. 5 Aasan Trike Online Paise Kaise Kamaye India
  2. Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye [ 10 Ideas ]
  3. Domain Name Kya Hai Sell Karke Paise Kaise Kamaye

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.